तो आइए जानते हैं आप अपने बेस्ट हिंदी साहित्य ब्लॉग से ईबुक या पेपरबैक बुक कैसे बना सकते हैं।
01:- एक तरह के ब्लॉग्स को चुनें
आप अपने सभी ब्लॉग्स में से एक तरह के ब्लॉग को (जो एक ही शैली में लिखे हो) एक साथ कर लें। उसके बाद उनका संकलन करें । उन सभी ब्लॉग्स को चैप्टर वाइज अरेंज कर लें । और चाहें तो ड्राफ्ट भी कर सकते हैं।
02:- रूपरेखा तैयार करें
सभी एक समान ब्लॉग्स को संकलित करने के बाद किताब की रूपरेखा तैयार करें कि आपको एक ब्लॉग पोस्ट में कितने शब्द रखने हैं किताब कितने शब्दों की रखनी है उस हिसाब से उसमे कितने ब्लॉग पोस्ट लगेंगी। इत्यादि। ऐसा करने से बुक के सभी अध्याय समान रूप से आते हैं जो कि बुक के पेपरबैक या ईबुक के रूप में प्रकाशित होने के बाद काफी अच्छा लगता है।03:- कुछ ताज़ा सामग्री जोड़ें
यदि आपके पास पर्याप्त पुरानी सामग्री है, तो भी अच्छा होगा यदि आप अपनी पुस्तक के लिए कुछ नई सामग्री लिख सकें। नई सामग्री एक पर्याप्त परिचय और निष्कर्ष या सारांश के रूप में भी हो सकती है। सारांश,बुक कवर और शीर्षक आपकी किताब का मार्केटिंग ब्रांड होता है ये तीनों जितने रोचक होंगे पाठक आपकी पुस्तक में उतनी ही ज्यादा रुचि लेंगे।
04:- ईबुक के रूप में प्रकाशित करें
अगर आप ईबुक के रुप में किसी प्लेटफार्म पर छपवाना चाहते हैं तो उसको आप खुद से प्रूफरीडिंग करें ताकि कोई अशुद्धि न हो और एक पेड ईबुक के रूप में प्रकाशित करें कुछ प्रमुख प्लेटफार्म किंडल और shabd.in हैं जो एक बड़ा लेखक वर्ग रखते हैं और क्रमशः 70% और 80% कि रॉयल्टी भी देते है । आप किसी भी प्लेटफार्म पर जाएं तो फ्री कंटेट न प्रकाशित करें और प्रकाशन से पहले वहां की नियम और शर्तों को विधिवत पढ़े तभी एक्सेप्ट करें ।05:- अगर पेपरबैक चाहते हैं तो
१- यहां से आपके पास दो विकल्प हो जाते हैं या तो आप ईबुक को ही सेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफार्म जैसे shabd.in से उसके पेपरबैक वर्जन की रिक्वेस्ट कर दें। आजकल सेल्फ पब्लिकेशन का काफी प्रचलन है क्योंकि परम्परागत पब्लिशिंग हाउस अपनी मर्जी की किताब ही प्रकाशित करते हैं।
२- अपनी संकलित ब्लॉगबुक को पांडुलिपि में संकलित करें और किसी पब्लिशिंग हाउस के पास भेजें। वो उसकी प्रूफ रीड करेंगे और किताब को पेपरबैक के लिए प्रेसित करेंगे। वैसे इसका चलन आजकल कम ही होता जा रहा है।
इस प्रकार आप अपने प्रसिद्ध हिंदी साहित्य ब्लॉग को ईबुक या पेपरबैक में आसानी से प्रकाशित करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें