फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

पेपरबैक किताबों के ऐसे फायदे जो आपने कभी नही सुने होंगे

ईबुक पढ़ने के कई फायदे हो सकते हैं और यह आपकी डिजिटल आदतों के साथ तालमेल बिठा सकता है लेकिन जब किताब पढ़ने की बात आती है तो लोग अभी भी 'पेपरबैक' पसंद करते हैं। आज भी कई प्लेटफार्म (जैसे किंडल औए shabd.in) ईबुक के साथ पेपरबैक का प्रकाशन करते हैं उसका कारण यही है कि आज भी लेखक वर्ग पेपरबैक किताबों को ही अपनी पहली पसंद मानता है । उनका सपना यही होता है कि उनकी किताब पेपरबैक में छपे।

आइये जानते हैं ईबुक के बढ़ते क्रेज और इतने फायदे के बावजूद पेपरबैक किताबें क्यों लेखकों की पहली पसंद हैं

01- खूबसूरत एहसास :-





किताब को पेपरबैक में पढ़ने का एहसास शब्दों में बयाँ नही किया जा सकता। आप इसे समुद्र तट, पार्क या कहीं भी ले जा सकते हैं और घास पर लेटकर और पढ़ते समय अपने हाथों में कागज को महसूस करते हुए एक प्यारा समय बिता सकते हैं। यही तो खूबसूरती है पेपरबैक किताबो की।

02 धूप में पढ़ा जा सकता है:-

इलेट्रॉनिक डिवाइस धूप में आपको मैक्सिमम ब्राइट नेस के बाद भी क्लीयर नही समझ आते और आप आराम से किताब नही पढ़ सकते जबकि पेपरबैक में धूप में पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती है जबकि ईबुक में आपको डिवाइस की ब्राइटनेस बढ़ानी पड़ती है। फिर भी कभी कभी अपठनीय होती है।

03 बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत नही :-




पुस्तक आपको इसे सावधानी से संभालने की चिंता नहीं करती है, भले ही यह नीचे की ओर खिसक जाए, आप इसे इन सबसे बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचाते है। वहीं ईबुक की डिवाइस फोन लैपटॉप इत्यादि को बहुत सावधानी पूर्वक प्रयोग करना होता है।

04 देखने मे अच्छा फील होना:-

और इन दिनों इतनी बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ, फोन हाथों में अजीब लगते हैं और लगातार पढ़ते समय उन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। वही पेपरबैक किताब जब आप हाथ मे लेकर पढ़ते हैं तो सामने वाले के समझ आपकी काफी अच्छी इमेज बनती है और आपको भी अच्छा फील होता है ।

05 आगे बढ़ने का विकल्प :-





आप पुस्तक के उन हिस्सों को आसानी से छोड़ सकते हैं जो आपको उबाऊ लगते हैं और अंतहीन स्क्रॉल करने के बजाय सीधे उस पृष्ठ पर जा सकते हैं जो आपको दिलचस्प लगे।

06 आखों की विशेष देखभाल करती हैं पेपरबैक किताबें :-

कुछ लोग किताब को नींद लाने वाले एजेंट के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं जब आप किसी किताब से पढ़ते हैं तो आपकी आंखें सुरक्षित रहती हैं क्योंकि आप पढ़ने के लिए किसी प्रकाश-स्रोत को नहीं देख रहे होंगे। ईबुक पढ़ते समय निकलने वाली किरणें आपकी आँखों के साथ साथ हृदय को भी नुकसान पहुचाती हैं।

इन सब बिदुओं से स्पष्ट होता है कि ईबुक के बढ़ते क्रेज के बावजूद लोगों की पसन्द पेपरबैक किताबें क्यों हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...