फ़ॉलोअर

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

हिंदी ऑनलाइन लेखन से तात्कालिक रूप से आय करने के तरीके

आज के समय मे आप ऑनलाइन हिंदी लेखन से बहुत से पैसे कमा सकते हैं । जिनमे से कुछ विकल्प निम्न हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे प्रतिमाह हजारों रुपये कमा सकते हैं और विशेष योग्यता की भी आवश्यकता नही होती ।

01:- ई बुक लिखकर पैसे कमाएं 



अगर आपको भी किताबें लिखने का शौक है तो आप ई बुक लिख कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. आजकल ज्यादातर लोग ई बुक ही पढ़ना पसंद करते हैं पेपर बुक के मुकाबले। कई सारे प्लेटफार्म पेड ईबुक लिखवाते हैं और सेल भी प्लेटफार्म पर भी हो जाती है आपको अलग से प्रमोशन नही करना पड़ता इनमे से किंडल , shabd.in प्रमुख हैं ।


02:- ईबुक से पैसे कमाने के प्रमुख प्लेटफॉर्म



अमेजन किंडल, गूगल प्ले बुक्स, shabd.in आदि ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां ई बुक लिखकर आप तात्कालिक रूप से पैसे कमा सकते हैं । इसमे shand.in आपको 80% रॉयल्टी देता है। यानी कि आपकी बुक की तय कीमत का 80% आपको प्रतिसेल मिलता है ।

03:- ऑनलाइन न्यूज़ लिखकर पैसे कमाएं 



डेली हंट ,न्यूज़बज़,स्पोर्ट्सकीड़ा ऐसे कई सारे न्यूज़ वेबसाइट है जो आपको न्यूज़ लिखने के पैसे देते हैं और महीने के 10 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

कुछ जगह सिर्फ आपको इंग्लिश न्यूज़ को हिंदी अनुवाद ही करना होता है। कई लोग इस तरह से काफी रुपये कमा रहे हैं ।

04:- शायरी लिखकर पैसे कमाएं 


आप सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) , या shabd.in पर शायरी की पेड बुक बनाकर , रोज पोस्ट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप जैसे जैसे पोस्ट करते जाते हैं आपके फॉलोवर और पोस्ट की रीच बढ़ने लगती है फिर इंस्ट्राग्राम आपको ब्रांड प्रोमोशन के लिए सजेस्ट करता है ।

05:- कविता या कहानी लिख कर पैसे कमाएं

आप तीन तरीके से कविता या कहानी लिखकर पैसे कमा सकते हैं पहला shabd.in पर कहानी लिखकर , दूसरा खुद की वेबसाइट बनाकर तीसरा पॉकेट एफएम में कहानी भेजकर। shabd.in पर पेड ईबुक के रूप में कहानी लिख सकते हैं ,खुद की वेबसाइट में ब्लॉग के रूप में और पॉकेट एफएम ऑडियो वर्जन में आपकी कहानियां प्रसारित करता है जिसके बदले वो आपको अच्छे पैसे देते हैं ।

06:- फ्रीलांस वेबसाइट पर काम करके 


Problogger ,peopleperhour , simplyhired.Com आदि वेबसाइट में आप फ़ीलेन्सर के तौर पर प्रतिमाह 6000 से 10000 तक आसानी से कमा सकते हैं ।

इनमे आपको एक निश्चित समय के लिए कनटेन्ट दिया जाता है जिसको आपको लिखना होता है।



अब आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किन तरीकों का इस्तेमाल कर कितनी कमाई करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...