निबन्ध का अपना अलग ही महत्व है पर कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप एक अच्छा और दमदार लेख लिख सकते हैं:-
01:- जिस विषय पर निबन्ध लिखना हो उसकी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करें
आपको जिस विषय पर निबंध लिखना होता है उसकी सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट से निकालें ।कोई गलत या भ्रामक जानकारी का प्रयोग न करें । जब जानकारी पूर्ण होती है तो अंदर एक आत्मविश्वास आता है और आप उसको लेखनी में काफी सहजता से लिख पाते है।
02:- भाषा सरल और स्पष्ट रखें
निबन्ध हमेशा ये सोच के लिखना चाहिए कि आपके निबन्ध को सिर्फ लेखक ही नही एक आम इंसान भी पढ़ेगा अतः भाषा ऐसी रखें जो सबको आसानी से समझ मे आ जाये। अगर आप बहुत क्लिष्ट हिंदी का प्रयोग कर देते हैं तो एक लेखक तो उसको समझ लेगा पर समाज का एक बड़ा वर्ग उसको समझने में असफल रहेगा और पढ़ने में कोई रुचि नही लेगा।03- जिस विषय पर लिखना हो उसकी चर्चा आपस मे करें
निबन्ध के विषय की चर्चा हैं अपने मित्रों या परिवारजनों से करें। चर्चा के दौरान जो बातें आपको सही लगें उनका प्रयोग निबन्ध में करें। चर्चा करने से कई नए विचार पता लगते हैं हर पहलू से उस विषय की जानकारी मिलती है क्या लिखना चाहिए क्या नही इसका भी पता लगता है।
04:- व्याकरण की अशुद्धियों से बचें
निबन्ध हमेशा त्रुटि रहित और उसमें व्याकरण की अशुद्धियां नही होनी चाहिए । इसलिए जल्दबाजी में न लिखें और लिखने के बाद उसको खुद पढ़ें भीं। व्याकरण आपकी लेखनी में चार चांद लगाती है ।कई बार व्याकरण की छोटी छोटी अशुद्धियों से अर्थ का अनर्थ हो जाता है।05:- शीर्षक ,उपशीर्षक को रेखांकित करें
अपने निबंधके शीर्षक और उपशीर्षक को बोल्ड करके अंडरलाइन अवश्य करें ताकि पाठक की नज़र उसपर आसानी से पहुचें। शीर्षक प्रभावी होना चाहिए क्योंकि पाठक सबसे पहले आपके शीर्षक को ही पढ़ता है और रुचि लेने के बाद उसको ओपन करता है।06:- पहले से लिखे उत्कृष्ठ निबंधों को पढ़ें
भारतेन्दु हरिशचंद्र समेत अन्य कई पुराने लेखक हैं जो निबन्ध में निपुण थे। इनके निबंधों को आप shabd.in में फ्री में पढ़ सकते हैं। और उनसे प्रेरणा लेकर अपना निबन्ध लिख सकते हैं।