फ़ॉलोअर

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म के चयन में ध्यान देने योग्य बातें

आज कल राइटिंग प्लेटफार्म की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में आपको इनके चयन में विशेष सावधानियां बरतनी होती हैं क्योकि आपका एक गलत फैसला आपको लेखक के तौर पर प्रसिद्ध करने में रोक लगा देता है। इस लेख के माध्यम से आप प्लेटफार्म के चयन के समय किन बिदुओं पर ध्यान देना अतिआवश्यक है ये जानेंगे।

01:- प्लेटफॉर्म में यूज़र की संख्या देखें 



अगर किसी प्लेटफार्म में यूज़र नही होंगे तो आपका वहां लिखना बेकार होगा। लिखना तभी सार्थक होता है जब आपको पढा जाए।

वर्तमान समय में प्रतिलिपि , shabd.in, स्टोरीमिरर अच्छे यूज़र बेस प्लेटफार्म हैं।

02:- समीक्षाओं का विकल्प मौजूद हो 

अगर आप कुछ लिख रहे और उसमे सही गलत का पता न लगे तो सुधार की संभावना नही रहती और खुद को ही सही मान लेते हैं।

समीक्षाएं ही आपके लेख का एक अवलोकन होती है फिर चाहे वो सकारात्मक समीक्षा हो या नकारात्मक दोनो से ही आपको सीखने को मिलता है और लेखन में परिपक्वता आती है।

03:- यूज़र फ्रेंडली हो 


अगर प्लेटफॉर्म को यूज करने में ही दिक्कतें आएंगी तो आप उस प्लेटफॉर्म को ज्यादा दिन नही यूज़ कर पाएंगे।

सबसे पहले ये देखें कि वहां लिखना आसान है या नही ,फॉन्ट ,पैरा इत्यादि को भी परखें ।

04:- बहु भाषित प्लेटफार्म हो :-

मल्टी लैग्वल प्लेटफार्म एक अच्छे यूज़र बेस को सपोर्ट करता है साथ ही साथ नए लोगो से जुड़ने और सीखने का मौका देता है। इसका एक कारण ये भी है कि आप अपनी मातृभाषा में आप कहीं बेहतर लिख पाते हैं।

05:- लेखकों के पास कमाई का अवसर हो 


अगर आपको खूब पढा जा रहा और कमाई सिर्फ प्लेटफॉर्म कर रहा तो उसको तुरन्त छोड़ दें ऐसे प्लेटफार्म का चयन करें जो आपको कमाई के अवसर दे । वर्तमान समय मे shabd.in,किंडल अच्छे प्लेटफार्म हैं।

बात करें अगर रॉयल्टी की तो shabd.inआपको 80% तक कि रॉयल्टी देता है।

06:- हार्ड कॉपी प्रिंट की भी सुविधा हो


अगर प्लेटफॉर्म में ही हार्ड कॉपी प्रकाशित करने का विकल्प होता है तो वह सोने पर सुहागा का काम करता है । अतः प्लेटफार्म का चयन करते समय इस बात का ध्यान दें।

07:- लेखों को पुस्तक के अनुसार व्यवस्तिथ करने का विकल्प हो

अगर प्लेटफार्म में पुस्तक के रूप में प्रकाशन की सुविधा नही होती तो आपके लेख बिखर से जाते हैं।अतः प्लेटफार्म के चयन में इसका भी ध्यान रखें।

उक्त बिंदुओं का ध्यान रखकर अगर आप एक राइटिंग प्लेटफार्म का चयन करते हैं तो आपके लेखन को ज्यादा प्रोमोशन की आवश्यकता नही होती साथ ही साथ आप लेखन के माध्यम से कमाई भी कर लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...