फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

हिंदी ब्लॉग राइटिंग से पैसे कमाने के आसान तरीके

आज कल ब्लॉगिंग एक व्यवसाय बन चुका है और दोस्तों हिंदी ब्लॉग राइटिंग से पैसा कमाना काफी आसान है पर कैसे ? बहुत से लोग ब्लॉग तो लिखते हैं पर आय अर्जित नही कर पाते आखिर कहां कमी रह जाती है? इसके लिए यह आर्टिकल आपकी हेल्प करेगा कि आप हिंदी ब्लॉग राइटिंग से कैसे पैसे कमा सकते हैं।


इसको मुख्यतः 5 भागों में बांट सकते हैं

01 :- विज्ञापन की सहायता से





आप विज्ञापन की जगह खुद बेचने के लिए Google AdSense जैसे विज्ञापन नेटवर्क का भी इस्तेमाल करिये।

आपकी साइट और कॉन्टेंट जितना लोकप्रिय होगा, आप उतनी ज़्यादा कमाई करेंगे। आप उस कारोबार को सीधे अपनी साइट पर विज्ञापन की जगह दे सकते हैं जो आपके कॉन्टेंट के साथ अपना विज्ञापन दिखाना चाहता है। इसके लिए आपको नियमित ब्लॉग पोस्ट करनी होगी प्रयास करें ट्रेंडिंग विषयों पर ब्लॉग पोस्ट करने के लिए ।

02:- डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके

आप अपने ब्लॉग में ईकॉमर्स कम्पनी की सहायता से डिजिटल उत्पाद सेल कर सकते हैं इससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है। आप किसी भी ईकॉमर्स कम्पनी से अनुबंध कर लें और प्रतिसेल पर कमीशन का कांटेक्ट कर लें अपने ब्लॉग के द्वारा जितनी सेल कर लेंगे उतनी ही कमाई होने लगेगी।

03:- सद्स्यों से नियमित सशुल्क लेकर




सक्रिप्शन की सहायता से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले सदस्यों से नियमित शुल्क लेकर पैसे कमा सकते हैं। इस कमाई के ज़्यादा स्थिर और सटीक होने की संभावना होती है। अपने ब्लॉग के सक्रिप्शन के लिए शुल्क निर्धारित करिये। इससे आप नियमित और स्थायी तौर पर कमाई कर सकते हैं।

04:- एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

बेसिकली यह एक कमीशन बेस मार्केटिंग होती है इसमे आप किसी कम्पनी से बात करके उसके प्रोडक्ट के लिंक अपने ब्लॉग पर लगाते हैं और बिक्री होने पर कम्पनी आपको कमीशन देती है।

05:- ट्रेनर के तौर पर





आपके पास कोई हुनर है तो वह हुनर सीखने के लिए लोग आपके पास अवश्य आते हैं अगर आप एक सफल हिंदी ब्लॉगर हैं तो लोग आपसे सीखने को आएंगे और आप एक ट्रेनर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस प्रकार आप हिंदी ब्लॉग राइटिंग से काफी आसानी से पैसे कमा सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...