फ़ॉलोअर

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

पुस्तक को स्वप्रकाशित करते समय होने वाली गलतियाँ

आज कल हर लेखक स्वप्रकाशन की ओर जा रहा है ऐसे में उसको हर वो काम खुद से करने पड़ते हैं जो मुख्यतः परम्परागत प्रकाशन में नही करने पड़ते थे जैसे एडटिंग बुक कवर प्रूफ रीडिंग इत्यादि और इनमे कुछ गलतियां हो जाती है आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में और उनको कैसे सुधारा जा सकता है :-


01:- प्रूफ रीडिंग के लिए एक्सपर्ट न होना 



सामान्यतः लिखते समय भाषा और व्याकरण की छोटी छोटी गलतियाँ हो जाती है जो खुद भी कई बार पढ़ने पर नही पता चलती आपने जो लिखा उसको सही गलत ठहराने के लिये आप ही एडिटर या प्रूफ रीडर की भूमिका निभाते हैं ।

02:- अच्छा बुक कवर न होना 

कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन
अगर बुक कवर दमदार होता है तो पाठक अधिक रुचि लेते हैं । चूंकि एक लेखक जरूरी नही अच्छा डिजाइनर हो अतः वो कवर उतना प्रभावशाली नही बना पाता जितना होना चाहिए।
shabd.in ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर पेड बुक के कवर डिजाइनर द्वारा बनाये जाते हैं।



03:- किताब का प्रसार प्रचार न कर पाना 



किताब प्रकाशित होने के बाद आपको अपनी किताब का प्रचार खुद करना होता है । जबकि परम्परागत में आपको प्रकाशक द्वारा यह सुबिधा मिल जाती थी ,
इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफार्म किंडल,फ्लिपकार्ट या shabd.in का सहारा ले सकते हैं।
ये प्लेटफार्म आपको किताब बेचने की अच्छी मार्केट देते हैं और साथ ही साथ प्रति सेल पर अच्छे दाम भी देते है।



04:- लोगो द्वारा आपको कम करके आंकना 

प्रकाशक का नाम जुड़ने से लोग आपकी पुस्तक को अच्छा मानते हैं। अतः एक अच्छे स्व प्रकाशन ऑनलाइन प्लेटफार्म में ही आपकी किताब लिखें। और जब एक बार आप फेमस हों जाए तब ही खुद के ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं क्योकि अगर आप पहले ऐसा करेंगे तो आपको लोग इतना नही महत्व देंगे जितने के आप हक़दार हैं।



05:- किताब की फॉर्मेटिंग सही न होना 



अधिकांश लोग खुद लिखते हैं तो टेक्नोलॉजी में इतना ध्यान नही दे पाते और फॉर्मेटिंग बहुत अच्छी नही हो पाती। एक ही किताब में कई तरह के फॉन्ट यूज़ कर देते हैं कहा बोल्ड होना है ये भी जानकारी सही नही रहती ।



06:- मूल्य निर्धारण में अनुभवहीनता 

आपकी पुस्तक के हिसाब से आपकी किताब का मूल्य अनुभव हीनता के कारण या बहुत कम रख लेते है या बहुत ज्यादा । बहुत कम रखने पर पाठक आपकी पुस्तक को बेकार समझ लेते हैं और बहुत ज्यादा रख देने पर वो उतना खर्च करने में सक्षम नही होते अतः मार्केट को जांच परख कर ही मूल्य निर्धारण करें।


उपयुक्त कुछ गलतियां स्वप्रकाशन में सामान्यतः होती हैं एक अच्छे ऑनलाइन स्वप्रकाशन प्लेटफार्म से जुड़कर इनको दूर किया जा सकता है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...