फ़ॉलोअर

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

अपनी ईबुक की मार्केटिंग करने के आसान तरीके

दोस्तों बदलते युग के साथ किताबें भी पेपरबैक से डिजिटल फॉर्मेट में पहुच गयी हैं जिनको हम ईबुक यानी इलेट्रॉनिक बुक बोलते हैं। मुख्यतः लेखक ईबुक लिखकर किसी बड़े प्लेटफार्म अमेज़न किंडल, गूगल प्लेबुक , shabd.in , instamojoपर लिस्ट कर देते हैं । पर सिर्फ इतने से अच्छी मार्केटिंग नही हो पाती उसके साथ साथ लेखकों को अपनी ओर से भी अपनी ईबुक की मार्केटिंग करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा बुक सेल हो सके।


तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपनी ईबुक को ज्यादा से ज्यादा सेल कर पाएंगे ।

इसको हम दो भागों में बाटेंगे

A :-पेड मार्केटिंग

B:-फ्री मार्केटिंग


पेड मार्केटिंग

1 :- डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीस द्वारा




आज के समय पर डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़े हब फेसबुक और गूगल हैं आप इनमे ads चलवा कर अपनी ई बुक का प्रमोशन कर सकते है। गूगल और फेसबुक पेड ऐड चलाते हैं जो एक टारगेट ऑडियन्स बेस होता है और यह काफी फायदेमंद होता है।


2:- खुद की वेबसाइट बनाकर


आज के दौर में अपनी वेबसाइट बनाना बहुत आसान है आप अपनी वेबसाइट में पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा जोड़कर ईबुक की मार्केटिंग कर सकते है। पर इसमे यह ध्यान रखें आपकी वेबसाईट सिक्योर हो और पेमेंट ट्रांसफर सिस्टम आसान और अच्छा वर्क करें।



फ्री मार्केटिंग


3 :- ब्लॉग बनाकर




हर व्यक्ति आजकल अपना ब्लॉग बनाता उसमे से लेखक और पाठक वर्ग विशेष तौर से ।इसकी सबसे बडी विशेषता यह है कि इसमे आपको सिर्फ टारगेट ऑडिएंस मिलेगी। आप ब्लॉग के माध्यम से अपनी बुक का प्रमोशन कर सकते हैं

4 :- सोशल मीडिया द्वारा


सोशल मीडिया आजकल के जीवन की ऑक्सीजन है फेसबुक, ट्विटर , Quoraऐसे प्लेटफार्म हैं जहां आपको भारी संख्या में साहित्य प्रेमी और उनसे जुड़े ग्रुप्स मिलेंगे । जहां हम अपनी ईबुक को प्रोमोट कर सकते है।



5 :- वीडियो प्रोमोशन के द्वारा





यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे एप्पलीकेशन पर आप आराम से अपनी ईबुक का एक प्रोमोशन वीडियो बनाकर प्रोमोट कर सकते हैं यह काफी कारगर होता है।

इस प्रकार आप अपनी ईबुक की मार्केटिंग कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...