फ़ॉलोअर

गुरुवार, 10 मार्च 2022

अपनी कविता को जीवंत कैसे करें

कविता लेखन आज कल बहुत आम है पर एक साधारण कविता को एक जीवंत कविता में बदलना बहुत आवश्यक होता है ।

कविता लेखन मुख्यतः आपको कविता पाठ और काव्य संग्रह पुस्तक दो तरीके से आपको आय के अवसर देती है।

आइये जानते है कुछ तरीके जिससे आप अपनी कविता को जीवंत कर लेते हैं।


सुनने वालों के लिए लिखें 


कविताओं को ज़ोर-ज़ोर से बोलकर पढ़ने के हिसाब से ही बनाया जाता है और आपकी कविता लोगों के कानों तक किस तरह से पहुँचने वाली है, कुछ ऐसा ही ध्यान में रखकर आपको लिखना चाहिए। आपकी कविता सुनकर या पढ़कर पाठक उसमे डूब जाने चाहिये

ठोस कल्पनाओं का इस्तेमाल करें

अमूर्त कल्पनाओं से बचें और अपनी कविता में लोगों की, जगह की और चीजों की ठोस विवरण पर ध्यान दें। कविता में अगर आप कुछ ऐसी कल्पना करते हैं जो वास्तविकता में कभी सम्भव नही हो सकती तो उसमें पाठक अधिक रुचि नही लेते हैं।

रूढ़िवादी धारणाओं से बचें

अपनी कविता में कुछ रचनात्मक विवरण और छवियों का इस्तेमाल करें, ताकि इसे पढ़ने वाले लोग, आपके लेखन से आश्चर्यचकित और चिंतित भी हो। रूढिवादी कविताएं पढ़ पढ़कर पाठक अब नीरस हो चुके हैं । इसलिए अपनी कविता में कुछ नया लाएं ताकि पाठक अधिक रुचि लेकर पढ़ें ।

अलंकारों को शामिल करें


कुछ नयी साहित्यिक युक्तियाँ इस्तेमाल करके देखें

रूपक: इस युक्ति में एकदम हटके अंदाज़ में, किसी एक चीज़ की तुलना दूसरी चीज़ से की जाती है। अलंकार का अर्थ ही सजाना होता है अंलकारों का प्रयोग करके आप अपनी कविताओ को सजा सकते हैं।


कविताकारों को गहनता से पढ़ें 

कुछ पुराने कविताकारों को गहनता से पढ़ना चाहिए जिनमे रामधारी सिंह दिनकर महादेवी वर्मा आदि प्रमुख हैं।

ये सभी आपको shabd.in पर पढ़ने को मिलती हैं

कविता से पैसे कमाने के लिए जाए



कई प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां आप कविता लिखकर पैसे कमा सकते हैं जिनमे योरकोट,shabd.in, प्रतिलिपि आदि प्रमुख हैं। योरकोट ससक्रिप्शन बेस एप्पलीकेशन है जबकि shabd.in पर आप पेड़ ईबुक बनाकर पैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ shabd.in और प्रतिलिपि पर आपको कविता की प्रतियोगिताएं मिलती हैं ।

इस प्रकार आप अपनी कविता सशक्त और जीवंत बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...