01:- ऐसा लिखें जो सामाजिक मर्यादा में हो
लेखक को शब्दों का जादूगर कहा जाता है पर कई बार ज्यादा पाठकों की चाहत में आप कुछ ऐसा लिख जाते हैं जो बिल्कुल भी मर्यादित नही होता ऐसे में आपको पाठक मिल जाएंगे पर सम्मान नही। अतः अपने शब्दों के चयन के साथ बिल्कुल भी समझौता न करें चाहे पाठक आये या न आएं। और आप यकीन मानिए अगर आप सामाजिक शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो पाठक अवश्य आएंगे।02:- पाठकों के मन की बात जानें
लेखक भावनाओ को पढ़ लेता है ऐसे में पाठक क्या पढ़ना चाहते हैं अगर आपके इसको भांप लेते हैं तो आपको लेखन कैरियर में शुरुआत से ही प्रसिद्ध होने लगेंगे। और पाठकों की भावनाओ पर खरा उतरने के लिए ही लिखें।
03:- ऐसा लिखें जो खुद को पसन्द आये
अगर आप ऐसा लिखते हैं जो खुद को पसन्द नही आता तो आप पाठकों से उसको पसन्द करने की उम्मीद नही रख सकते।जो भी लिखें उसको खुद पाठक बन कर पढ़ें की आपका लिखा आपको पसंद आ रहा या नही ऐसा करने से आपके लेख पाठकों द्वारा निश्चित तौर पर पसन्द किये जायेंगे।04:- किसी अच्छे ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म से शुरुआत करें
आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में आप कहा लिख रहे ये सबसे ज्यादा मायने रखता है कुछ प्लेटफार्म जैसे shabd.in , प्रतिलिपि, स्टोरिमिरर शुरुआत करने के लिए बेहतरीन हैं। shabd.in एक हाइब्रिड प्लेटफार्म है जहां आपको पेडबुक (ईबुक और पेपरबैक)बनाने और बेचने का मौका मिलता है वही प्रतिलिपि एक अच्छा पाठक संख्या का प्लेटफॉर्म है ।
05:-नकारात्मक समीक्षाओं से सीखें
लेखन के शुरुआत में ही अगर नकारात्मक समीक्षा आ जाये तो मन खिन्न हो जाता है पर यहीं आपका असली टेस्ट होता है अपनी गलतियों से सीखकर ही लेखक महान बनता है तो आपकी किताब पर जो भी नकारात्मक समीक्षाएं आएं उनसे आप सीखिए और उनको पुनः न दोहराने का प्रयास करे ।06:- पुराने और नए चर्चित लेखकों की किताबें पढ़ें
पुराने लेखकों के उपन्यास पढ़कर आप उनसे लिखने की कला भावनाओ को व्यक्त करने की कला सीख सकते हैं ये इनका संकलन आपको shabd.in पर मिल जाएगा जहां आपको रामधारीसिंह दिनकर ,मुंशी प्रेमचंद्र , भारतेंदु हरिश्चंद्र, महादेवी वर्मा इत्यादि सभी लेखकों की सभी पुस्तकें फ्री में पढ़ने को मिल जाती हैं।
इन बातों का ध्यान रखकर आप लेखन कैरियर में अच्छे मुकाम पर पहुच सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें