फ़ॉलोअर

सोमवार, 21 मार्च 2022

चाहते हैं अपने लेखन से कामयाबी पाना ध्यान रखें कुछ बातें

पहले के समय मे लेखन को व्यवसाय नही समझा जाता था पर आजकल बड़े इंस्टिट्यूट से डिग्रियां लेने वाले बेस्टसेलर लेखकों की लिस्ट में शुमार हैं।



आप भी इस सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं सिर्फ निम्न बातों का ध्यान रखकर :

01 :- लिखने का मुख्य उद्देश्य पहचानें





आपका उद्देश्य साफ होना चाहिए कि किताब छपने के लिए लिखी जानी है न कि खुद को लेखनी का सुख देने के लिए।

अपनी लेखनी को मुकाम तक पहुचाना है इसी उद्देश्य के साथ लिखना चाहिए।

02:- शुरू से ही व्यवस्थित लिखें


लिखने से पहले सोचें आप जो लिख रहे आगे क्या रूप लेगा साथ ही साथ चैप्टर दर चैप्टर तरीके से सरल भाषा लिखना आपके और प्रकाशक के दोनों के लिए सिरदर्द घटाने वाला होगा।


03:- यूनिकोड (मंगल फॉन्ट) का प्रयोग करें




ऑनलाइन लिखने वाले लेखक को यूनिकोड फॉन्ट का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह सभी ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिक्कत नही उतपन्न करता है । ऑनलाइन लिखने के लिए कुछ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफार्म shabd.in ,प्रतिलिपी आदि हैं।

04:- मार्केट डिमांड के हिसाब से लिखें

लेखक भले अपने मन से लिख रहे हो पर पब्लिकेशन हाउस इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं, डिमांड पर लिखने वाला राइटर ही लंबे समय तक और केवल राइटिंग करके सरवाइव कर सकता है।


05:- सिनॉप्सिस का विशेष ध्यान रखें 





कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन पब्लिकेशन हाउसों का मानना है कि सिनॉप्सिस जितनी अच्छी होगी, लेखक का आकलन उतना ही अच्छा होगा। आखिर यही लेखक का पहला इंप्रेशन है और यही बताता है कि वह कितना ऑर्गेनाइज्ड है।



इन बातों का ध्यान रखकर आप नए लेखक से राइटिंग दुनिया का किंग बनने का सफर तय कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...