इसके निम्न फायदे हैं
01:- हर वर्ग के लेखकों की पसन्द
आजकल ये बहस काफी है कि पेपरबैक किताब प्रकाशन अच्छा है या ईबुक में और कुछ लोग पेपरबैक तो कुछ लोग ईबुक में प्रकाशित करना पसन्द करते हैं इस लिए हाइब्रिड प्लेटफार्म दोनो वर्ग को आकर्षित करते हैं । जिसको जो पसन्द आये उस तरह प्रकाशित करे और पाठकों के बीच पहुचें।
02:- कमाई के अधिकतम अवसर
जाहिर सी बात है जहां हर पेपरबैक और ईबुक दोनो के पाठक होंगे तो खरीद भी अच्छी होगी किताब की ।जब आप ईबुक के साथ साथ पेपरबैक भी पब्लिश कर देते हैं तो कमाई के अवसर दूने हो जाते हैं पर ध्यान दें ईबुक फ्री न रखें। shabd.in आपकी हर बिक्री पर ईबुक का 80% शेयर आपको देता है।
03:- एक बड़ी संख्या में पाठक का मिलना
सामान्य सी बात है जब दोनों ईबुक और पेपरबैक दोनो को पसन्द करने वाले लोग एक ही जगह पर होंगे तो हर वर्ग के पाठक भी होते हैं। और ये बात हर लेखक को भाती है अगर आप नए लेखक हैं तो आपको एक तैयार माहौल मिलता है खुद को लांच करने का।04:- पेपरबैक में त्रुटि होने पर बदलाव सम्भव
आपकी ईबुक पेपरबैक से जुड़ी होने से अगर पेपरबैक में कोई त्रुटि आ जाती है तो अगली बार प्रकाशित होने से पहले आप ईबुक में जाकर उसको सही कर लेते हैं। उसके बाद पुनः प्रकाशित कर लेंते हैं इससे आपकी त्रुटि काफी जल्दी सही हो जाती है।
05:- अच्छे हाइब्रिड प्लेटफार्म की उपलब्धता
Shabd.in ,अमेज़न किंडल जैसे कुछ बहुत अधिक यूज़र बेस प्लेटफार्म हैं जहाँ आपको ईबुक और पेपरबैक दोनो रूप में किताब प्रकाशित करने का मौका मिलता है। और यही नही यहां आप पेड ईबुक लिखते है और ईबुक से भी कमाई कर लेते हैं।06- किसी भी रूप में किताब बिके फायदा लेखक का
अगर पाठक पेपरबैक महंगी होने के कारण अपनी पुस्तक नही खरीद पा रहे तो वो ईबुक खरीद लेगा ऐसे दोनो स्थिति में लेखक का फायदा है।
इस कारण आने वाले समय मे हाइब्रिड प्लेटफार्म का क्रेज बढ़ेगा तो देर किस बात की जॉइन कर लीजिए कोई हाइब्रिड ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें