फ़ॉलोअर

सोमवार, 14 मार्च 2022

अपनी पेड ईबुक को आसानी से कैसे बेचें

आज कल हर कोई ईबुक लिखकर पैसे कमाना चाह रहा है ईबुक हर दूसरा लेखक लिख तो लेता है और उसको पठने वाले पाठक भी अच्छी संख्या में मिल जाते हैं पर इससे आमदनी नही होती पैसे तो तभी बनते हैं जब आपकी ईबुक बिके न की फ्री में बहुत से लोग पढ़ें पर समस्या ये है कि उसके लिए ऐसे पाठक कहा से आएं जो ईबुक खरीद कर पढ़ सकें। आज इसी को लेकर कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप बिना किसी परेशानी के पेड ईबुक को खरीदने वाले पाठक खोज पाएंगे

आइये जानते हैं कुछ तरीके


01:- पेड विज्ञापन पर सही पाठक समूह खोज कर 



खुद से पाठक खोजना बहुत आसान हो जाता है अगर आप कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं तो अपनी पेड बुक का लैंडिंग पेज बनाकर अपनी पेड बुक का विज्ञापन गूगल पर चला सकते है । पेड विज्ञापन पर यूट्यूब और फेसबुक पर भी चलवा सकते हैं पर इसमें सावधानी बरतनी होती है आप जितने अधिक से अधिक फिल्टर अपनी बुक के मुताबिक लगा लेते हैं उतने ही सटीक पाठकों तक रीच मिलती है उदाहरण के तौर पर आपने हिंदी में पेड ईबुक लिखी और विज्ञापन आप दक्षिण भारत में चला रहे तो वह व्यर्थ है ।

02:- सही ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफॉर्म का चयन करके

आज कल कई ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म आ चुके हैं उनमें से कुछ आपसे कमाते है कुछ से आप कमाते हैं अपनी ईबुक के लिए ग्राहक तक आप अच्छे ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म पर लिखकर पहुच सकते हैं shabd.in और प्रतिलिपी ,स्टोरी मिरर उनमे से एक हैं।

03:- सोशल मीडिया द्वारा 


सोशल मीडिया आज कल हर जरूरत का समाधान है इसकी ताकत से आप सब परिचित हैं ।

सोशल मीडिया (फेसबुक,ट्विटर, पिनट्रेस्ट) पर साहित्यिक वर्ग के लोग आसानी से उपलब्ध होते हैं और यह अपनी पुस्तक को फ्री में ज्यादा लोगो तक पहुचाने का अच्छा माध्यम है। बस इसमे आपको दिमाग से काम करना होगा।

04:- ईकॉमर्स साइट का प्रयोग करके 

आप सब जानते हैं ईकॉमर्स साइट पर आजकल पुस्तकें भी बिकती हैं अमेजन किंडल, गूगलप्ले बुक्स, shabd.in कुछ अच्छे रॉयल्टी और बड़े पाठक बेस ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म हैं। अमेजन किंडल इसका सबसे बड़ा बाजार है जो आपको 70से 75% तक कि रॉयल्टी देता है एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म shabd.in है इसमें आपको 80% रॉयल्टी मिलती है।

इस तरह आप अपनी ईबुक की सेल के लिए आसानी से पाठक खोज लेंगे और आपको किसी की हेल्प भी नही लेनी पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...