फ़ॉलोअर

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

हिंदी ऑनलाइन एप्लीकेशन में चलने वाली कुछ प्रसिद्ध प्रतियोगिताएं

दोस्तों जैसा आप सब जानते हैं आज कल ऑनलाइन हिंदी राइटिंग एप्लीकेशन की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में लेखकों को रिझाने के लिए हर प्लेटफार्म अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहते हैं इनमे से shabd.in ,Quora, और प्रतिलिपी पर आयोजित होने वाली कुछ प्रतियोगिताएं बहुत प्रसिद्ध हैं ।

आइये जानते हैं उनके बारे में

पुस्तक लेखन प्रतियोगिता




इस प्रतियोगिता की जन्मदाता shabd.in है अपने पहले संस्करण में ही 2 लाख से अधिक इनाम देकर सनसनी मचाने वाली shabd.in पर अब यह प्रतियोगिता रेगुलर हर माह होती है । जिसके दो भाग है पहली फ्री बुक्स को लेकर दूसरी पेड बुक को लेकर । दोनों में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं क्योंकि इसके परिणाम में विजेता की पुस्तक प्रिंट एडिशन में पब्लिश की जाती है और अमेज़न फ्लिपकार्ट लिस्टिंग भी होती है आईएसबीएन के साथ।


धारावाहिक लेखन प्रतियोगिता

Shabd.in की तर्ज पर प्रतिलिपी में धारावाहिक लेखन प्रतियोगिता चलती है जिसमे आपको नियम और शर्तों के साथ धारावाहिक लिखना होता है। नियम और शर्तों के साथ यह प्रतियोगिता काफ़ी लोकप्रिय है और सबसे ज्यादा लोग इसमे हिस्सा लेते है।


 डायरी लेखन प्रतियोगिता




प्रतिलिपी की डायरी लेखन प्रतियोगिता काफी फेमस है । जिसमे काफी ज्यादा लोग हिस्सा लेते हैं ऐसा देखा गया है इसमे महिलाओं सबसे ज्यादा हिस्सा लेती हैं और टॉप 50 लोग पुरस्कृत किये जाते हैं।

प्रतिलिपी के अलावा shabd.in पर भी दैनन्दिनी प्रतियोगिता होती है।


बेस्ट सेलर प्रतियोगिता

यह पेड ईबुक की प्रतियोगिता shabd.in द्वारा आयोजित होती है जिसमे आपको प्रिंट ईबुक का मौका अमेज़न और फ्लिप्कार्ट लिस्टिंग के साथ मिलता है ।

Quora की प्रतियोगिताएं




Quoraके कई ऑफिसियल स्पेसेस में माह में कई बार प्रतियोगिता आयोजित होती रहती हैं जिसमे भाग लेकर एक लेखक ख्याति और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है। कोरा पर यूज़र बहुत ही ज्यादा हैं जिसके चलते यहां प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रसिद्धि बहुत जल्दी मिलती है।



इनके अलावा कई प्लेटफार्म पर प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहते हैं पर नियमितता न होने के कारण जानकारी नही मिल पाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...