फ़ॉलोअर

सोमवार, 21 मार्च 2022

पेड ईबुक के लिए कुछ पॉपुलर एप्पलीकेशन

आजकल अधिकांश लोग परम्परागत पुस्तकों के विपरीत ईबुक यानी इलेक्ट्रॉनिक बुक की ओर स्विच कर रहे हैं यूँ तो फ्री ईबुक के एप्पलीकेशन कई सारे हैं पर उनसे कमाई न के बराबर होती है ।

अतः आज हम पेड के बुक के कुछ पॉपुलर एप्पलीकेशन के बारे में जानेंगे जिनमे आप न सिर्फ पेड बुक प्रकाशित कर सकते हैं बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं

01:- अमेज़न किंडल 





यूज़र बेस के हिसाब से अमेज़न किंडल पेड ईबुक्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है । यहां आप अपनी पेड ईबुक्स प्रकाशित कर सकते हैं। इसमे आपको 70 से 75% तक की रॉयल्टी मिलती है ।



02:- shabd.in





Shabd.in एक उभरता हुआ हाइब्रिड ऑनलाइन (ईबुक और पेपरबैक दोनों) राइटिंग प्लेटफार्म है । रॉयल्टी के हिसाब से यह पेड ईबुक्स पर सबसे ज्यादा रॉयल्टी देने वाला प्लेटफार्म हैं। यहां आपको 80% की रॉयल्टी मिलती है।

03:- गूगल प्ले बुक्स 





इस एप्प्स पर आपको ज्यादातर फ्री ईबुक्स के यूज़र मिलते हैं । एंड्राइड फ़ोन में यह इनबिल्ड होता है । यहां पर भी आप अपनी ईबुक को पेड कर सकते हैं हालांकि रॉयल्टी के हिसाब से यह shabd.in और किंडल से काफी पीछे है ।

04:- Prowess 





यह भी ईबुक्स का प्लेटफार्म है जिसके बारे में हालांकि कम लोग जानते हैं क्योंकि यह भारत मे कम लोकप्रिय है । इसमें भी आप अपनी पेड इर्बुक प्रकाशित कर सकते हैं।



उक्त 4 भारत में सर्वाधिक फेमस पेड ईबुक के प्लेटफार्म हैं ।

फ्री ईबुक के लिए आप प्रतिलिपी ,स्टोरी मिरर रश्मिरथी, लेखनी में से कोई एप्पलीकेशन यूज़ कर सकते हैं। पर सनद रहे आगे वाले कुछ वर्ष पेड पुस्तकों का ही बोलबाला रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...