आपके पास अगर हिंदी की अच्छी जानकारी नही है तो आप अच्छा उपन्यास,कहानी कविता की ईबुक लिख लेते हैं पर अगर नही है तब क्या करें ?
इसी परेशानी को दूर करने के लिए ये आर्टिकल आपकी सहायता करेगा अंत तक अवश्य पढ़ें।
01:- किसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे करें
किसी चीज़ का उपयोग करना सिखाना एक कला है ,यह ऐसी ई-पुस्तक है जिसे आप आसानी से बना और बेच सकते हैं। एक ट्रेंड के हिसाब से किंडल, shabd.in जैसे बड़े प्लेटफार्म पर इस तरह की ईबुक सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। इसमे आपको जिस विषय की जानकारी हो उसको आप अच्छे से लिखकर एक ईबुक बना सकते हैं और यकीन मानिए अच्छी सेल कर सकते हैं।
02:- रेसिपी रिलेटेड ईबुक
जब से ईबुक्स आयी हैं खाना बनाने की विधि को लेकर बनाई गई लगभग सभी ईबुक खूब पढ़ी जाती है। एक गृहिणी के लिए यह एक अच्छा विषय हो सकता है। इसमे आप कितने भी चाहे लेख जोड़ सकती हैं और अपने अनुभव को लिख सकती हैं ऐसा नही है कि इनको सर्फ महिला वर्ग ही पढ़ती हैं इनको पुरुषों के द्वारा भी खूब पढा जाता है। shabd.in पर रेसिपी से रिलेटेड आपको कई किताबें मिलेंगी।03:- कैसे बनें ?श्रेणी
हर युवा व्यक्ति कुछ न कुछ बड़ा बनना चाहता है कोई आईएएस अधिकारी तो कोई पुलिस अधिकारी ।यह विषय आपको आसानी से विचार लिखने की शक्ति देता है आप जिस भी विषय मे निपुण हों उसको लेकर एक ईबुक बना सकते हैं ।
04:- कैसे ज्यादा प्राप्त करें
दोस्तों डिजिटल युग मे हर कोई अपनी वेबसाइट,सोशल मीडिया में एक्टिव है अगर आपको इसकी जानकारी है तो आप बेहतरीन ईबुक लिख सकते हैं जैसे ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर कैसे लाएं? ब्लॉग से पैसे कैसे बनाएं इत्यादि विषयों पर लिखी ईबुक खूब पसंद की जाती है। वर्तमान के कुछ वर्षों में यह सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली ईबुक्स में से है।05:- किए टूरिस्ट प्लेस का आखों देखा वर्णन
दोस्तों हर कोई अपनी लाइफ में कहीं न कहीं घूमने जाता है बस फिर क्या उठाइये कलम और लिख डालिए जो भी देखा रास्ते मे एक ईबुक में इस टॉपिक पर लिखी ईबुक की सेल भी बहुत होती है। हालांकि जर्नी लेखन पहले से भी प्रसिद्ध है पर ईबुक पर यह सबसे आसान विषय है लिखने के लिए।
06:- किसी चीज के रहस्य को लेकर
फैक्ट आजकल ऐसा विषय है जिसको लोग बहुत रुचि लेकर पढ़ते है और इसके लिए पाठक ईबुक खरीदने में नही संकोच करते हैं। उदहारण के तौर पर क्रिकेट के अनजान इसको बहुत पसंद किया जाता है या इतिहास के कुछ तथ्य को लेकर आप लिख सकते हैं।07:- जिसके बारे में मैं जानता हूं
इस प्रकार की ई-पुस्तक आपके व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित है और यहां तक कि एक अंश संस्मरण, आंशिक प्रेरक मार्गदर्शिका भी हो सकती है।
हर कोई उपन्यास नही लिख सकता पर ऊपर दिए विषय पर कोई भी लिख सकता है और उतना ही नाम और पैसा कमा सकता है जितना एक उपन्यास लेखक ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें