फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

हिंदी लेखक बनकर पैसे कमाने के 5 बेहद आसान तरीके

एक समय था जब हिंदी लेखन को सिर्फ एक शौक के तौर पर देखा जाता था और लेखन को एक व्यवसाय नही माना जाता था पर अब लेखन अब सिर्फ शौक या फ्री की सेवा नही रह गयी है अब लेखन से लोग काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं तो आप क्यों पीछे हैं ?

आइये बताते है 5 बेहद आसान तरीके जिनसे आप भी हिंदी लेखन से पैसे कमा सकते हैं

01:- ईबुक प्रकाशन 


आज कल हिंदी लेखन से सबसे ज्यादा कमाने का जो तरीका है वो है आप अपनी ईबुक प्रकाशित कर लीजिए। कुछ प्लेटफॉर्म जैसे shabd.in, किंडल,गूगल प्ले बुक्स पेड ईबुक प्रकाशित करने के अच्छे विकल्प हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको आपके बुक के दाम पर रॉयल्टी मिलती है बीच में किसी प्रकाशक की भी जरूरत नही होती ।किंडल पर आपको 70से 75 % तक की रॉयल्टी तो shabd.in पर आपको 80% की रॉयल्टी मिलती है ।

02:- पुस्तक प्रकाशित करके 

पहले आप पुस्तक सिर्फ नाम कमाने के लिए प्रकाशित करवाते थे पर अब पेपरबैक बुक से आप कमाई भी कर लेते हैं आप अपनी हार्डकॉपी पुस्तक छपवाकर आप पैसे कमा सकते हैं । आप अपनी पुस्तक को अमेजन या फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट कर लेते हैं । यह सबसे पुराना तरीका है इसमे लगभग 5000 से 50000 तक का खर्च आता है और प्रकाशकों द्वारा आपको रॉयल्टी दी जाती है ।

03:- आर्टिकल लिखकर (कंटेट राइटिंग)



आजकल बढ़ती हुई वेबसाइट्स, मोबाइल एप्पलीकेशन के लिए हर रोज कंटेंट की आवश्यकता होती हैं इसलिए अधिकतर पब्लिशर लेखक को ऑफिस में लेखन करवाते हैं बदले में लेखक को मासिक मानदेय दिया जाता हैं । यह एक उभरता हुआ व्यवसाय है और आगे आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा होने वाली है।

04:- फ्रीलासिंग राइटिंग

समयाभाव के चलते बहुत से लोग खुद न लिखकर अपना कंटेट दूसरे से लिखवाते हैं जब आप किसी दूसरे के लिए लिखते हैं तो वह फ्रीलांसिंग कहलाती है उसके एवज में सामने वाली पार्टी आपको पैसे देती है। इसको एक पार्टटाइम जॉब की तरह भी किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं ।

05:- ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म्स में चल रही प्रतियोगिताओं में भाग लेकर



आज कल ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म्स की बाढ़ सी आ चुकी है पर अधिकतम ससक्रिप्शन रखते है जिससे लेखक कम कमा पाता है। ऐसे में उनमे चल रही प्रतियोगिता पैसा कमाने का एक जरिया बन चुकी है फिर वो चाहे shabd.in की रोज लिखिए रोज जीतिए हो या मासिक पुस्तक लेखन या डायरी लेखन हो ।

ये है 5 बेहद आसान तरीके जिसमे आप आसानी से महीने के 10 से 20 हजार रुपये कमा सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...