फ़ॉलोअर

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

हिंदी राइटिंग एंड पब्लिशिंग एप्लीकेशन से घर बैठे पैसे कमाएं

साथियों हर इंसान अपने गुणों से धन अर्जित करना चाहता है ऐसे में लेखक ही क्यों पीछे रहें बहुत से लेखक ब्लॉगिंग करके पैसे कमाते हैं पर ब्लॉगिंग से एक लेखक की फीलिंग कभी नही आती ।

ऐसे में हिंदी राइटिंग एंड पब्लिशिंग एप्लीकेशन घर बैठे पैसे कमाने के बढ़िया माध्यम हैं। आइये जानते हैं किसी ऑनलाइन हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म से पैसे किस तरह कमा सकते हैं

1 अपनी पेड ईबुक बनाकर




हमेशा ऐसे प्लेटफार्म का चुनाव करें जिनमे पेड ईबुक बनाने की सुविधा हो । ऐसे प्लेटफार्म में आपकी बुक को खरीद कर पढ़ने वालों की संख्या भी अधिक होती है। कुछ पेड ईबुक के प्लेटफार्म अमेज़न किंडल ,गूगल प्ले बुक्स, shabd.in आदि हैं।


2 अपनी बुक को प्रिंट में सेल्फ पब्लिश करके

आजकल कई ऐसे प्लेटफार्म आ गए हैं जो सेल्फ पब्लिकेशन की सुविधा देते हैं इनमे आपको सिर्फ प्रिंट का ऑर्डर देना होता है और आपकी खुद से प्रकाशित ईबुक प्रिंट में भी उपलब्ध हो जाती है । ऐसे में रॉयल्टी परम्परागत पब्लिकेशन से कई गुना ज्यादा मिलती है।


3 दूसरों की रचनाएं पढ़कर





कई प्लेटफार्म ऐसे भी हैं जो पाठकों के लिए कमाई का अच्छा जरिया हैं पर ऐसे में लेखक को उतना फायदा नही मिल पाता। प्रतिलिपी अपने पाठकों को रचना पढ़ने पर कॉइन देती है जिसको बाद में पैसे में बदल सकते हैं ।


4 नए यूज़र रेफर करके

जी हां सही पढा आपने नए यूज़र लाइये पैसे कमाइए ये सुविधा भी कुछ प्लेटफार्म पर है जिसमे आपको एक रेफ़लर कोड मिलता है और उनसे आप पैसे कमा सकते हैं।


5 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर




प्रतिलिपि , shabd.in, स्टोरी मिरर, मातृभुमि कई ऐसे ऑनलाइन हिंदी प्लेटफार्म हैं जहां नियमित तौर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं । जिनमे आप भाग लेकर आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। वर्तमान में सभी प्लेटफार्म पर चल रही प्रतियोगिताओं के लिए आप उनमे विजिट करें।


इस तरीकों से आप हिंदी राइटिंग एप्लीकेशन से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...