फ़ॉलोअर

गुरुवार, 24 मार्च 2022

अब सिर्फ कविता लिखकर हजारों कमाएं

कविता लेखन आज के दौर में लेखनी से कमाई का बेहतरीन जरिया बन चुका है भारत मे आपको ऐसे कई नाम वर्तमान में देखने को मिल जाएंगे जो अपनी कविताओं से लाखों में कमाई कर रहे हैं । अब लेखन एक मुख्य व्यवसाय बन चुका है और लोग इसमे अपना भविष्य बना रहे हैं तो आप क्यों पीछे रहें ।

आप भी कविता लिखकर आसानी से कमाई कर सकते हैं आइये जानते हैं कुछ तरीके

01:- कविता संकलन की पेड ईबुक बनाइये





ऑनलाइन राइटिंग सबसे बेहतरीन तरीका ईबुक होता है उसमें भी फ्री ईबुक का क्रेज जा चुका है और उससे कोई कमाई नही होती अतः अपनी कविताओं को एक पेड ईबुक में लिखिये । अब समस्या आती है कहा लिखें जिसमे अच्छी रॉयल्टी मिले तो आप अच्छी रॉयल्टी वाले प्लेटफार्म जैसे shabd.in, अमेज़न किंडल आदि पर प्रकाशित कर दीजिये। shabd.in आपको 80% तो किंडल 70% तक की रॉयल्टी देता है।

02:- खुद का ब्लॉग बनाकर 


यह थोड़ा देरी का प्रोसेस है , ब्लॉगिंग साइट पर जाकर आप अपना निजी ब्लॉग बनाएं उसमे कविताएं रेगुलर बेसिस पर लिखते रहें उसको प्रसारित करें सोशल मीडिया में शेयर करें अपने ब्लॉग पर फॉलोवर की संख्या बढ़ाएं जब फॉलोवर की संख्या बढ़ें तो उसको मोनोटाइज़ कर दें। इससे आपकी आपके ब्लॉग पर इनकम होनी शुरू हो जाएगी।

03:- प्रोफेशनल गीत लिखकर





भारत फिल्मों का देश है और फिल्मों में गीत यहां बहुत पसंद किए जाते हैं ।प्रोफेशनल गीत ,कविता से सबसे ज्यादा पैसे कमाने का जरिया है,किसी भी अच्छे ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म जैसे किंडल,प्रतिलिपी, shabd.in पर अपने प्रोफेशनल गीत का कलेक्शन करें इसके साथ इसको फ़िल्म इंड्रस्टी, नाटक इंड्रस्टी के लोगों से भी शेयर करें।

04:- two लाइनर से भी करें कमाई 

आमतौर पर two लाइनर लिखने वालों को हिंदी साहित्य में सम्मान नही मिलता है पर आप कुछ प्लेटफार्म जैसे यौरकोट ,norjetoइत्यादि से two लाइनर कविताएं लिखकर पैसे कमा सकते हैं। सामान्य तौर पर कविता लेखन की शुरुआत two लाइनर से ही होती है।

05:- कवि सम्मेलन में भाग लें





कवि सम्मेलन का दायरा कुमार विश्वास जी के आने के बाद काफी बड़ा हुआ है और अब इसमें पैसे भी अच्छे मिलते हैं। कवि सम्मेलन में भाग लेकर आप धीरे धीरे अपनी कविता के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। कवि सम्मेलन के लिए कविता लिख कर एकत्रित कर लें और मंच पर उसका पाठ करें।

06:- सोशल मीडिया के सहारे

सोशल मीडिया हर ताले की चावी रखता है उसी क्रम में आप कविता अपना यूटूब चैनल बनाकर उसमे पोस्ट करके शेयर करें , इंट्राग्राम के सहारे आप कविताओं से पैसे कमा सकते हैं पर इसके लिए पहले आपको फॉलोवर और व्यूज के लिये प्रतीक्षा करनी होगी।

07:- राइटिंग प्लेटफार्म पर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर




ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं जिनमे प्रतिलिपी की कविता मैराथन, shabd.in की मासिक बेस्ट सेलर प्रतियोगिता और पुस्तक लेखन प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं। ये प्रतियोगिता लगभग हर माह आयोजित होती रहती है।

इस तरह से आप कविता लेखन के माध्यम से महीने में हजारों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...