फ़ॉलोअर

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?



अगर आप बहुत अच्छी कहानी लिखते हैं तो आप इससे लाखों रूपये भी कमा सकते हैं। पर कैसे ? इस लेख के माध्यम से हम आपको यही बताने जा रहे हैं ।

01:- कहानी के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव


हमेशा ऐसे प्लेटफार्म पर लिखना चाहिए जहां आपको रीडर के साथ ही साथ ज्यादा रॉयल्टी भी मिले। वर्तमान समय मे shabd.in आपको 80% रॉयल्टी देता है। साथ ही साथ रीडर ज्यादा होने से आपकी पॉपुरेलिटी भी बढ़ती है। अतः दोनो चीजों का ध्यान रखकर आपको प्लेटफार्म का चुनाव करना होता है।

02:- ऐसी जगह लिखें जहांनए लेखकों को मौका मिले



कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जो सिर्फ प्रीमियम लेखकों को कमाई का मौका देते हैं ऐसे प्लेटफार्म से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे आपका समय ही नष्ट होता है। हमेशा ऐसी जगह अपने आपको प्रस्तुत करें जहां सभी लेखकों को समान सम्मान मिले ।

03:- हमेशा सीरीज में कहानी लिखें 

आज कल सीक्वेल बेस कहानी बहुत पसंद की जाती है अतः अपनी कहानी को कई भाग तक ले जाएं । ऐसा करने पर लोगों को आपकी कहानी में रुचि बनी रहती है और साथ ही साथ अगले भाग की प्रतीक्षा भी करते हैं।

04:- वेब सीरीज के लिए जाएं 

आज कल वेबसीरीज़ का जमाना चल रहा है। अगर आप ऐसी कहानी लिखते हैं जो वेबसीरीज के लिए उपयुक्त होगी तो मार्केट में आपकी कहानी की डिमांड बढ़ती है। वेबसीरीज़ में फेमस होने के बाद फ़िल्म निर्माता भी आपकी कहानी ले सकते हैं जो पैसा कमाने का बढ़िया माध्यम है।

05:- फ्री में न प्रकाशित करें 



अगर आप अपने टैलेंट को फ़्री में सबके सामने लाते हैं जो उसकी कदर नही रह जाती अतः ईबुक भी लिखें तो पेड लिखें । किंडल और shabd.in इसके लिए अच्छे विकल्प हैं। पेड ईबुक का क्रेज आजकल काफी ज्यादा है और इसमे पर सेल पर आपको प्रॉफिट भी होता है ।

06:- एक साथ कई प्लेटफार्म पर लिखें

हमेशा एक से ज्यादा प्लेटफ़ार्म पर लिखें जहां आपको ज्यादा कमाई दिखे वहां पर छोड़कर बाकी जगह से बाद में हटा लें । आजकल हर कोई लेखन से कमाई कर रहा है फिर आप भी हर विकल्प में बेस्ट विकल्प को चुनें।

07:- प्रतियोगिताओं में बढ़कर भाग लें 


प्रतिलिपि और shabd.in पुस्तक को लेकर प्रतियोगिताए करवाते हैं जिनमे आपको ज्यादा पढ़े जाने की संभावना रहती है ऐसे में आपको ज्यादा पढा जाता है। इन प्लेटफॉर्म्स में इनके अलावा डायरी लेखन प्रतियोगिताएं भी होती हैं और shabd.in पर दैनिक और साप्ताहिक स्तर पर भी प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमे भाग लेकर न सिर्फ आप फेमस होते हैं बल्कि इनाम भी जीतते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...