एक आम लेखक के लिए सबसे बड़ा प्रश्न होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी किताब कैसे बेच पायेगा ?
तो आइए बताते हैं ज्यादा लोगों तक अपनी ईबुक बेचने के तरीके :-
01:- ई कॉमर्स साइट्स का सहारा लें
अमेज़न किंडल सबसे बड़ी के कॉमर्स साइट है जिसमे आप अपनी ईबुक आसानी से बेच सकते हैं। अमेजनआपको आपकी बुक की कीमत का 70% प्रतिसेल रॉयल्टी के रूप में देता है। आप अपनी ईबुक को किंडल में प्रकाशित करके उसका मूल्य निर्धारित कर देते हैं प्रति सेल का 30% अमेजन रखता है और 70% आपको प्राप्त होता है। ईबुक की अच्छी बिक्री के लिए कुछ अन्य ईकॉमर्स प्लेटफार्म udemy, इंस्टामोजो आदि हैं।
02:- ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेकर
Shabd.in ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म एक पंथ दो काज की तरह हैं आप वहीं पर पेड ईबुक प्रकाशित करिये वहीं पर आपको buyer भी मिल जाते हैं। इसके साथ साथ अगर आप पेपरबैक में प्रकाशित करना चाहें तो वही पर विकल्प उपलब्ध होता है। shabd.in आपको प्रतिसेल 80% की रॉयल्टी भी देता है। यानी कि आप अपनी ईबुक का जो भी दाम रखेंगे उसका 80% आपको प्राप्त होता है। कुछ अन्य प्लेटफार्म Sony, Borns& Noble आदि हैं। हालांकि ईबुक में फ्री प्लेटफार्म ज्यादा हैं पर बदलते दौर में आप पेड ईबुक के प्लेटफार्म के साथ ही जाएं।03:- सोशल मीडिया के सहारे
सोशल मीडिया के सहारे आप अपनी पुस्तक को कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचा सकते हैं । आप उसमे साहित्य के ग्रुप्स खोजकर उसमें अपनी बुक का प्रचार कर सकते हैं । फेसबुक का नियमित रूप से उपयोग करने वाले लाखों उपयोगकर्ता हैं। जहां आप ईबुक की अच्छी सेल कर सकते हैं। फेसबुक के अलावा इंस्ट्राग्राम ,टेलीग्राम , ट्विटर भी अच्छे और फ्री सोर्स हैं अपनी ईबुक के लिए ग्राहक खोजने के।
04:- पेड प्रमोशन के सहारे
यदि आप एक महत्वाकांक्षी लेखक हैं, तो मैं आपको इन अपनी पुस्तक लिखने के साथ आगे बढ़ने के लिए अच्छी मार्केटिंग करना होगा। आप पेड प्रमोशन भी कर सकते हैं साथ हो साथ अपने ब्लॉग/वेबसाइट, YouTube, सोशल मीडिया सभी पर अपने बुक को शेयर करने की कोशिश करे|उक्त चारों तरीकों से आप अपनी ईबुक से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं । और जितनी ज्यादा सेल होगी उतना ही आपका लेखन के क्षेत्र में नाम भी बढ़ता जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें