फ़ॉलोअर

सोमवार, 7 मार्च 2022

अपनी किताब के लिए एक अच्छा शीर्षक बनाने के कुछ सुझाव

कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन अगर आपका शीर्षक दमदार नही होगा तो पाठक आपकी किताब में ज्यादा रुचि नही लेंगे।

शीर्षक ऐसा होना चाहिए कि वह आपकी किताब के बारे में पूरी जानकारी दे दे और एक अच्छा शीर्षक पाठकों को आकर्षित करने का काम करता है।

आइये जानते हैं एक अच्छा शीर्षक बनाने के कुछ तरीक़े

01 :- शीर्षक ज्यादा बड़ा न हो




कई बार आप अपनी पुस्तक की कई सारी चीजें शीर्षक में दिखाने चक्कर मे भर बड़ा शीर्षक रख देते हैं। हमेशा अपने शीर्षक को छोटा ही रखना चाहिए एक छोटा शीर्षक अधिकतम पाठकों को आकर्षित करता है। कम शब्दों में सब कुछ बयाँ कर दे ऐसा होना चाहिए आपका शीर्षक।

02:-आपकी पुस्तक के सारांश के अनुरूप हो

आपकी पुस्तक का शीर्षक ऐसा होना चाहिए जो आपकी पुस्तक के सारांश को जस्टिफाई करता हो । शीर्षक से ही आपकी पुस्तक में क्या होगा ये पता लगना चाहिए। जिससे पाठक का आकर्षित होना स्वाभाविक हो जाता है।

03:- ज्यादा से ज्यादा मंथन करें


अपने शीर्षक को लेकर जल्दबाजी नही करनी चाहिए क्योंकि वही आपकी पुस्तक का फर्स्ट इम्प्रेशन होता है अतः आराम से चिंतन मनन करकर शीर्षक का चुनाव करना चाहिए। आप पूरी कहानी को कई बार पढ़ें उसमे से कुछ शब्द ऐसे निकालें जो पुस्तक के बारे में काफी कुछ बयाँ कर दें।

04:- ज्यादा से ज्यादा गूगल करें

आप अपनी कहानी के विषय को गूगल कर अधिकमतम शीर्षक को खोजें फिर उनसे मिलता जुलता एक शीर्षक बनाएं कभी किसी का शीर्षक कॉपी न करें। शीर्षक कॉपी करने में आपकी पुस्तक का महत्व बहुत कम हो जाता है और उस शीर्षक की प्रसिद्ध पुस्तक की लोग पढ़ते रहते हैं।

05:- ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म का सहारा ले




अनेक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो अपने आप मे किताबों की दुनिया हैं जैसे अमेजन shabd.in इनमे आकर आप अपनी कहानी की कटेगरी के आधार पर किताबों के शीर्षक देखें और अपना नया शीर्षक बनाएं। आपकी पुस्तक जिस कटेगरी की हो आप उन कटेगरी की किताबो के शीर्षकों से आइडिया लें।


06:- शीर्षक के साथ एक सब शीर्षक लाइन अवश्य दें

अपने शीर्षक के साथ एक सब शीर्षक अवश्य दें और सबशीर्षक हमेशा शीर्षक से बड़ा होना चाहिए यह आकर्षक लगता है। और कई बाद सब शीर्षक पाठकों को अपनी ओर लुभाने में मदद करता है ।

07:- प्रसिद्ध लेखकों की किताबों पढे



पुराने प्रसिद्ध लेखकों की किताबें पढ़ने से आपके शब्दकोश का भंडार बढ़ता है। यह सभी किताबें आपको shabd.in पर फ्री में पढ़ने को मिल जाती हैं । जिनमे से मुंशी प्रेमचन्द, शरतचन्द्र चटर्जी, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, रामधारी सिंह दिनकर, महादेवी वर्मा आदि कई प्रसिद्ध लेखकों की सभी पुस्तको का संग्रह है जो बिल्कुल फ्री है।

इस प्रकार आप अपनी पुस्तक के लिए एक आकर्षक शीर्षक बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...