फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

ईबुक के लिए अतिआवश्यक साधन

दोस्तों टेक्नोलॉजी आपको काफी आगे लेकर जाती है पर अगर आपको इसका उपयोग करना नही आता तो आप समय के साथ पिछड़ भी जाते हैं ।

लेखक वर्ग ईबुक की ओर काफ़ी तेजी से बढ़ रहा है और पैसे कमा रहा है अगर आप आज ईबुक लिखना शूरु करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योकि इसमे हम आपको ईबुक में आवश्यक साधनों के बारे में बताएंगे।

आइये जानते हैं :-


01:- मोबाइल या कम्प्यूटर








दोस्तों इनके बिना ईबुक की कल्पना भी मुमकिन नही है यह मूल आवश्यकता है। ईबुक का नाम ही इलेक्ट्रॉनिक बुक है यानी जिसको हाथ से न छू पाएं । अतः ईबुक की सबसे मूलभूत जरूरत मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस है।

02:- ईबुक लिखने के लिए प्लेटफॉर्म/सॉफ्टवेयर

अगर आप बिना मेहनत के पाठकों तक ईबुक पहुचे और उनको खरीदा जाए तो आपको किसी प्लेटफार्म पर लिखना चाहिए आजकल पेड ईबुक के प्रमुख प्लेटफार्म shabd.in और अमेज़न किंडल हैं। अगर आप किसी प्लेटफार्म पर नही लिखना चाहते तो आपके पास एमएसवर्ड होना आवश्यक है। उसपर आप लिख तो लेंगे पर उसको लिस्ट करने के लिए पुनः एक प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी जो पेड ईबुक को लिस्ट करते हो तो आप पुनः इन्ही दो प्लेटफार्म पर आएंगे।

03:- किसी विषय मे ज्ञान





आपको ईबुक लिखने के लिए एक विषय चाहिए होगा जिसके बारे में आपको पूर्ण ज्ञान हो क्योकि अगर आप किसी का लेख कॉपी करते है तो आप कॉपीराइट अधिनियम में फस सकते हैं अतः मौलिक ही लिखें। आधा ज्ञान भी खतरनाक होता है किसी चीज को अपूर्ण लिखने से बेहतर है उसको न ही लिखें अतः आपके पास एक ऐसा विषय होना ही चाहिए जिस पर आपको नॉलेज हो।

04:- बैंक अकॉउंट या यूपीआई का होना


बुक लिखने के बाद उसको पेड करने के लिए आपको ऑनलाइन पैसे के ट्रांसफर जी जरूरत होगी हालांकि कुछ एप्पलीकेशन जैसे shabd.in आपको वालेट बैलेंस की भी सुविधा देते हैं जो आप वहां चल रही दैनिक प्रतियोगिता में भाग लेकर वालेट अमाउंट जीत सकते हैं या जब भी आपकी सेल होती है तो ईबुक का 80% आपको आपके वालेट में प्राप्त होता है।

05:- पब्लिशिंग के लिए प्लेटफार्म





जैसा पॉइंट 2 में बताया गया कि आप ईबुक की पीडीएफ बना सकते हैं पर उसको पेड करने या लिस्ट करने के लिए आपको प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होगी।

आपकी एक पेड ईबुक तैयार होने के बाद इसको लिस्ट करनी एक समस्या आ सकती है इसका भी समाधान आपको किंडल या shabd.in पर मिल जाता है। आप यहां पर अपनी ईबुक लिस्ट कर सकते हैं।

ये पांच महत्वपूर्ण बिंदु हैं जो आपको एक बुक लिखने में अनिवार्य रूप से आवश्यक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...