वैसे तो हर थ्रिलर अपने आप मे अलग होता है पर कुछ कॉमन चीजें अभी थ्रिलर में मिलती हैं जो आपकी थ्रिलर कहानी को दमदार बना देंगी
01:- कुछ थ्रिलर कहानियों को पढ़ें और विचार लें
किसी शैली को समझने के लिए उसपर लिखी गयी पुरानी किताबें पढ़ना सबसे अच्छा तरीका होता है। दोस्तों किसी भी शैली में लिखने से पूर्व उस शैली में लिखी गयी किताबों का अध्ययन बहुत आवश्यक होता है वे न सिर्फ आपको उस शैली के बारे में बताती हैं बल्कि एक अच्छा विवेक जागृत करती है। ऐसे में आप थ्रिलर कहानियां खोजिए और पढिये ।
02:- अपनी थ्रिलर के विलेन को पावरफुल बनाएं
थ्रिलर कहानियों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका खलनायक की होती है ।पाठक आपके खलनायक की कहानी और चरित्र विकास में घुलमिल जाते हैं। खलनायक नायक को जितनी अच्छी चुनौती देता है उतना ही बेहतर कथानक बनता है।03:- सस्पेंस और ट्विस्ट अधिकतम रखें
थ्रिलर कहानी तभी कामयाब होती है जब अंत तक पाठक आगे क्या होगा न समझ पाए ऐसे में पाठक कई बार आपकी किताब को पढ़ते हैं। सस्पेन्स रहने से पाठक भी आपकी कहानी के बारे में पढ़ते समय सोचते रहते हैं।
04:- नायक को आसानी से कुछ हासिल न होने दें
आपकी थ्रिलर का नायक ऐसा हो जिसका जीवन संघर्षमय हो उसको आसानी से कुछ हासिल न हो पाता हो कहते हैं न संघर्ष जितना दमदार होगा जीत उतनी शानदार होगी। अगर अब कुछ आसानी से हो जाएगा तो न सस्पेंस रहेगा न पाठकों में आपकी किताब के प्रति कोई रुचि।05:- मुख्य पात्र को विशेष बनाएं
मुख्य पात्र को उसके संवाद उसकी विशिष्ट शक्तियों और बुराइयों से लड़ने वाला इत्यादि दिखाकर विकसित करें ऐसा करने पर पाठक आपकी कहानी को सजीव जीते हैं।
06:- सही जगह अपनी थ्रिलर कहानी प्रस्तुत करें
आपने ऊपर के पॉइंट्स से अगर एक अच्छी कहानी लिख भी ली तो उसको सही जगह पब्लिश करें ताकि आपकी मेहनत कॉपी करके कोई दूसरा न ले जा पाए ऐसे में shabd.in और किंडल दो ऐसे विकल्प हैं जहां आप पेड ईबुक या प्रिंट बुक दोनों में स्वप्रकाशित कर सकते हैं।इस प्रकार आप एक अच्छी थ्रिलर लिखकर पाठकों के बीच प्रसिद्धि पा सकते हैं साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें