फ़ॉलोअर

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

ईबुक की प्रूफरीडिंग के कुछआसान तरीके

दोस्तों किताब लिखना जितना आसान होता है उससे कहीं कठिन उसमे हुई गलतियों को दूर करना होता है कुछ प्रकाशक इसके लिए काफी ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं तो कुछ जैसे shabd.in काफी कम पैसे।

पर कोई भी प्रकाशक सिर्फ पेपरबैक बुक की ही प्रूफ रीडिंग करते हैं ऐसे में ईबुक के लिए प्रूफ रीडिंग के लिए क्या करें ? आइये जानते हैं :-

01:- साथी लेखकों की सहायता से

    



दोस्तों सभी प्लेटफार्म पर लिखें शेयर का विकल्प होता है अतः आप अपनी बुक/ लेख को उसी प्लेटफार्म के साथी लेखकों के साथ शेयर करें और उनसे त्रुटियाँ बताने का निवेदन भी करें। क्योकि अपने द्वारा की गई छोटी सी त्रुटि बार बार पकड़ में भी नही आती वही गलती दूसरा व्यक्ति तुरंत पकड़ लेता है। प्रयास करें ऐसे दोस्तों की राय जरूर लें जो एक आलोचक हों।

02:- जिस प्रकार की किताब हो उनके एक्सपर्ट की सहायता लें

इसका ध्यान अवश्य दें आपकी बुक जिस फील्ड की हो उस फील्ड के एक्सपर्ट्स से एक राय अवश्य लें या आपको उस फील्ड की पूरी जानकारी हो ताकि किताब में कुछ गलत जानकारी न हो। क्योकि किताब में एक गलत जानकारी आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर देती है। इसलिए जो भी लिखें उसको जांचने और परखने के बाद ही लिखें।

03:- सोशल मीडिया की सहायता लें




आज कल की हर समस्या का हल सोशल मीडिया में मिल जाता है । दोस्तों सोशल मीडिया में आपको किताब पढने के शौकीन लोगो के कई समूह मिलते हैं उनसे आप अपनी ईबुक शेयर करिये और गलतियां बताने का निवेदन करिये यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। सोशल मीडिया प्रूफ रीडिंग करवाने का बेहतरीन माध्यम है।

04:- सही ईबुक राइटिंग प्लेटफार्म का चयन

दोस्तों प्लेटफार्म ऐसा चुनना चाहिए जहां आप अपनी बात आसानी से रख सकें और साथी लेखकों से सम्पर्क भी हो सकते ऐसी कुछ सुविधा देता है shabd.in के व्हाट्सएप ग्रुप जहां न सिर्फ आप अपनी ईबुक की प्रूफ रीडिंग पा लेते हैं साथ ही साथ प्लेटफार्म पर चल रही गतिविधियों से तुरन्त रूबरू हो जाते हैं।

05:- एक एडिटर की सहायता लें




यह बिंदु आपके लिए खर्चीला हो सकता है पर जिस तरह आप पेपरबैक बुक की प्रूफरीडिंग एडिटर से कराते हैं उसी प्रकार आप ईबुक के लिए एक एडिटर हायर कर सकते हैं पर इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।

06:- खुद से किताब कई बार पढे

आप खुद अपनी ईबुक के लिए एक प्रूफ रीडर बन सकते हैं पर आपको अपनी किताब को कहानी के लिए न पढ़कर हिंदी व्याकरण के शिक्षक की तरह पढ़नी होगी । ताकि उसमे हुई अशुद्धियों को दूर किया जा सके।

इन बिंदुओं की सहायता से आप अपनी ईबुक की भी प्रूफ रीडिंग करा सकते हैं जो सुविधा आज तक किसी भो प्रकाशन हाउस या एप्पलीकेशन में नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...