फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

हिंदी के टॉप 5 लिस्टिंग प्लेटफार्म

दोस्तों आजकल किताब छपवाना जितना आसान है उसको बेचना उतना ही मुश्किल है ऐसे में किताबों की लिस्टिंग करना अति आवश्यक हो जाता है लिस्टिंग का तात्पर्य आपकी किताब छपी कहीं से भी हो पर बिकने के लिए लिस्ट किए प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।



आइये जानते हैं कुछ बेहतरीन लिस्टिंग प्लेटफार्म



1 अमेजन किंडल :-


 



अमेज़न इस मार्केट का सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं यहां पर आप किताब उनके यूपीसी कोड के द्वारा लिस्ट कर लेते हैं यूज़र सख्या बहुत अधिक होने से किताबों की बिक्री भी बढ़ जाती है।



2 shabd.in :-


Shabd.in उन चुनिदा भारतीय प्लेटफॉर्म्स में है जो लिस्टिंग करते हैं और यहां लेखक अपनी दूसरे प्रकाशकों से प्रकाशित किताबें लिस्ट कर सकते हैं। और हिंदी बेस्ट राइटिंग प्लेटफार्म होने के कारण यहां आराम से बिक्री हो जाती है।



3 फ्लिप्कार्ट :-





फ्लिप्कार्ट कामर्शियल लिस्टिंग का बड़ा प्लेटफार्म है पर बात अगर साहित्यिक लिस्टिंग या लिस्ट की गई किताबों की करे तो यहां सेल काफी कम हो जाती है।इसलिए लोग अमेज़न और shabd.in ज्यादा प्रेफर करते है।


4 आईबुक :-


यह ईबुक लिस्टिंग के लिए एप्पल का प्लेटफार्म है जहां आप अपनी ईबुक लिस्ट कर सकते हैं पर यहाँ आप पेपरबैक किताबें लिस्ट नही कर सकते हैं।



5 बर्न्स & नोबल प्रेस :-



पहले नोबल प्रेस को नुक प्रेस के नाम से जाना जाता था लिस्टिंग के लिए प्रयोग किया जाने वाला बेहतरीन प्लेटफार्म है।


ये हिंदी बुक्स के कुछ बेहतरीन लिस्टिंग प्लेटफॉर्म हैं जिनमे आप अमेज़न फ्लिप्कार्ट और shabd.in पर दूसरे प्रकाशकों से प्रकाशित बुक भी लिस्ट (आईएसबीएन होने पर) कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...