फ़ॉलोअर

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

हिंदी साहित्य ब्लॉग में कविता लेखन

ब्लॉगिंग करना आजकल हर युवा का सपना होता है अपने टैलेंट को सबके सामने लाने जा एक बढ़िया जरिया है ब्लॉगिंग। ऐसे में एक साहित्यकार भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में खुद को पीछे कैसे रख सकता है । साहित्यकार अपने ब्लॉग में कई तरह की विधाओं में रचनाएँ प्रकाशित कर सकते हैं उनमें से कविता लेखन प्रमुख है।

कविता लिखना सबसे आसान काम होता है यदि आप कल्पनाओं की दुनिया जीते हैं तो आप एक बेहतरीन कविता लिख सकते हैं । कल्पना करना हर इंसान के लिए काफी आसान काम होता है।और उसके बल पर वह एक दमदार विषय तैयार करता है जो पाठकों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं।

आइये जानते हैं किस प्रकार एक बेहतरीन कविता लिखें :-

1 एक विषय खोजकर विचारों को नोट करें :-




दोस्तों किसी चीज की शुरुआत करना सबसे कठिन काम होता है उसी प्रकार कविता लेखन के लिए सबसे पहले एक विषय को खोजें जिस पर आप कविता लिखना चाहते हैं और जो पाठकों को पसन्द आये अपने विषय को समायोजित करें और कहीं पर उस विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट कर लें।

2 कल्पनाओं का पूर्ण प्रयोग करें :-

कहा जाता है कविता कल्पना का दूसरा रूप होता है। ऐसा करने से कविता में विविधता आती है और कविता को एक ठोस रूप प्राप्त होता है। ऐसा करने से पाठक आपकी कविता में खो जाएंगे। और आपका कविता लिखना तभी सार्थक हो पायेगा जब स्रोता या पाठक आपकी कविता के शब्दों में खो जाएं।


3 हिंदी अलंकारों का प्रयोग करें :-




कोई चीज और खूबसूरत हो जाती है जब उसको सजा दिया जाता है अलंकार का अर्थ आभूषण होता है जिस प्रकार आभूषण पहनने से स्त्री सुंदर लगती है ठीक उसी प्रकार कविताओं में अलंकार का प्रयोग करने से आपकी कविता भी सुसज्जित हो जाती है और सुनने में श्रोताओं का मन मोह लेती है ।

4 स्वतन्त्र रूप से कविता लिखें


कविता लिखते समय किसी रूढ़िवादी सोच का पालन करना आवश्यक नही है आप अपना तभी सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं जब आप अपनी अंतरात्मा से लिखते हैं न कि किसी की नकल से। शब्दों का प्रयोग इस प्रकार करें की कविता पाठ करते समय की सुर और लय बनें। जो सुनने में मन मोहक लगता है।



5 पाठकों की रुचि का ध्यान रखें




पाठक को क्या पसन्द आएगा आपकी कविता के अंतरा कैसे हैं इस पर निर्भर करता है अतः खुद को पाठक समझकर एक बार पढ़कर देखें आपको कविता कैसी लग रही है । जब तक आंतरिक मन सन्तुष्ट न हो तब तक उसको बेहतर बनाएं।



इस प्रकार आप अपने हिंदी साहित्य ब्लॉग में एक अच्छी कविता को जोड़ सकते हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...