फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 मार्च 2022

ऑनलाइन बुक स्टोर बनाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें

रेलवे स्टेशन पर बुक स्टॉल पर भीड़ आप सबने 10 साल पहले के समय पर अवश्य देखी होगी पर जैसे जौसे समय बदला चीजें डिजिटल हो गयी और बुक स्टाल फिजिकल से ऑनलाइन हो गए।

ऑनलाइन किताबें (किसी के लिए भी पेपर में, ईबुक और ऑडियोबुक) बेचना बेहद फायदेमंद और पूर्ण-व्यवसाय हो सकता है। इसके लिए आपको सही और सटीक जानकारी होनी अतिआवश्यक है|


यदि आप ऑनलाइन बुक मार्केट में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपका सटीक मार्गदर्शन करेगा।

01 किसी ईकॉमर्स बुक प्लेटफार्म पर अकॉउंट बनाएं




आपको एक बड़ा प्लेटफार्म खोजना होगा जहां आप अपनी सभी किताबें लिस्ट कर सकें । Amazoneकिंडल Shabd.in इनमे से एक अग्रणी प्लेटफार्म है दोनों आपको पेड ईबुक डालने के साथ पेपरबैक वर्जन को बेचने की भी सुविधा देते हैं। ईबुक पर shabd.in आपको 80% तो किंडल आपको 70% रॉयल्टी प्रतिबुक देता है। जरूरी नही आप किसी एक को चुनें आप दोनों में अपनी किताबों को बिक्री के लिए लिस्ट कर सकते हैं।

02:- खुद का e स्टोर बनाकर 

वेबसाइट बनाना आज के समय मे आम बात हो चुकी है।आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं पर इसके लिए संभावित ग्राहकों को यथासंभव लंबे समय तक आपकी साइट पर रखना होगा। यह बड़े पैमाने पर वास्तव में किताबे खरीदने की संभावना को बढ़ाता है। अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग या पेड प्रमोशन का सहारा ले सकते हैं।

03:- सोशल मीडिया स्टोर बनाकर 




यदि आप ऊपर के दोनों विकल्प नही चुनना चाहते तो आप अपने सोशल मीडिया का उपयोग करें वहां पर एक आकर्षक पेज/ग्रुप बनाएं उसमे टारगेट लोगों को जोड़ें बिक्री कुछ समय बाद होने लगेगी। पहले आपको थोड़े दिन फॉलोवर पर काम करना होगा उसके बाद आप अपनी पेड़ बुक्स को जोड़ सकते हैं वही से लोग खरीद सकें ।

04:- पेमेंट प्रकिया सेफ और आसान हो

ग्राहक को यदि पेमेंट करने में समस्या आएगी तो वह काफी निराश होगा यह आपके स्टोर को प्रभावित करता है अतः सबसे अधिक, यह महत्वपूर्ण है कि आपका ऑनलाइन स्टोर सुरक्षित रूप से भुगतान की प्रक्रिया कर सकता है। लोगो को यह विश्वास दिलाना अतिआवश्यक की आपके यहाँ पेमेंट हर विधि से किया जा सकता है और इसमे उनकी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नही बाहर होगी।

इन बिदुओं पर अगर आप ध्यान देते हैं तो आप अपने बुक स्टोर से किताबें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...