फ़ॉलोअर

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

अच्छे हिंदी ऑनलाइन राइटिंग और पब्लिशिंग एप्प को कैसे चुने

इंटरनेट की 21 वीं सदी में लेखन की दुनिया भी अधूरी नही है और हिंदी ऑनलाइन राइटिंग एप्पलीकेशन की बाढ़ सी आ गयी है इनमे से कुछ पब्लिशिंग भी करते हैं , घर बैठे सारी सुविधाएं ।

पर इतने ज्यादा एप्पलीकेशन ने बेस्ट चुनना भी अपने आप मे एक चुनौती है। आपका काम आसान करेगा यह लेख आइये जानते हैं कैसे :-


1- एप्पलीकेशन पर राइटिंग और पब्लिशिंग दोनों सुविधा हो




आजकल सबके पास समय का अभाव है जिसके चलते लिखना फिर उसको किसी ट्रेडिशनल पब्लिशिंग हाउस के पास ले जाना काफी समय ले लेता है अतः ऐसे प्लेटफार्म चुनें जो हाइब्रिड हो जैसे अमेज़न किंडल, shabd.in,।

2 - यूज़र बेस अच्छा हो


दोस्तो किसी भी ऍप्लिकेशन को जॉइन करने से पहले यह अवश्य जांचे की उनका यूज़र बेस क्या है ? मार्केट वैल्यू क्या है?ऍप्लिकेशन पर अपनी डिटेल फिल करने से पहले उनके नियम शर्तें अवश्य पढ़ें ।


3- पाठक उपलब्ध हों





दोस्तों एक लेखक को तब तक अच्छा नही लगता जब तक उसको ज्यादा से ज्यादा पढा नही जाता अगर आप पैसे नही कमाना चाहते सिर्फ आपको पढा जाए यह चाहते हैं तो आप प्रतिलिपी, मातृभुमी, shabd.in ,स्टोरिमिरर आदि प्लेटफार्म पर फ्री में लिख सकते हैं।

4- ऍप्लिकेशन यूज़ करने में यूज़र फ्रेंडली हो

यह सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है क्योकि मूल काम यही है कि एप्पलीकेशन यूज़ करने में सही होना चाहिए उनके फॉन्ट टाइपिंग कीबोर्ड, किताबों और लेखों के व्यू अच्छे होने चाहिए ।


5- रॉयल्टी पर ध्यान दें




दोस्तो आजकल हर कोई पैसा कमानाचाहता है फिर लेखक ही क्यों पीछे रहें अमेज़न किंडल ने ऑनलाइन पेड बुक को सर्विसेस शुरू की और अब shabd.in जैसे app इसको बखूबी आगे ले जा रहे हैं। अमेजन 70% shabd 80% की रॉयल्टी आपकी ईबुक की कीमत का देती है।


ये ऐसे बिंदु हैं जो हर लेखक को किसी ऑनलाइन हिंदी राइटिंग एप्पलीकेशन को जॉइन करने से पहले देखनेचाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...