आइये जानते हैं एक बुक लिखकर किस प्रकार पैसे जाए जा सकते हैं
01:- प्लेटफार्म का चयन सावधानी पूर्वक करें
भारत मे ईबुक से पैसे कमाने के लिए 3 प्लेटफार्म सबसे फेमस हैं अमेजन किंडल , गूगल प्ले बुक्स और shabd.in क्योकि ये तीनों आपको पेड ईबुक बनाने का ऑप्शन देते हैं साथ ही साथ एक बड़ा मुनाफा लेखक को शेयर करते हैं। बाकी प्लेटफार्म में फ्री में लिख सकते हैं आप पर पैसे नही कमा पाते।
02:-ईबुक कभी फ्री न रखें
अगर आप फ्री ईबुक रखते हैं तो आप आंशिक रूप पाठक बढ़ा लेंगे पर पैसे नही कमा पाएंगे इसलिए उसको पेड ही प्रकाशित करें । पेड ईबुक बहुत महंगी नही पड़ती सामान्यतः 20 से 100 रुपये के अंदर ही आपको ईबुक के दाम रखने होते हैं और प्रति बिक्री पर आपको मुनाफा मिलता है ।03:- प्लेटफार्म पर मिलने वाली रॉयल्टी को जाने
आपकी ईबुक पर अमेजन किंडल एक ओर जहां 35-70% की रॉयल्टी देता है तो वही shabd.in आपको 80% रॉयल्टी देता है रॉयल्टी के मामले में भी ये दो प्लेटफार्म टॉप पर हैं। इसका अर्थ अगर आपके ईबुक की प्राइज़ 50 रुपये है तो प्रति सेल आपको 80% रॉयल्टी shabd.in पर मिलेगी ।
04:- ईबुक की फॉर्मेटिंग अच्छी रखें
ईबुक मुख्यतः स्वप्रकाशित होती है अतः उसकी फॉर्मेटिंग अच्छी रचना , व्याकरण की अशुद्धियाँ न करना ये सब ध्यान देना चाहिए ताकि पाठक भविष्य में आपकी ईबुक्स बिना दुविधा के खरीद ले ।05:- ईबुक्स के रूप में चल रही प्रतियोगिताओं पर ध्यान दें
कई प्लेटफार्म ईबुक की प्रायियोगताएं कराते हैं इनमे shabd.in की पुस्तक लेखन और दैनन्दिनी प्रतियोगिता, प्रतिलिपी की मूड ऑफ मन्थ और डायरी लेखन लोगो मे काफी लोकप्रिय हैं। इनसे आप पैसे कमा सकते हैं।
इस प्रकार ईबुक से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं इसलिए युवाओं का रुझान ईबुक की ओर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें