आप खुद से पैसे तय कर करते हैं और बिक्री के बाद अच्छा रॉयल्टी प्राप्त करते हैं पर कुछ ऐसे ईबुक बेचते समय कुछ ऐसे बिंदु हैं जिनपर आपको हमेशा ध्यान देना चहिये।
इस लेख में हम ऐसे ही बिंदुओं पर चर्चा करेंगे अंत तक अवश्य पढ़ें आइये जानते हैं :-
01- ईबुक के प्राइस को लेकर
दोस्तों ईबुक का प्राइस मीटर आपके हाथ मे होता है अतः ईबुक लिखने के तुरन्त प्राइस को थोड़ा कम रखें जैसे जैसे आपकी बुक प्रसिद्ध होने लगे दाम बढा सकते हैं 40-100 रुपये एक आदर्श मूल्य माना गया है जो न कि बहुत ही ज्यादा है और न ही बहुत कम हर वर्ग के पाठक इस मूल्य का वहन कर लेते हैं।
02:- हर बिक्री के बाद अपनी रॉयल्टी देखते रहें
दोस्तों डिजिटल ट्रांसफर में आपकी कैश पेमेंट नही होती आपके बैंक अकॉउंट या प्लेटफार्म के वालेट में ही पैसा आता है अतः जब भी कोई सेल हो तुरन्त चेक करें पैसा आया या नही। आया तो कितना आया। कई बार तकनीकी कारणों से अमाउंट नही आ पाता और आप बाद में भूल जाते हैं ।03:- अच्छी रॉयल्टी वाले प्लेटफार्म में ही लिस्ट करें
दोस्तों भारत मे सबसे ज्यादा रॉयल्टी देने वाले प्लेटफार्म में shabd.in(80%) और अमेज़न किंडल (70%) प्रमुख है shabd.in पर तो आप डायरेक्ट प्लेटफार्म पर लिख सकते हैं और एक पेड ईबुक बना लेते हैं वहीं किंडल पर आपको पीडीएफ फ़ाइल लिस्ट करनी होती है। कुछ अन्य प्लेटफार्म भी पेड ईबुक को स्वीकार करते हैं पर रॉयल्टी के मामले में ये काफी पीछे हैं।
04:- अपनी किताब की स्पैमिंग से बचें
दोस्तों आजकल सोशल मीडिया में लोग अच्छी किताबों को कॉपी करके फ्री में उपलब्ध करा देते हैं जिससे आपकी किताब खरीद कर कोई नही पढ़ेगा अतः किताब को पेड शुरू से रखें और कभी भी फ्री ईबुक प्लेटफार्म में न लिखें चाहे वो कितने भी पाठक क्यों न दे दें । कई स्पैमर आपकी किताब की स्टोरी को नार्मल सोशल मीडिया में डाल देते हैं और बाद में05:- अपनी ईबुक की ब्रांड वैल्यू बनाएं
एक बार नाम हो जाने के बाद लोग आपकी किताब को आपकी किताब के शीर्षक से नही आपके नाम से ही खरीदने लगते हैं । इसका सबसे बढ़िया ज़रिया आप राइटिंग प्लेटफार्म पर पेड ईबुक लिखें।
06:- ईबुक का दमदार प्रमोशन करें
यूँ तो कुछ पेड ईबुक के राइटिंग प्लेटफार्म जैसे shabd.in के आपको प्रमोशन की विशेष जरूरत नही पड़ती पर आपका किया प्रमोशन आपकी किताब की बिक्री को बूस्ट करता है। अपनी फ्रेंड्स और फैमिली में बोलें सोशल मीडिया में प्रमोट करे।ये कुछ अतिमहत्वपूर्ण बिंदु थे जिनपर ईबुक बेचते समय ध्यान देना अतिआवश्यक होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें