फ़ॉलोअर

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

लेखन की शुरुआत के लिए हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म का चुनाव कैसे करें

दोस्तों डिजिटल युग मे और एक साथ कई पाठकों तक पहुचने का बेहतरीन तरीका है हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म । आजकल इनकी बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में आपका एक फैसला आपके लेखक कैरियर के उतार और चढ़ाव के बीच का बड़ा कारण बन सकता है। आइये जानते हैं कुछ बातें जो हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म चुनते समय ध्यान देने योग्य है:-

1 प्लेटफार्म की विश्वसनीयता और यूज़र की संख्या :-





प्लेटफार्म कितना विश्वसनीय है यह जानना अतिआवश्यक होता है क्योंकि आप उसमे अपनी पर्सनल जानकारी भी डालते हैं साथ ही साथ यह भी चेक करें कि यूज़र संख्या कितनी है उसमें । कई एप्पलीकेशन इसके गलत आंकड़ें देते हैं इसलिए इनका क्रॉस चेक करना अतिलाभदायक होता है।

2 लेखक को क्या फायदे हैं :-


कई हिंदी प्लेटफॉर्म यूँ तो बहुत फेमस हैं पर उनमे लेखकों को पाठक के अलावा कुछ नही मिलता जरूरी भी नही की वह पाठक संख्या सही दिखाई जा रही हो ऐसे में लेखकों को मिलने वाली रॉयल्टी बहुत मायने रखती है , साथ ही साथ पिछली प्रतियोगिताओं और वर्तमान में चल रही प्रतियोगिताओं का भी एनालिसिस करें।

3 पाठक हर वर्ग के हों :-





हिंदी में कई विधाएं होती है ऐसे में आजकल का ट्रेंड इरोटिक रोमांस का चल रहा है और अधिकतर प्लेटफार्म में इसी विधा को पसन्द किया जाता है तो यह अवश्य चेक करें प्लेटफार्म में हर विधा को पसन्द किया जा रहा है या नही।

4 पेपरबैक प्रकाशन और लिस्टिंग सुविधा प्लेटफार्म पर हो :-

आजकल कई राइटिंग प्लेटफार्म थर्ड पार्टी से पब्लिश करते हैं ऐसे में लागत बहुत ज्यादा हो जाती है और लिस्टिंग ले लिए भी दूसरे प्लेटफार्म पर निर्भर रहना होता है ऐसे में कुछ प्लेटफार्म चुने जो ऐसी सुविधाएं देते हों।

5 प्लेटफार्म यूज़ करने में आसान हो :-





प्लेटफार्म का यूज़र फ्रेंडली होना अत्यन्त आवश्यक है उसमे लॉगिन करना ,हैंग न होना , लिखना आसान होना आदि चीजें शामिल हैं ऐसे में प्लेटफार्म यूज़ करने में आसानी होती है।

तो अगर आप एक नए लेखक हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य दें किसी भी हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म का चुनाव करते समय । वर्तमान समय पर कुछ अच्छे हिंदी राइटिंग प्लेटफार्म shabd.in , प्रतिलिपी, स्टोरी मिरर, मातृभारती आदि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...