फ़ॉलोअर

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

हिंदी ब्लॉग राइटिंग के 5 प्रमुख नुकसान

साथियों आज ब्लॉगिंग करना आम बात हो गयी है फिर वो कुक हो इतिहासकार हो या कोई लेखक सब अपनी नेटिव भाषा मे ब्लॉगिंग करते हैं इनमे से हिंदी ब्लॉग राइटिंग भी बहुत लोग करते हैं|

जहां एक ओर इसके अनेक फायदे हैं वही दूसरी ओर इसके बहुत से नुकसान हैं आइये जानते हैं:-

01:- सीमित पाठक तक पहुच




दोस्तों विश्व मे ज्यादातर हिंदी बोली तो कई जगह जाती है पर सबसे ज्यादा सिर्फ भारत मे लिखी और पढ़ी जाती है जिसकी वजह से हिंदी ब्लॉग राइटिंग से आपके ब्लॉग को भारत से बाहर बहुत नही पढा जाता है। इस वजह से वर्ड वाइड पाठक नही मिल जाते जिस तरह अंग्रेजी में लिखे ब्लॉग को मिलते हैं ।

02:- टारगेट ऑडियंस की समस्या

मानिए आप अपनी हिंदी राइटिंग ब्लॉग पर एक कविता का ब्लॉग बनाते हैं तो वह सबके लिए ओपन होती है ऐसे में कम लोग आपके ब्लॉग में रुचि नही लेते। टारगेट ऑडिएंस खोजना बहुत कठिन काम होता है अतः इससे बचने के लिए लेखक हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म जैसे shabd.in या प्रतिलिपी का सहारा लेते हैं। जहां आपको हिंदी साहित्य से जुड़े हुए ही लोग मिलते हैं चाहे वो लिखते हो या पढ़ते हों ।

03:- गुणवत्ता की कमी





दोस्तों हिंदी ब्लॉग राइटिंग से लोग सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं बस यही बात गुणवत्ता खत्म करती जा रही है आपकी गलती बताने वाले कम लोग ही मिलते है । जबकि ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म पर आपको साहित्य के मानकों पर आंका जाता है। अगर वहां आप कुछ व्याकरण सम्बंधित गलती करते हैं तो पाठक आपको तुरन्त कमेंट करके बता देते हैं।

04:- CPC अन्य भाषाओं की तुलना में कम

दोस्तों हिंदी ब्लॉग की CPC अन्य भाषा के ब्लॉग्स की तुलना में प्रायः कम ही होती है । CPC कॉस्ट पर क्लिक को बोलते हैं यह मुख्यतः ऐड के केस में यूज़ होती है।


05:- कम ट्रैफिक मिलना



दोस्तों आपने कभी गूगल में सवाल खोजा हो तो याद होगा आप सवाल खोजने में इंग्लिश कीबोर्ड का ही प्रयोग करते हैं । बस यही कारण है आपको हिंदी ब्लॉग राइटिंग में कम ट्रैफिक मिलता है जबकि अंग्रेजी में बहुत ही ज्यादा।

इन नुकसानों से बचने का उपाय आप हिंदी राइटिंग ब्लॉगिंग की जगह हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म का प्रयोग करें आज कल राइटिंग प्लेटफार्म भी अच्छे पैसे कमाने का मौका देते हैं। जिनमे shabd.in आपको 80% की रॉयल्टी देती है।

1 टिप्पणी:

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...