फ़ॉलोअर

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

पुस्तक को प्रकाशित करने से पूर्व सावधानियां



हर लेखक का सपना होता है कि उसकी पुस्तक पेपरबैक में प्रकाशित हो । पर अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं तो आपको कुछ बातें जानना अति आवश्यक हैं ।

किसी भी पुस्तक को प्रकाशित करने से पूर्व निम्न सावधानियों को रखनी ही चाहिए:-


01:- रचना मौलिक रखें 



कभी कोई भी रचना कॉपी करके या ओपन सोर्स रचना न छपवाएं ऐसा करने पर आपपर कॉपीराइट केस लग सकता है और नाम खराब होता है । और आपका लेखन का प्रोफेशन शुरू होने के साथ ही साथ खत्म हो जाएगा । अतः कम लिखें पर अपना लिखें।


02:- भाषा शैली का विशेष ध्यान दें 


आप एक लेखक बनने जा रहे तो आपकी भाषा लोगो को प्रभावित करने वाली होनी चाहिए ।भाषा हमेशा ऐसी होनी चाहिए जो पाठक के मन मे दृश्य स्थापित कर दे और उसको वास्तविकता का एहसास करा दें।


03:- प्रूफरीडिंग का विशेष ध्यान दें 








कोई भी कितना भी परिपक्व हो जाये कहीं न कहीं मात्राओं की गलती हो ही जाती है और वो खुद के पढ़ने पर पकड़ में भी नही आती अतः किसी अच्छे एडिटर द्वारा अपनी रचना की प्रूफ रीडिंग अवश्य करवाएं ताकि किताब छपने के बाद गलती न निकले।


04:- लेखन शैली बुक फॉर्मेट में हो 


आज कल कई ऐसे प्लेटफॉर्म आ गए हैं जिनमे बस जाकर आर्टिकल लोग लिख देते हैं जो कि सही तरीका नही है ।।हमेशा अपने लेख को बुक फॉर्मेट में रखें , वैसे आज कल कई ऑनलाइन जैसे shabd.in, प्रतिलिपि प्लेटफार्म आ गए हैं जो ईबुक प्रकाशन ही बुक फॉर्मेट में करते है।


05:- एग्रीमेंट की बातचीत लिखित समझौते के तहत करें 







यह सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है अगर आप पहली बार पुस्तक प्रकाशित करवा रहे हैं तो। आप किसी भी प्रकाशक से बुक छपवाएं उसपर कॉपीराइट, पब्लिशिंग राइट दोनो की बात लिखित में करें। और अग्रीमेंट पढ़ने के बाद ही हस्ताक्षर करें । कोई भी हिडन शर्त हो तो उसे पहले समझें फिर निर्णय लें।

06:- सबसे ज्यादा मुनाफे वाले प्रकाशक के साथ जाएं

हमेशा जो प्रकाशक आपको प्रतिसेल सबसे ज्यादा मुनाफा दे उसके साथ जाएं ,वर्तमान समय मे shabd.in ,किंडल कुछ प्रमुख प्लेटफार्म हैं। shabd.in आपको प्रति सेल पर ईबुक की कीमत का 80% मुनाफा देता है। जो कि आपके लेखन को कमाई का ज़रिया भी बना देता है।


07:- आईएसबीएन अवश्य लें 

जैसे आपकी पहचान आधार कार्ड या वोटर आईडी से होती है उसी तरह आपकी पुस्तक की पहचान आईएसबीएन से होती है। बिना आईएसबीएन आपकी किताब समुद्र में खोई बून्द की तरह होती है।

आईएसबीएन आपकी किताब की विश्व स्तरीय पहचान होती है अतः उसको अवश्य लें ।



अतः किताब छपवाने के पहले ये सावधानियां आपको एक सफल लेखक बना देंगी|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...