फ़ॉलोअर

गुरुवार, 31 मार्च 2022

ई बुक बेचते समय ध्यान रखने योग्य कुछ बाते

दोस्तों 21वीं सदी में डिजिटल युग के आने से पेपरबैक किताबों से कहीं आगे ईबुक निकल गयी है और लोग इसमे अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।

आप खुद से पैसे तय कर करते हैं और बिक्री के बाद अच्छा रॉयल्टी प्राप्त करते हैं पर कुछ ऐसे ईबुक बेचते समय कुछ ऐसे बिंदु हैं जिनपर आपको हमेशा ध्यान देना चहिये।


इस लेख में हम ऐसे ही बिंदुओं पर चर्चा करेंगे अंत तक अवश्य पढ़ें आइये जानते हैं :-

01- ईबुक के प्राइस को लेकर





दोस्तों ईबुक का प्राइस मीटर आपके हाथ मे होता है अतः ईबुक लिखने के तुरन्त प्राइस को थोड़ा कम रखें जैसे जैसे आपकी बुक प्रसिद्ध होने लगे दाम बढा सकते हैं 40-100 रुपये एक आदर्श मूल्य माना गया है जो न कि बहुत ही ज्यादा है और न ही बहुत कम हर वर्ग के पाठक इस मूल्य का वहन कर लेते हैं।

02:- हर बिक्री के बाद अपनी रॉयल्टी देखते रहें

दोस्तों डिजिटल ट्रांसफर में आपकी कैश पेमेंट नही होती आपके बैंक अकॉउंट या प्लेटफार्म के वालेट में ही पैसा आता है अतः जब भी कोई सेल हो तुरन्त चेक करें पैसा आया या नही। आया तो कितना आया। कई बार तकनीकी कारणों से अमाउंट नही आ पाता और आप बाद में भूल जाते हैं ।


03:- अच्छी रॉयल्टी वाले प्लेटफार्म में ही लिस्ट करें





दोस्तों भारत मे सबसे ज्यादा रॉयल्टी देने वाले प्लेटफार्म में shabd.in(80%) और अमेज़न किंडल (70%) प्रमुख है shabd.in पर तो आप डायरेक्ट प्लेटफार्म पर लिख सकते हैं और एक पेड ईबुक बना लेते हैं वहीं किंडल पर आपको पीडीएफ फ़ाइल लिस्ट करनी होती है। कुछ अन्य प्लेटफार्म भी पेड ईबुक को स्वीकार करते हैं पर रॉयल्टी के मामले में ये काफी पीछे हैं।

04:- अपनी किताब की स्पैमिंग से बचें

दोस्तों आजकल सोशल मीडिया में लोग अच्छी किताबों को कॉपी करके फ्री में उपलब्ध करा देते हैं जिससे आपकी किताब खरीद कर कोई नही पढ़ेगा अतः किताब को पेड शुरू से रखें और कभी भी फ्री ईबुक प्लेटफार्म में न लिखें चाहे वो कितने भी पाठक क्यों न दे दें । कई स्पैमर आपकी किताब की स्टोरी को नार्मल सोशल मीडिया में डाल देते हैं और बाद में

05:- अपनी ईबुक की ब्रांड वैल्यू बनाएं




एक बार नाम हो जाने के बाद लोग आपकी किताब को आपकी किताब के शीर्षक से नही आपके नाम से ही खरीदने लगते हैं । इसका सबसे बढ़िया ज़रिया आप राइटिंग प्लेटफार्म पर पेड ईबुक लिखें।

06:- ईबुक का दमदार प्रमोशन करें 

यूँ तो कुछ पेड ईबुक के राइटिंग प्लेटफार्म जैसे shabd.in के आपको प्रमोशन की विशेष जरूरत नही पड़ती पर आपका किया प्रमोशन आपकी किताब की बिक्री को बूस्ट करता है। अपनी फ्रेंड्स और फैमिली में बोलें सोशल मीडिया में प्रमोट करे।

ये कुछ अतिमहत्वपूर्ण बिंदु थे जिनपर ईबुक बेचते समय ध्यान देना अतिआवश्यक होता है।

बुधवार, 30 मार्च 2022

ऑनलाइन बुक स्टोर बनाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें

रेलवे स्टेशन पर बुक स्टॉल पर भीड़ आप सबने 10 साल पहले के समय पर अवश्य देखी होगी पर जैसे जौसे समय बदला चीजें डिजिटल हो गयी और बुक स्टाल फिजिकल से ऑनलाइन हो गए।

ऑनलाइन किताबें (किसी के लिए भी पेपर में, ईबुक और ऑडियोबुक) बेचना बेहद फायदेमंद और पूर्ण-व्यवसाय हो सकता है। इसके लिए आपको सही और सटीक जानकारी होनी अतिआवश्यक है|


यदि आप ऑनलाइन बुक मार्केट में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपका सटीक मार्गदर्शन करेगा।

01 किसी ईकॉमर्स बुक प्लेटफार्म पर अकॉउंट बनाएं




आपको एक बड़ा प्लेटफार्म खोजना होगा जहां आप अपनी सभी किताबें लिस्ट कर सकें । Amazoneकिंडल Shabd.in इनमे से एक अग्रणी प्लेटफार्म है दोनों आपको पेड ईबुक डालने के साथ पेपरबैक वर्जन को बेचने की भी सुविधा देते हैं। ईबुक पर shabd.in आपको 80% तो किंडल आपको 70% रॉयल्टी प्रतिबुक देता है। जरूरी नही आप किसी एक को चुनें आप दोनों में अपनी किताबों को बिक्री के लिए लिस्ट कर सकते हैं।

02:- खुद का e स्टोर बनाकर 

वेबसाइट बनाना आज के समय मे आम बात हो चुकी है।आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं पर इसके लिए संभावित ग्राहकों को यथासंभव लंबे समय तक आपकी साइट पर रखना होगा। यह बड़े पैमाने पर वास्तव में किताबे खरीदने की संभावना को बढ़ाता है। अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग या पेड प्रमोशन का सहारा ले सकते हैं।

03:- सोशल मीडिया स्टोर बनाकर 




यदि आप ऊपर के दोनों विकल्प नही चुनना चाहते तो आप अपने सोशल मीडिया का उपयोग करें वहां पर एक आकर्षक पेज/ग्रुप बनाएं उसमे टारगेट लोगों को जोड़ें बिक्री कुछ समय बाद होने लगेगी। पहले आपको थोड़े दिन फॉलोवर पर काम करना होगा उसके बाद आप अपनी पेड़ बुक्स को जोड़ सकते हैं वही से लोग खरीद सकें ।

04:- पेमेंट प्रकिया सेफ और आसान हो

ग्राहक को यदि पेमेंट करने में समस्या आएगी तो वह काफी निराश होगा यह आपके स्टोर को प्रभावित करता है अतः सबसे अधिक, यह महत्वपूर्ण है कि आपका ऑनलाइन स्टोर सुरक्षित रूप से भुगतान की प्रक्रिया कर सकता है। लोगो को यह विश्वास दिलाना अतिआवश्यक की आपके यहाँ पेमेंट हर विधि से किया जा सकता है और इसमे उनकी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नही बाहर होगी।

इन बिदुओं पर अगर आप ध्यान देते हैं तो आप अपने बुक स्टोर से किताबें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मंगलवार, 29 मार्च 2022

एक मनोरंजक थ्रिलर लिखने के 6 बेहतरीन टिप्स

दोस्तों थ्रिलर लेखन की ऐसी विधा है जो पाठकों को अंत तक आपकी कहानी से जोड़कर रखती हैं। ऐसे में आप अपनी लेखनी से एक अच्छा थ्रिलर लिखकर बेहतरीन पैसे कमा सकते हैं। क्योकि पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कुछ बड़े प्लेटफॉर्म्स (किंडल, shabd.in, प्रतिलिपी) में थ्रिलर कहानियों को उपन्यास और हॉरर से भी ज्यादा पाठकों द्वारा पसन्द किया गया है। पर सच मायने में अगर आप पहली बार थ्रिलर लिख रहे हैं तो आपके लिए इतना आसान नही होता।



वैसे तो हर थ्रिलर अपने आप मे अलग होता है पर कुछ कॉमन चीजें अभी थ्रिलर में मिलती हैं जो आपकी थ्रिलर कहानी को दमदार बना देंगी

01:- कुछ थ्रिलर कहानियों को पढ़ें और विचार लें




किसी शैली को समझने के लिए उसपर लिखी गयी पुरानी किताबें पढ़ना सबसे अच्छा तरीका होता है। दोस्तों किसी भी शैली में लिखने से पूर्व उस शैली में लिखी गयी किताबों का अध्ययन बहुत आवश्यक होता है वे न सिर्फ आपको उस शैली के बारे में बताती हैं बल्कि एक अच्छा विवेक जागृत करती है। ऐसे में आप थ्रिलर कहानियां खोजिए और पढिये ।

02:- अपनी थ्रिलर के विलेन को पावरफुल बनाएं

थ्रिलर कहानियों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका खलनायक की होती है ।पाठक आपके खलनायक की कहानी और चरित्र विकास में घुलमिल जाते हैं। खलनायक नायक को जितनी अच्छी चुनौती देता है उतना ही बेहतर कथानक बनता है।

03:- सस्पेंस और ट्विस्ट अधिकतम रखें




थ्रिलर कहानी तभी कामयाब होती है जब अंत तक पाठक आगे क्या होगा न समझ पाए ऐसे में पाठक कई बार आपकी किताब को पढ़ते हैं। सस्पेन्स रहने से पाठक भी आपकी कहानी के बारे में पढ़ते समय सोचते रहते हैं।

04:- नायक को आसानी से कुछ हासिल न होने दें

आपकी थ्रिलर का नायक ऐसा हो जिसका जीवन संघर्षमय हो उसको आसानी से कुछ हासिल न हो पाता हो कहते हैं न संघर्ष जितना दमदार होगा जीत उतनी शानदार होगी। अगर अब कुछ आसानी से हो जाएगा तो न सस्पेंस रहेगा न पाठकों में आपकी किताब के प्रति कोई रुचि।

05:- मुख्य पात्र को विशेष बनाएं





मुख्य पात्र को उसके संवाद उसकी विशिष्ट शक्तियों और बुराइयों से लड़ने वाला इत्यादि दिखाकर विकसित करें ऐसा करने पर पाठक आपकी कहानी को सजीव जीते हैं।

06:- सही जगह अपनी थ्रिलर कहानी प्रस्तुत करें

आपने ऊपर के पॉइंट्स से अगर एक अच्छी कहानी लिख भी ली तो उसको सही जगह पब्लिश करें ताकि आपकी मेहनत कॉपी करके कोई दूसरा न ले जा पाए ऐसे में shabd.in और किंडल दो ऐसे विकल्प हैं जहां आप पेड ईबुक या प्रिंट बुक दोनों में स्वप्रकाशित कर सकते हैं।

इस प्रकार आप एक अच्छी थ्रिलर लिखकर पाठकों के बीच प्रसिद्धि पा सकते हैं साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते है।

सोमवार, 28 मार्च 2022

ईबुक लिखने के लिए 7 बेहद आसान विषय

दोस्तों आज कल हर कोई ईबुक लिखना चाहता है और कहीं न कहीं इससे कमाई भी करना चाहता है। पर जब आप ईबुक लिखना शुरू करते हैं तो किस विषय पर ईबुक लिखी जाए यही सवाल आपको उलझा देता है।

आपके पास अगर हिंदी की अच्छी जानकारी नही है तो आप अच्छा उपन्यास,कहानी कविता की ईबुक लिख लेते हैं पर अगर नही है तब क्या करें ?

इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये आर्टिकल आपकी सहायता करेगा अंत तक अवश्य पढ़ें।


01:- किसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे करें 



किसी चीज़ का उपयोग करना सिखाना एक कला है ,यह ऐसी ई-पुस्तक है जिसे आप आसानी से बना और बेच सकते हैं। एक ट्रेंड के हिसाब से किंडल, shabd.in जैसे बड़े प्लेटफार्म पर इस तरह की ईबुक सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। इसमे आपको जिस विषय की जानकारी हो उसको आप अच्छे से लिखकर एक ईबुक बना सकते हैं और यकीन मानिए अच्छी सेल कर सकते हैं।

02:- रेसिपी रिलेटेड ईबुक 

जब से ईबुक्स आयी हैं खाना बनाने की विधि को लेकर बनाई गई लगभग सभी ईबुक खूब पढ़ी जाती है। एक गृहिणी के लिए यह एक अच्छा विषय हो सकता है। इसमे आप कितने भी चाहे लेख जोड़ सकती हैं और अपने अनुभव को लिख सकती हैं ऐसा नही है कि इनको सर्फ महिला वर्ग ही पढ़ती हैं इनको पुरुषों के द्वारा भी खूब पढा जाता है। shabd.in पर रेसिपी से रिलेटेड आपको कई किताबें मिलेंगी।

03:- कैसे बनें ?श्रेणी 


हर युवा व्यक्ति कुछ न कुछ बड़ा बनना चाहता है कोई आईएएस अधिकारी तो कोई पुलिस अधिकारी ।यह विषय आपको आसानी से विचार लिखने की शक्ति देता है आप जिस भी विषय मे निपुण हों उसको लेकर एक ईबुक बना सकते हैं ।

04:- कैसे ज्यादा प्राप्त करें 

दोस्तों डिजिटल युग मे हर कोई अपनी वेबसाइट,सोशल मीडिया में एक्टिव है अगर आपको इसकी जानकारी है तो आप बेहतरीन ईबुक लिख सकते हैं जैसे ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर कैसे लाएं? ब्लॉग से पैसे कैसे बनाएं इत्यादि विषयों पर लिखी ईबुक खूब पसंद की जाती है। वर्तमान के कुछ वर्षों में यह सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली ईबुक्स में से है।

05:- किए टूरिस्ट प्लेस का आखों देखा वर्णन 


दोस्तों हर कोई अपनी लाइफ में कहीं न कहीं घूमने जाता है बस फिर क्या उठाइये कलम और लिख डालिए जो भी देखा रास्ते मे एक ईबुक में इस टॉपिक पर लिखी ईबुक की सेल भी बहुत होती है। हालांकि जर्नी लेखन पहले से भी प्रसिद्ध है पर ईबुक पर यह सबसे आसान विषय है लिखने के लिए।

06:- किसी चीज के रहस्य को लेकर

फैक्ट आजकल ऐसा विषय है जिसको लोग बहुत रुचि लेकर पढ़ते है और इसके लिए पाठक ईबुक खरीदने में नही संकोच करते हैं। उदहारण के तौर पर क्रिकेट के अनजान इसको बहुत पसंद किया जाता है या इतिहास के कुछ तथ्य को लेकर आप लिख सकते हैं।

07:- जिसके बारे में मैं जानता हूं 


इस प्रकार की ई-पुस्तक आपके व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है और यहां तक ​​कि एक अंश संस्मरण, आंशिक प्रेरक मार्गदर्शिका भी हो सकती है।

हर कोई उपन्यास नही लिख सकता पर ऊपर दिए विषय पर कोई भी लिख सकता है और उतना ही नाम और पैसा कमा सकता है जितना एक उपन्यास लेखक ।

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

पेपरबैक किताबों के ऐसे फायदे जो आपने कभी नही सुने होंगे

ईबुक पढ़ने के कई फायदे हो सकते हैं और यह आपकी डिजिटल आदतों के साथ तालमेल बिठा सकता है लेकिन जब किताब पढ़ने की बात आती है तो लोग अभी भी 'पेपरबैक' पसंद करते हैं। आज भी कई प्लेटफार्म (जैसे किंडल औए shabd.in) ईबुक के साथ पेपरबैक का प्रकाशन करते हैं उसका कारण यही है कि आज भी लेखक वर्ग पेपरबैक किताबों को ही अपनी पहली पसंद मानता है । उनका सपना यही होता है कि उनकी किताब पेपरबैक में छपे।

आइये जानते हैं ईबुक के बढ़ते क्रेज और इतने फायदे के बावजूद पेपरबैक किताबें क्यों लेखकों की पहली पसंद हैं

01- खूबसूरत एहसास :-





किताब को पेपरबैक में पढ़ने का एहसास शब्दों में बयाँ नही किया जा सकता। आप इसे समुद्र तट, पार्क या कहीं भी ले जा सकते हैं और घास पर लेटकर और पढ़ते समय अपने हाथों में कागज को महसूस करते हुए एक प्यारा समय बिता सकते हैं। यही तो खूबसूरती है पेपरबैक किताबो की।

02 धूप में पढ़ा जा सकता है:-

इलेट्रॉनिक डिवाइस धूप में आपको मैक्सिमम ब्राइट नेस के बाद भी क्लीयर नही समझ आते और आप आराम से किताब नही पढ़ सकते जबकि पेपरबैक में धूप में पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती है जबकि ईबुक में आपको डिवाइस की ब्राइटनेस बढ़ानी पड़ती है। फिर भी कभी कभी अपठनीय होती है।

03 बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत नही :-




पुस्तक आपको इसे सावधानी से संभालने की चिंता नहीं करती है, भले ही यह नीचे की ओर खिसक जाए, आप इसे इन सबसे बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचाते है। वहीं ईबुक की डिवाइस फोन लैपटॉप इत्यादि को बहुत सावधानी पूर्वक प्रयोग करना होता है।

04 देखने मे अच्छा फील होना:-

और इन दिनों इतनी बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ, फोन हाथों में अजीब लगते हैं और लगातार पढ़ते समय उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। वही पेपरबैक किताब जब आप हाथ मे लेकर पढ़ते हैं तो सामने वाले के समझ आपकी काफी अच्छी इमेज बनती है और आपको भी अच्छा फील होता है ।

05 आगे बढ़ने का विकल्प :-





आप पुस्तक के उन हिस्सों को आसानी से छोड़ सकते हैं जो आपको उबाऊ लगते हैं और अंतहीन स्क्रॉल करने के बजाय सीधे उस पृष्ठ पर जा सकते हैं जो आपको दिलचस्प लगे।

06 आखों की विशेष देखभाल करती हैं पेपरबैक किताबें :-

कुछ लोग किताब को नींद लाने वाले एजेंट के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं जब आप किसी किताब से पढ़ते हैं तो आपकी आंखें सुरक्षित रहती हैं क्योंकि आप पढ़ने के लिए किसी प्रकाश-स्रोत को नहीं देख रहे होंगे। ईबुक पढ़ते समय निकलने वाली किरणें आपकी आँखों के साथ साथ हृदय को भी नुकसान पहुचाती हैं।

इन सब बिदुओं से स्पष्ट होता है कि ईबुक के बढ़ते क्रेज के बावजूद लोगों की पसन्द पेपरबैक किताबें क्यों हैं।

गुरुवार, 24 मार्च 2022

अब सिर्फ कविता लिखकर हजारों कमाएं

कविता लेखन आज के दौर में लेखनी से कमाई का बेहतरीन जरिया बन चुका है भारत मे आपको ऐसे कई नाम वर्तमान में देखने को मिल जाएंगे जो अपनी कविताओं से लाखों में कमाई कर रहे हैं । अब लेखन एक मुख्य व्यवसाय बन चुका है और लोग इसमे अपना भविष्य बना रहे हैं तो आप क्यों पीछे रहें ।

आप भी कविता लिखकर आसानी से कमाई कर सकते हैं आइये जानते हैं कुछ तरीके

01:- कविता संकलन की पेड ईबुक बनाइये





ऑनलाइन राइटिंग सबसे बेहतरीन तरीका ईबुक होता है उसमें भी फ्री ईबुक का क्रेज जा चुका है और उससे कोई कमाई नही होती अतः अपनी कविताओं को एक पेड ईबुक में लिखिये । अब समस्या आती है कहा लिखें जिसमे अच्छी रॉयल्टी मिले तो आप अच्छी रॉयल्टी वाले प्लेटफार्म जैसे shabd.in, अमेज़न किंडल आदि पर प्रकाशित कर दीजिये। shabd.in आपको 80% तो किंडल 70% तक की रॉयल्टी देता है।

02:- खुद का ब्लॉग बनाकर 


यह थोड़ा देरी का प्रोसेस है , ब्लॉगिंग साइट पर जाकर आप अपना निजी ब्लॉग बनाएं उसमे कविताएं रेगुलर बेसिस पर लिखते रहें उसको प्रसारित करें सोशल मीडिया में शेयर करें अपने ब्लॉग पर फॉलोवर की संख्या बढ़ाएं जब फॉलोवर की संख्या बढ़ें तो उसको मोनोटाइज़ कर दें। इससे आपकी आपके ब्लॉग पर इनकम होनी शुरू हो जाएगी।

03:- प्रोफेशनल गीत लिखकर





भारत फिल्मों का देश है और फिल्मों में गीत यहां बहुत पसंद किए जाते हैं ।प्रोफेशनल गीत ,कविता से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का जरिया है,किसी भी अच्छे ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म जैसे किंडल,प्रतिलिपी, shabd.in पर अपने प्रोफेशनल गीत का कलेक्शन करें इसके साथ इसको फ़िल्म इंड्रस्टी, नाटक इंड्रस्टी के लोगों से भी शेयर करें।

04:- two लाइनर से भी करें कमाई 

आमतौर पर two लाइनर लिखने वालों को हिंदी साहित्य में सम्मान नही मिलता है पर आप कुछ प्लेटफार्म जैसे यौरकोट ,norjetoइत्यादि से two लाइनर कविताएं लिखकर पैसे कमा सकते हैं। सामान्य तौर पर कविता लेखन की शुरुआत two लाइनर से ही होती है।

05:- कवि सम्मेलन में भाग लें





कवि सम्मेलन का दायरा कुमार विश्वास जी के आने के बाद काफी बड़ा हुआ है और अब इसमें पैसे भी अच्छे मिलते हैं। कवि सम्मेलन में भाग लेकर आप धीरे धीरे अपनी कविता के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कवि सम्मेलन के लिए कविता लिख कर एकत्रित कर लें और मंच पर उसका पाठ करें।

06:- सोशल मीडिया के सहारे

सोशल मीडिया हर ताले की चावी रखता है उसी क्रम में आप कविता अपना यूटूब चैनल बनाकर उसमे पोस्ट करके शेयर करें , इंट्राग्राम के सहारे आप कविताओं से पैसे कमा सकते हैं पर इसके लिए पहले आपको फॉलोवर और व्यूज के लिये प्रतीक्षा करनी होगी।

07:- राइटिंग प्लेटफार्म पर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर




ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं जिनमे प्रतिलिपी की कविता मैराथन, shabd.in की मासिक बेस्ट सेलर प्रतियोगिता और पुस्तक लेखन प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं। ये प्रतियोगिता लगभग हर माह आयोजित होती रहती है।

इस तरह से आप कविता लेखन के माध्यम से महीने में हजारों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

बुधवार, 23 मार्च 2022

अपनी लेखनी को किताब का रूप देने के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

हर व्यक्ति के भीतर एक लेखक छुपा होता है और कहीं न कहीं उसकी इच्छा लेखनी को किताब का रूप देना होता है। पर दिमाग मे एक सवाल रहता है मेरी पुस्तक कौन प्रकाशित करेगा ? क्योकि परम्परागत प्रकाशक सिर्फ नामी लेखकों की किताबों पर ही पैसा लगाने को तैयार होते हैं और गैर परम्परागत पब्लिकेशन में प्लेटफार्म चुनने में कठिनाई आती है ।

इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि आपको अपनी लेखनी को किताब का रूप देने में किन बातों पर विशेष ध्यान देना है।

01:- प्रकाशक खोजें



परम्परात प्रकासकों की मनमानी के कारण आज कल लेखक गैरपरंपरागत प्रकाशकों की ओर रुख कर रहे हैं जहां आप ईबुक के रूप में किताब छाप सकते हैं जिनमे कुछ प्लेटफार्म (shabd.in) ऐसे भी हैं जहां आप ईबुक को खुद से ही पेपरबैक में ऑर्डर कर सकते हैं। ईबुक लिखना काफी आसान होता है और आप घर बैठे आसानी से अपनी किताब प्रकाशित करवा सकते हैं।

02:- प्रकाशक की रुचि से बचाव

यदि आप नए लेखक हैं तो परम्परागत प्रकाशक आपकी पुस्तक में पैसा नही लगाएगा ऐसे में परेशान मत होइए वर्तमान में कई गैर पारंपरिक अर्थात ऑनलाइन प्रकाशन के लिए कुछ वेबसाइटें आपके लेखन की क्वालिटी की जांच करती है ,उन जगहों पर आप अपने लेख को प्रकाशित करवा सकते हैं। इन्हीं कारणों से वजह से मनमानी करने वाले प्रकाशक अब धीरे धीरे कम होते जा रहे औऱ परम्परागत प्रकाशक भी नए लेखकों पर ध्यान दे रहे हैं।

03:- प्रूफ रीडिंग




किसी भी प्रकार की पुस्तक को प्रकाशित करने से पूर्व उसके त्रुटियों को दूर करना अति आवश्यक होता है। यह कार्य प्रूफ्रीडिंग के माध्यम से संभव है।

यह दोनों प्रकार के प्रकाशन में आवश्यक है। क्योकि अधिकाशतः अपने द्वारा की गई मात्राओं की छोटी गलती नही नज़र आती अतः प्रूफ रीडिंग अतिआवश्यक होती है ।


04:- कमीशन की सही जानकारी

आजकल हर लेखक पैसे कमाने के लिए लिख रहा ऐसे में अपनी किताब छपवाते समय ऑनलाइन में ऑफ लाइन से कहीं ज्यादा कमीशन मिलता है। सबसे ज्यादा कमीशन देने में shabd.in 80% अमेज़न किंडल 70% हैं(कमीशन ईबुक की प्राइस के हैं)। वहीं परम्परागत प्रशासक आपको महज 10 से 15% की रॉयल्टी देते हैं।

05:- बिक्री की समस्या




किताब छपने के बाद उसका बिकना भी महत्वपूर्ण है ऑनलाइन प्रकाशन में इस प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। आप आसानी से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनो पुस्तक बेच सकते हैं।


अतः मेरी सलाह के अनुसार आपको हर तरह के प्रकाशकों से सम्पर्क करना चाहिए और ऊपर के पांचों बिदुओं पर ध्यान देकर अपनी किताब छपवानी चाहिए।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

अपनी ईबुक को ज्यादा से ज्यादा सेल करने के तरीके

दोस्तों एक समय था लेखक सिर्फ पाठकों के लिए लिखते थे उनकी किताब को ज्यादा से ज्यादा पढा जाना ही सफलता का पैमाना था पर अब दौर बदल चुका है आज कल लेखन एक व्यवसाय बन चुका है हर लेखक अपनी बुक से कमाई करने की सोच रहा है और लेखक अब इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं ।

एक आम लेखक के लिए सबसे बड़ा प्रश्न होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी किताब कैसे बेच पायेगा ?

तो आइए बताते हैं ज्यादा लोगों तक अपनी ईबुक बेचने के तरीके :-

01:- ई कॉमर्स साइट्स का सहारा लें 





अमेज़न किंडल सबसे बड़ी के कॉमर्स साइट है जिसमे आप अपनी ईबुक आसानी से बेच सकते हैं। अमेजनआपको आपकी बुक की कीमत का 70% प्रतिसेल रॉयल्टी के रूप में देता है। आप अपनी ईबुक को किंडल में प्रकाशित करके उसका मूल्य निर्धारित कर देते हैं प्रति सेल का 30% अमेजन रखता है और 70% आपको प्राप्त होता है। ईबुक की अच्छी बिक्री के लिए कुछ अन्य ईकॉमर्स प्लेटफार्म udemy, इंस्टामोजो आदि हैं।

02:- ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेकर 

Shabd.in ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म एक पंथ दो काज की तरह हैं आप वहीं पर पेड ईबुक प्रकाशित करिये वहीं पर आपको buyer भी मिल जाते हैं। इसके साथ साथ अगर आप पेपरबैक में प्रकाशित करना चाहें तो वही पर विकल्प उपलब्ध होता है। shabd.in आपको प्रतिसेल 80% की रॉयल्टी भी देता है। यानी कि आप अपनी ईबुक का जो भी दाम रखेंगे उसका 80% आपको प्राप्त होता है। कुछ अन्य प्लेटफार्म Sony, Borns& Noble आदि हैं। हालांकि ईबुक में फ्री प्लेटफार्म ज्यादा हैं पर बदलते दौर में आप पेड ईबुक के प्लेटफार्म के साथ ही जाएं।

03:- सोशल मीडिया के सहारे 





सोशल मीडिया के सहारे आप अपनी पुस्तक को कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकते हैं । आप उसमे साहित्य के ग्रुप्स खोजकर उसमें अपनी बुक का प्रचार कर सकते हैं । फेसबुक का नियमित रूप से उपयोग करने वाले लाखों उपयोगकर्ता हैं। जहां आप ईबुक की अच्छी सेल कर सकते हैं। फेसबुक के अलावा इंस्ट्राग्राम ,टेलीग्राम , ट्विटर भी अच्छे और फ्री सोर्स हैं अपनी ईबुक के लिए ग्राहक खोजने के।


04:- पेड प्रमोशन के सहारे 

यदि आप एक महत्वाकांक्षी लेखक हैं, तो मैं आपको इन अपनी पुस्तक लिखने के साथ आगे बढ़ने के लिए अच्छी मार्केटिंग करना होगा। आप पेड प्रमोशन भी कर सकते हैं साथ हो साथ अपने ब्लॉग/वेबसाइट, YouTube, सोशल मीडिया सभी पर अपने बुक को शेयर करने की कोशिश करे|

उक्त चारों तरीकों से आप अपनी ईबुक से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं । और जितनी ज्यादा सेल होगी उतना ही आपका लेखन के क्षेत्र में नाम भी बढ़ता जाएगा।

सोमवार, 21 मार्च 2022

चाहते हैं अपने लेखन से कामयाबी पाना ध्यान रखें कुछ बातें

पहले के समय मे लेखन को व्यवसाय नही समझा जाता था पर आजकल बड़े इंस्टिट्यूट से डिग्रियां लेने वाले बेस्टसेलर लेखकों की लिस्ट में शुमार हैं।



आप भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं सिर्फ निम्न बातों का ध्यान रखकर :

01 :- लिखने का मुख्य उद्देश्य पहचानें





आपका उद्देश्य साफ होना चाहिए कि किताब छपने के लिए लिखी जानी है न कि खुद को लेखनी का सुख देने के लिए।

अपनी लेखनी को मुकाम तक पहुचाना है इसी उद्देश्य के साथ लिखना चाहिए।

02:- शुरू से ही व्यवस्थित लिखें


लिखने से पहले सोचें आप जो लिख रहे आगे क्या रूप लेगा साथ ही साथ चैप्टर दर चैप्टर तरीके से सरल भाषा लिखना आपके और प्रकाशक के दोनों के लिए सिरदर्द घटाने वाला होगा।


03:- यूनिकोड (मंगल फॉन्ट) का प्रयोग करें




ऑनलाइन लिखने वाले लेखक को यूनिकोड फॉन्ट का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह सभी ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिक्कत नही उतपन्न करता है । ऑनलाइन लिखने के लिए कुछ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफार्म shabd.in ,प्रतिलिपी आदि हैं।

04:- मार्केट डिमांड के हिसाब से लिखें

लेखक भले अपने मन से लिख रहे हो पर पब्लिकेशन हाउस इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं, डिमांड पर लिखने वाला राइटर ही लंबे समय तक और केवल राइटिंग करके सरवाइव कर सकता है।


05:- सिनॉप्सिस का विशेष ध्यान रखें 





कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन पब्लिकेशन हाउसों का मानना है कि सिनॉप्सिस जितनी अच्छी होगी, लेखक का आकलन उतना ही अच्छा होगा। आखिर यही लेखक का पहला इंप्रेशन है और यही बताता है कि वह कितना ऑर्गेनाइज्ड है।



इन बातों का ध्यान रखकर आप नए लेखक से राइटिंग दुनिया का किंग बनने का सफर तय कर सकते हैं

पेड ईबुक के लिए कुछ पॉपुलर एप्पलीकेशन

आजकल अधिकांश लोग परम्परागत पुस्तकों के विपरीत ईबुक यानी इलेक्ट्रॉनिक बुक की ओर स्विच कर रहे हैं यूँ तो फ्री ईबुक के एप्पलीकेशन कई सारे हैं पर उनसे कमाई न के बराबर होती है ।

अतः आज हम पेड के बुक के कुछ पॉपुलर एप्पलीकेशन के बारे में जानेंगे जिनमे आप न सिर्फ पेड बुक प्रकाशित कर सकते हैं बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं

01:- अमेज़न किंडल 





यूज़र बेस के हिसाब से अमेज़न किंडल पेड ईबुक्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है । यहां आप अपनी पेड ईबुक्स प्रकाशित कर सकते हैं। इसमे आपको 70 से 75% तक की रॉयल्टी मिलती है ।



02:- shabd.in





Shabd.in एक उभरता हुआ हाइब्रिड ऑनलाइन (ईबुक और पेपरबैक दोनों) राइटिंग प्लेटफार्म है । रॉयल्टी के हिसाब से यह पेड ईबुक्स पर सबसे ज्यादा रॉयल्टी देने वाला प्लेटफार्म हैं। यहां आपको 80% की रॉयल्टी मिलती है।

03:- गूगल प्ले बुक्स 





इस एप्प्स पर आपको ज्यादातर फ्री ईबुक्स के यूज़र मिलते हैं । एंड्राइड फ़ोन में यह इनबिल्ड होता है । यहां पर भी आप अपनी ईबुक को पेड कर सकते हैं हालांकि रॉयल्टी के हिसाब से यह shabd.in और किंडल से काफी पीछे है ।

04:- Prowess 





यह भी ईबुक्स का प्लेटफार्म है जिसके बारे में हालांकि कम लोग जानते हैं क्योंकि यह भारत मे कम लोकप्रिय है । इसमें भी आप अपनी पेड इर्बुक प्रकाशित कर सकते हैं।



उक्त 4 भारत में सर्वाधिक फेमस पेड ईबुक के प्लेटफार्म हैं ।

फ्री ईबुक के लिए आप प्रतिलिपी ,स्टोरी मिरर रश्मिरथी, लेखनी में से कोई एप्पलीकेशन यूज़ कर सकते हैं। पर सनद रहे आगे वाले कुछ वर्ष पेड पुस्तकों का ही बोलबाला रहेगा।

बुधवार, 16 मार्च 2022

सीखें एक अच्छी और प्रभावशाली कहानी लिखना



दोस्तों कहानी हर वर्ग के पाठक पसन्द करते हैं पर आजकल कविता और उपन्यास के बढ़ते क्रेज में कहानी लेखक कम हो गए हैं ऐसे में आप एक अच्छी कहानी लिखकर नाम और पैसे दोनों कमा सकते हैं। कहानी सबसे कम समय मे पाठकों को रिझाने की सबसे बेहतरीन विधा होती है ।

आइये जानते हैं एक अच्छी कहानी लिखने में मददगार कुछ बिंदु

01:- कहानी के नायक को प्रभावशाली बनाएं


अधिकतम कहानियां किसी एक व्यक्तित्व के ऊपर लिखी जाती हैं। कहानी जिस पर लिखी गयी हो उसका अच्छा चारित्रिक विकास कहानी में होना अतिआवश्यक है। कहानी के किसी भी भाग में वह किरदार कमज़ोर नही पड़ना चाहिये और वह उस कहानी का नायक क्यो है इसका जवाब कहानी पढ़ने के बाद पाठकों को खुद ब खुद मिलना चाहिए।


02:- एक बार मे ही पूरी शार्ट स्टोरी लिखें

सामान्यतः एक उपन्यास आप कई महीनों में पूरा करते हैं चुकी उपन्यास काफी बड़ा होता है बीच मे अगर स्लो भी हुआ तो चल जाता है पर कहानी एक फ्लो में चलती है अतः जब भी लिखने बैठे पूरी एक साथ लिखें अन्यथा आप कहानी के पात्र भूल सकते हैं। इस लिए कहानी जब भी लिखें एक बार मे ही पूरा लिखे ।

03:- कहानी में संवाद दमदार होना चाहिए


संवाद अर्थात डायलॉग किसी कहानी को याद रखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।कहानी का सबसे प्रमुख अंग उसके पात्रों का संवाद होता है संवाद से ही कैरेक्टर लोगो के दिमाग और दिल मे वर्षों तक बस जाते हैं। इसलिए संवाद दमदार औऱ पाठकों के मन मोहने वाले होने चाहिए कहानी पढ़ने के बाद यदि उसके संवाद लोग दैनिक जीवन मे प्रयोग में लाने लगे तो समझ जाइये आपकी कहानी सच मे सबको पसंद आई।

04:- कहानी में सस्पेंस होना आवश्यक है

पाठक अंत तक कहानी तभी पढ़ेगा जब उसकी रुचि अंत तक रहेगी अतः कहानी में संस्पेंस होना बहुत आवश्यक है। यदि आप ऐसा नही करेंगे तो लोग आधी कहानी पढ़कर उसको छोड़ देंगे या एक बार के बाद दुबारा कभी नही पढेंगे बार बार पाठक आपकी कहानी पढ़ें इसके लिए संस्पेंस होना अतिआवश्यक है।

05:- कहानी का अंत ही आरम्भ होता है 



कहने का अभिप्राय यह है कि कहानी का अंत जिसका दिलचस्प होगा पाठक उतनी ही रुचि से अंत तक कहानी पढ़ते हैं और बार बार भी पढेंगे। क्योकि जब अंत अच्छा लगेगा तो पाठक अवश्य सोचेगा की शुरू में क्या हुआ था यही जिज्ञासा उसको बार बार आपकी कहानी पढ़ने को विवश करती रहेगी।

06:-सरल भाषा मे लिखें

कहानी हमेशा यह सोच कर लिखें की आपको किसी भी वर्ग का पाठक पढ़ेगा अगर आप बहुत क्लिष्ट हिंदी का प्रयोग करेंगे तो कम शिक्षित वर्ग उसको समझ नही पायेगा।

अतः सभी लोग आपको पढ़ें इसलिए शब्दों का प्रयोग बहुत अच्छा और सोच समझकर करना चाहिए ।

07:- कहानियां पढ़ें 


कहानी लिखने के लिए विचार प्राप्त करने का सबसे बेहतर तरीका है आप दूसरे की कहानियां पढ़ें आज कल ऑनलाइन प्लेटफार्म shabd.in ,प्रतिलिपी, स्टोरिमिरर, किंडल पर आपको काफी कहानियां पढ़ने को मिलती हैं।

मान सरोवर कहानियों का सबसे अच्छा संकलन माना जाता है जिसके 8 भाग हैं और ये सभी भाग shabd.in पर उपलब्ध हैं।

यकीन मानिए उपन्यास और कविता लेखन में मची होड़ के बीच यदि आप कहानियां लिखेंगे तो निश्चित तौर पर जल्दी सफलता प्राप्त करेंगे।

मंगलवार, 15 मार्च 2022

ई बुक के कुछ ऐसे फायदे जो आपने सोचे नही होंगे

आज कल प्रधानमंत्री मोदीजी की डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में हर भारतीय एक जुट है फिर लेखक पीछे क्यों रहें ? लेखक और बुद्धिजीवी वर्ग इस समय ईबुक पर अपना विश्वास दिखा रहे हैं क्योंकि इसके परोक्ष और अपरोक्ष रूप से कई फायदे हैं।

ईबुक एक ऐसी बुक है जिसे हम कम्प्यूटर या मोबाइल में पढ़ते हैं आइये जानते हैं इसके फायदे ।

कम निवेश ज्यादा फायदा :-




एक पेपरबैक पुस्तक छपवाने का खर्च 10000 से 50000 तक का आता है और इतना बड़ा खर्च वहन करना सबके बस की बात नही है वहीं दूसरी तरफ एक ईबुक लिखने में उतना ही खर्चा आता है जितना आप उसके दाम रखेंगे फायदा कितना होगा ये आप सोच भी नही सकते । किंडल में प्रतिसेल 70-75% तक कि रॉयल्टी तो shabd.in 80% तक कि रॉयल्टी मिलती है। मतलब अगर आप अपनी ईबुक 50 रुपये की बना रहे तो आपकी लागत तो 50 रुपये ही लगी और एक कॉपी बिकने पर shabd.in रॉयल्टी के हिसाब से 40 रुपये आपको विक्रय मूल्य के मिल जाते हैं।

कुछ लेखकों तक सीमित पद्धति का अंत :-

पहले प्रकाशक कुछ नामी लेखकों की ही किताब छापते थे ऐसे में प्रतिभाशील नए लेखकों के साथ अन्याय होता था। उनकी बुक का कंटेट बिना पढ़े ही नाम के आधार पर रिजेक्ट हो जाता था या काफी लंबे समय तक वेटिंग में चला जाता था अब ईबुक के आने से इस पद्धति का खात्मा हो गया । अब सब बराबर हैं। कोई भी पहचान की आवश्यकता नही है आपकी लेखनी में दम है तो आपको पढ़ने वाले आसानी से मिलेंगे और जल्द से जल्द आप फेमस हो जाएंगे।

ज्यादा समय तक याद रहती है ईबुक :-




आपने जब पढाई की होगी तो जब आपको किताब से याद करना होता था तो वह काफी कठिन लगता था पर टीवी या कम्प्यूटर पर देखी गयी चीज आपके माइंड में जल्दी सेव हो जाती थी एक सर्वे के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में देखी गयी या पढ़ी गयी पुस्तक ज्यादा देर तक याद रहती है। आप एक ईबुक और एक पेपरबैक बुक पढेंगे तो ईबुक ज्यादा समय तक याद रहेगी ।


मोबाइल में ही पूरी लाइब्रेरी तैयार :-

लाइब्रेरी बनाना हर किताब प्रेमी का सपना होता है और पुराने समय पर लोग रेलवे स्टेशन पर किताब पढ़ने जाते थे । या बुक स्टाल और स्कूल की लाइब्रेरी जाते थे परंतु अब आपको किताबें पढ़ने के लिए न तो किसी लाइब्रेरी का सदस्य बनना है न ही किताब को कैरी करना है आपके मोबाइल में ही ईबुक डाउन लोड हो जाती है । कभी भी कहीं भी पढिये। अपने गूगल ड्राइव में आप इसको स्टोर कर लेते हैं और कभी भी कहीं भी पढ़ सकते हैं।

खरीदने में भी सस्ता:-




जब लागत कम होगी तो विक्रय मूल्य भी कम ही होगा इसमें ज्यादा सोचना भी नही की ईबुक सस्ती ही होगी क्योकि न इसमे प्रिटिंग प्रकाशक शामिल हैं न ही डिलेवरी चार्ज। इसलिए दुनिया मे सबसे सस्ती पुस्तक ईबुक ही होती है।


आमजनमानस तक पहुच:-

21 वीं सदी टेक्नोलॉजी सदी है और आजकल मोबाइल और इंटरनेट सबके पास है तो आपकी किताब विश्व के हर कोने तक पहुच जाती है अगर यह ईबुक है तो कल्पना करिए अगर यह पेपरबैक होती तो ?आपकी किताब उस जिले में भी पूरी तरह नही पहुच पाती जहां उसका प्रकाशन हुआ होता और पहुँचती भी तो उसका खर्च बहुत आ जाता।

ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म के जरिये नए लेखकों से पहचान:-




ईबुक लिखने के लिए कुछ प्लेटफार्म फेमस है जैसे किंडल, गूगल प्ले बुक्स, shabd.in ,प्रतिलिपी यहां आपको अपनी किताब लिखने के साथ साथ तरह तरह के विचारों के लेखकों को पढ़ने समझने और बात करने का मौका मिलता है। इसमे से किंडल और shabd.in पेड ईबुक के लिए फेमस हैं तो वही गूगल प्ले बुक्स और प्रतिलिपी फ्री ईबुक के लिए प्रसिद्ध हैं।

ईबुक के ये कुछ ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में कोई ज्यादा सोचता नही है तो देर किस बात की करिये आत्मनिर्भर और डिजिटल भारत की मुहिम में सहयोग और शुरू करिये ईबुक लिखना ।

सोमवार, 14 मार्च 2022

अपनी पेड ईबुक को आसानी से कैसे बेचें

आज कल हर कोई ईबुक लिखकर पैसे कमाना चाह रहा है ईबुक हर दूसरा लेखक लिख तो लेता है और उसको पठने वाले पाठक भी अच्छी संख्या में मिल जाते हैं पर इससे आमदनी नही होती पैसे तो तभी बनते हैं जब आपकी ईबुक बिके न की फ्री में बहुत से लोग पढ़ें पर समस्या ये है कि उसके लिए ऐसे पाठक कहा से आएं जो ईबुक खरीद कर पढ़ सकें। आज इसी को लेकर कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप बिना किसी परेशानी के पेड ईबुक को खरीदने वाले पाठक खोज पाएंगे

आइये जानते हैं कुछ तरीके


01:- पेड विज्ञापन पर सही पाठक समूह खोज कर 



खुद से पाठक खोजना बहुत आसान हो जाता है अगर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं तो अपनी पेड बुक का लैंडिंग पेज बनाकर अपनी पेड बुक का विज्ञापन गूगल पर चला सकते है । पेड विज्ञापन पर यूट्यूब और फेसबुक पर भी चलवा सकते हैं पर इसमें सावधानी बरतनी होती है आप जितने अधिक से अधिक फिल्टर अपनी बुक के मुताबिक लगा लेते हैं उतने ही सटीक पाठकों तक रीच मिलती है उदाहरण के तौर पर आपने हिंदी में पेड ईबुक लिखी और विज्ञापन आप दक्षिण भारत में चला रहे तो वह व्यर्थ है ।

02:- सही ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म का चयन करके

आज कल कई ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म आ चुके हैं उनमें से कुछ आपसे कमाते है कुछ से आप कमाते हैं अपनी ईबुक के लिए ग्राहक तक आप अच्छे ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म पर लिखकर पहुच सकते हैं shabd.in और प्रतिलिपी ,स्टोरी मिरर उनमे से एक हैं।

03:- सोशल मीडिया द्वारा 


सोशल मीडिया आज कल हर जरूरत का समाधान है इसकी ताकत से आप सब परिचित हैं ।

सोशल मीडिया (फेसबुक,ट्विटर, पिनट्रेस्ट) पर साहित्यिक वर्ग के लोग आसानी से उपलब्ध होते हैं और यह अपनी पुस्तक को फ्री में ज्यादा लोगो तक पहुचाने का अच्छा माध्यम है। बस इसमे आपको दिमाग से काम करना होगा।

04:- ईकॉमर्स साइट का प्रयोग करके 

आप सब जानते हैं ईकॉमर्स साइट पर आजकल पुस्तकें भी बिकती हैं अमेजन किंडल, गूगलप्ले बुक्स, shabd.in कुछ अच्छे रॉयल्टी और बड़े पाठक बेस ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म हैं। अमेजन किंडल इसका सबसे बड़ा बाजार है जो आपको 70से 75% तक कि रॉयल्टी देता है एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म shabd.in है इसमें आपको 80% रॉयल्टी मिलती है।

इस तरह आप अपनी ईबुक की सेल के लिए आसानी से पाठक खोज लेंगे और आपको किसी की हेल्प भी नही लेनी पड़ेगी।

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

हिंदी लेखक बनकर पैसे कमाने के 5 बेहद आसान तरीके

एक समय था जब हिंदी लेखन को सिर्फ एक शौक के तौर पर देखा जाता था और लेखन को एक व्यवसाय नही माना जाता था पर अब लेखन अब सिर्फ शौक या फ्री की सेवा नही रह गयी है अब लेखन से लोग काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं तो आप क्यों पीछे हैं ?

आइये बताते है 5 बेहद आसान तरीके जिनसे आप भी हिंदी लेखन से पैसे कमा सकते हैं

01:- ईबुक प्रकाशन 


आज कल हिंदी लेखन से सबसे ज्यादा कमाने का जो तरीका है वो है आप अपनी ईबुक प्रकाशित कर लीजिए। कुछ प्लेटफॉर्म जैसे shabd.in, किंडल,गूगल प्ले बुक्स पेड ईबुक प्रकाशित करने के अच्छे विकल्प हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको आपके बुक के दाम पर रॉयल्टी मिलती है बीच में किसी प्रकाशक की भी जरूरत नही होती ।किंडल पर आपको 70से 75 % तक की रॉयल्टी तो shabd.in पर आपको 80% की रॉयल्टी मिलती है ।

02:- पुस्तक प्रकाशित करके 

पहले आप पुस्तक सिर्फ नाम कमाने के लिए प्रकाशित करवाते थे पर अब पेपरबैक बुक से आप कमाई भी कर लेते हैं आप अपनी हार्डकॉपी पुस्तक छपवाकर आप पैसे कमा सकते हैं । आप अपनी पुस्तक को अमेजन या फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट कर लेते हैं । यह सबसे पुराना तरीका है इसमे लगभग 5000 से 50000 तक का खर्च आता है और प्रकाशकों द्वारा आपको रॉयल्टी दी जाती है ।

03:- आर्टिकल लिखकर (कंटेट राइटिंग)



आजकल बढ़ती हुई वेबसाइट्स, मोबाइल एप्पलीकेशन के लिए हर रोज कंटेंट की आवश्यकता होती हैं इसलिए अधिकतर पब्लिशर लेखक को ऑफिस में लेखन करवाते हैं बदले में लेखक को मासिक मानदेय दिया जाता हैं । यह एक उभरता हुआ व्यवसाय है और आगे आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा होने वाली है।

04:- फ्रीलासिंग राइटिंग

समयाभाव के चलते बहुत से लोग खुद न लिखकर अपना कंटेट दूसरे से लिखवाते हैं जब आप किसी दूसरे के लिए लिखते हैं तो वह फ्रीलांसिंग कहलाती है उसके एवज में सामने वाली पार्टी आपको पैसे देती है। इसको एक पार्टटाइम जॉब की तरह भी किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं ।

05:- ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म्स में चल रही प्रतियोगिताओं में भाग लेकर



आज कल ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म्स की बाढ़ सी आ चुकी है पर अधिकतम ससक्रिप्शन रखते है जिससे लेखक कम कमा पाता है। ऐसे में उनमे चल रही प्रतियोगिता पैसा कमाने का एक जरिया बन चुकी है फिर वो चाहे shabd.in की रोज लिखिए रोज जीतिए हो या मासिक पुस्तक लेखन या डायरी लेखन हो ।

ये है 5 बेहद आसान तरीके जिसमे आप आसानी से महीने के 10 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं ।

गुरुवार, 10 मार्च 2022

अपनी कविता को जीवंत कैसे करें

कविता लेखन आज कल बहुत आम है पर एक साधारण कविता को एक जीवंत कविता में बदलना बहुत आवश्यक होता है ।

कविता लेखन मुख्यतः आपको कविता पाठ और काव्य संग्रह पुस्तक दो तरीके से आपको आय के अवसर देती है।

आइये जानते है कुछ तरीके जिससे आप अपनी कविता को जीवंत कर लेते हैं।


सुनने वालों के लिए लिखें 


कविताओं को ज़ोर-ज़ोर से बोलकर पढ़ने के हिसाब से ही बनाया जाता है और आपकी कविता लोगों के कानों तक किस तरह से पहुँचने वाली है, कुछ ऐसा ही ध्यान में रखकर आपको लिखना चाहिए। आपकी कविता सुनकर या पढ़कर पाठक उसमे डूब जाने चाहिये

ठोस कल्पनाओं का इस्तेमाल करें

अमूर्त कल्पनाओं से बचें और अपनी कविता में लोगों की, जगह की और चीजों की ठोस विवरण पर ध्यान दें। कविता में अगर आप कुछ ऐसी कल्पना करते हैं जो वास्तविकता में कभी सम्भव नही हो सकती तो उसमें पाठक अधिक रुचि नही लेते हैं।

रूढ़िवादी धारणाओं से बचें

अपनी कविता में कुछ रचनात्मक विवरण और छवियों का इस्तेमाल करें, ताकि इसे पढ़ने वाले लोग, आपके लेखन से आश्चर्यचकित और चिंतित भी हो। रूढिवादी कविताएं पढ़ पढ़कर पाठक अब नीरस हो चुके हैं । इसलिए अपनी कविता में कुछ नया लाएं ताकि पाठक अधिक रुचि लेकर पढ़ें ।

अलंकारों को शामिल करें


कुछ नयी साहित्यिक युक्तियाँ इस्तेमाल करके देखें

रूपक: इस युक्ति में एकदम हटके अंदाज़ में, किसी एक चीज़ की तुलना दूसरी चीज़ से की जाती है। अलंकार का अर्थ ही सजाना होता है अंलकारों का प्रयोग करके आप अपनी कविताओ को सजा सकते हैं।


कविताकारों को गहनता से पढ़ें 

कुछ पुराने कविताकारों को गहनता से पढ़ना चाहिए जिनमे रामधारी सिंह दिनकर महादेवी वर्मा आदि प्रमुख हैं।

ये सभी आपको shabd.in पर पढ़ने को मिलती हैं

कविता से पैसे कमाने के लिए जाए



कई प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां आप कविता लिखकर पैसे कमा सकते हैं जिनमे योरकोट,shabd.in, प्रतिलिपि आदि प्रमुख हैं। योरकोट ससक्रिप्शन बेस एप्पलीकेशन है जबकि shabd.in पर आप पेड़ ईबुक बनाकर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ shabd.in और प्रतिलिपि पर आपको कविता की प्रतियोगिताएं मिलती हैं ।

इस प्रकार आप अपनी कविता सशक्त और जीवंत बना सकते हैं।

बुधवार, 9 मार्च 2022

ईबुक लिख कर आसानी से पैसे कमाए

ईबुक अर्थात इलेक्ट्रॉनिक बुक जिसके 21वीं सदी में बढ़ते क्रेज ने पेपरबैक किताबों से लोगो को काफ़ी हद तक दूर कर दिया है । युवाओ और नए लेखकों के लिए एक बड़ी पहचान दिलाने के कारण लोग अब ईबुक की तरफ रुख कर रहे हैं।

आइये जानते हैं एक बुक लिखकर किस प्रकार पैसे जाए जा सकते हैं

01:- प्लेटफार्म का चयन सावधानी पूर्वक करें


भारत मे ईबुक से पैसे कमाने के लिए 3 प्लेटफार्म सबसे फेमस हैं अमेजन किंडल , गूगल प्ले बुक्स और shabd.in क्योकि ये तीनों आपको पेड ईबुक बनाने का ऑप्शन देते हैं साथ ही साथ एक बड़ा मुनाफा लेखक को शेयर करते हैं। बाकी प्लेटफार्म में फ्री में लिख सकते हैं आप पर पैसे नही कमा पाते।

02:-ईबुक कभी फ्री न रखें

अगर आप फ्री ईबुक रखते हैं तो आप आंशिक रूप पाठक बढ़ा लेंगे पर पैसे नही कमा पाएंगे इसलिए उसको पेड ही प्रकाशित करें । पेड ईबुक बहुत महंगी नही पड़ती सामान्यतः 20 से 100 रुपये के अंदर ही आपको ईबुक के दाम रखने होते हैं और प्रति बिक्री पर आपको मुनाफा मिलता है ।

03:- प्लेटफार्म पर मिलने वाली रॉयल्टी को जाने



आपकी ईबुक पर अमेजन किंडल एक ओर जहां 35-70% की रॉयल्टी देता है तो वही shabd.in आपको 80% रॉयल्टी देता है रॉयल्टी के मामले में भी ये दो प्लेटफार्म टॉप पर हैं। इसका अर्थ अगर आपके ईबुक की प्राइज़ 50 रुपये है तो प्रति सेल आपको 80% रॉयल्टी shabd.in पर मिलेगी ।

04:- ईबुक की फॉर्मेटिंग अच्छी रखें

ईबुक मुख्यतः स्वप्रकाशित होती है अतः उसकी फॉर्मेटिंग अच्छी रचना , व्याकरण की अशुद्धियाँ न करना ये सब ध्यान देना चाहिए ताकि पाठक भविष्य में आपकी ईबुक्स बिना दुविधा के खरीद ले ।

05:- ईबुक्स के रूप में चल रही प्रतियोगिताओं पर ध्यान दें



कई प्लेटफार्म ईबुक की प्रायियोगताएं कराते हैं इनमे shabd.in की पुस्तक लेखन और दैनन्दिनी प्रतियोगिता, प्रतिलिपी की मूड ऑफ मन्थ और डायरी लेखन लोगो मे काफी लोकप्रिय हैं। इनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

इस प्रकार ईबुक से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं इसलिए युवाओं का रुझान ईबुक की ओर है।

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...