फ़ॉलोअर

मंगलवार, 8 मार्च 2022

अच्छा निबंध लिखने के लिए ध्यान में रखने हेतु बातें

ऐसी रचना जो क्रम बद्ध तरीके से लिखी गयी हो निबंध कहलाती है मुंशी प्रेमचंद से लेकर भारतेंदु जी ने कई रचना निबन्ध श्रेणी में की जो shabd.in में उपलब्ध हैं। निबंध को मुख्यतः 3 भागों में बांट कर व्यवस्तिथ किया जा सकता है प्रस्तावना ,रूपरेखा और उपसंहार ।

निबन्ध का अपना अलग ही महत्व है पर कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप एक अच्छा और दमदार लेख लिख सकते हैं:-


01:- जिस विषय पर निबन्ध लिखना हो उसकी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करें




आपको जिस विषय पर निबंध लिखना होता है उसकी सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट से निकालें ।कोई गलत या भ्रामक जानकारी का प्रयोग न करें । जब जानकारी पूर्ण होती है तो अंदर एक आत्मविश्वास आता है और आप उसको लेखनी में काफी सहजता से लिख पाते है।

02:- भाषा सरल और स्पष्ट रखें

निबन्ध हमेशा ये सोच के लिखना चाहिए कि आपके निबन्ध को सिर्फ लेखक ही नही एक आम इंसान भी पढ़ेगा अतः भाषा ऐसी रखें जो सबको आसानी से समझ मे आ जाये। अगर आप बहुत क्लिष्ट हिंदी का प्रयोग कर देते हैं तो एक लेखक तो उसको समझ लेगा पर समाज का एक बड़ा वर्ग उसको समझने में असफल रहेगा और पढ़ने में कोई रुचि नही लेगा।

03- जिस विषय पर लिखना हो उसकी चर्चा आपस मे करें



निबन्ध के विषय की चर्चा हैं अपने मित्रों या परिवारजनों से करें। चर्चा के दौरान जो बातें आपको सही लगें उनका प्रयोग निबन्ध में करें। चर्चा करने से कई नए विचार पता लगते हैं हर पहलू से उस विषय की जानकारी मिलती है क्या लिखना चाहिए क्या नही इसका भी पता लगता है।

04:- व्याकरण की अशुद्धियों से बचें

निबन्ध हमेशा त्रुटि रहित और उसमें व्याकरण की अशुद्धियां नही होनी चाहिए । इसलिए जल्दबाजी में न लिखें और लिखने के बाद उसको खुद पढ़ें भीं। व्याकरण आपकी लेखनी में चार चांद लगाती है ।कई बार व्याकरण की छोटी छोटी अशुद्धियों से अर्थ का अनर्थ हो जाता है।

05:- शीर्षक ,उपशीर्षक को रेखांकित करें

अपने निबंधके शीर्षक और उपशीर्षक को बोल्ड करके अंडरलाइन अवश्य करें ताकि पाठक की नज़र उसपर आसानी से पहुचें। शीर्षक प्रभावी होना चाहिए क्योंकि पाठक सबसे पहले आपके शीर्षक को ही पढ़ता है और रुचि लेने के बाद उसको ओपन करता है।

06:- पहले से लिखे उत्कृष्ठ निबंधों को पढ़ें




भारतेन्दु हरिशचंद्र समेत अन्य कई पुराने लेखक हैं जो निबन्ध में निपुण थे। इनके निबंधों को आप shabd.in में फ्री में पढ़ सकते हैं। और उनसे प्रेरणा लेकर अपना निबन्ध लिख सकते हैं।

उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर आप एक अच्छा निबन्ध लिख सकते हैं।

सोमवार, 7 मार्च 2022

अपनी किताब के लिए एक अच्छा शीर्षक बनाने के कुछ सुझाव

कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन अगर आपका शीर्षक दमदार नही होगा तो पाठक आपकी किताब में ज्यादा रुचि नही लेंगे।

शीर्षक ऐसा होना चाहिए कि वह आपकी किताब के बारे में पूरी जानकारी दे दे और एक अच्छा शीर्षक पाठकों को आकर्षित करने का काम करता है।

आइये जानते हैं एक अच्छा शीर्षक बनाने के कुछ तरीक़े

01 :- शीर्षक ज्यादा बड़ा न हो




कई बार आप अपनी पुस्तक की कई सारी चीजें शीर्षक में दिखाने चक्कर मे भर बड़ा शीर्षक रख देते हैं। हमेशा अपने शीर्षक को छोटा ही रखना चाहिए एक छोटा शीर्षक अधिकतम पाठकों को आकर्षित करता है। कम शब्दों में सब कुछ बयाँ कर दे ऐसा होना चाहिए आपका शीर्षक।

02:-आपकी पुस्तक के सारांश के अनुरूप हो

आपकी पुस्तक का शीर्षक ऐसा होना चाहिए जो आपकी पुस्तक के सारांश को जस्टिफाई करता हो । शीर्षक से ही आपकी पुस्तक में क्या होगा ये पता लगना चाहिए। जिससे पाठक का आकर्षित होना स्वाभाविक हो जाता है।

03:- ज्यादा से ज्यादा मंथन करें


अपने शीर्षक को लेकर जल्दबाजी नही करनी चाहिए क्योंकि वही आपकी पुस्तक का फर्स्ट इम्प्रेशन होता है अतः आराम से चिंतन मनन करकर शीर्षक का चुनाव करना चाहिए। आप पूरी कहानी को कई बार पढ़ें उसमे से कुछ शब्द ऐसे निकालें जो पुस्तक के बारे में काफी कुछ बयाँ कर दें।

04:- ज्यादा से ज्यादा गूगल करें

आप अपनी कहानी के विषय को गूगल कर अधिकमतम शीर्षक को खोजें फिर उनसे मिलता जुलता एक शीर्षक बनाएं कभी किसी का शीर्षक कॉपी न करें। शीर्षक कॉपी करने में आपकी पुस्तक का महत्व बहुत कम हो जाता है और उस शीर्षक की प्रसिद्ध पुस्तक की लोग पढ़ते रहते हैं।

05:- ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म का सहारा ले




अनेक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो अपने आप मे किताबों की दुनिया हैं जैसे अमेजन shabd.in इनमे आकर आप अपनी कहानी की कटेगरी के आधार पर किताबों के शीर्षक देखें और अपना नया शीर्षक बनाएं। आपकी पुस्तक जिस कटेगरी की हो आप उन कटेगरी की किताबो के शीर्षकों से आइडिया लें।


06:- शीर्षक के साथ एक सब शीर्षक लाइन अवश्य दें

अपने शीर्षक के साथ एक सब शीर्षक अवश्य दें और सबशीर्षक हमेशा शीर्षक से बड़ा होना चाहिए यह आकर्षक लगता है। और कई बाद सब शीर्षक पाठकों को अपनी ओर लुभाने में मदद करता है ।

07:- प्रसिद्ध लेखकों की किताबों पढे



पुराने प्रसिद्ध लेखकों की किताबें पढ़ने से आपके शब्दकोश का भंडार बढ़ता है। यह सभी किताबें आपको shabd.in पर फ्री में पढ़ने को मिल जाती हैं । जिनमे से मुंशी प्रेमचन्द, शरतचन्द्र चटर्जी, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, रामधारी सिंह दिनकर, महादेवी वर्मा आदि कई प्रसिद्ध लेखकों की सभी पुस्तको का संग्रह है जो बिल्कुल फ्री है।

इस प्रकार आप अपनी पुस्तक के लिए एक आकर्षक शीर्षक बना सकते हैं।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

सेल्फ पब्लिकेशन के नुकसानों से कैसे बचें

दोस्तों आजकल सेल्फ पब्लिकेशन की हर कोई भाग रहा है और ये काफी फ़ायदेमंद भी है पर इसमे कुछ कठिनाइयाँ भी आती हैं अतः इसकी कठिनाइयाँ जानकर उनसे बचना आवश्यक है आइये जानते हैं स्वप्रकाशन में आने वाली कठिनाइयां और उनसे बचने के उपाय

01:- उच्च लागत की परेशानी


स्व प्रकाशित किताब की कीमत कुछ ज्यादा हो जाती है जबकि प्रकाशक से किताब छपवाना सेल्फ पब्लिकेशन से सस्ता पड़ता है ।

पर अगर आप किसी अच्छे प्लेटफार्म (किंडल,shabd.in) की ओर रुख करें तो यह परेशानी दूर हो जाएगी। क्योकि इन प्लेटफार्म पर किफायती कीमत पर आप अपनी किताब स्वप्रकाशित कर सकते हैं।

02:- पाठकों तक पहुच कम

एक प्रकाशक के पास बड़ा पाठक वर्ग होता है जो उस प्रकाशन से छपी किताबो को पढ़ने में रुचि लेता है पर सेल्फ पब्लिकेशन में आपको खुद से पाठक खोजने होते हैं । अमेजन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करके ये समस्या दूर हो जाती है। क्योकि यहां सभी प्रकार की किताबों की लिस्टिंग होती है चाहे वो प्रकाशक द्वारा छपी हो या स्व प्रकाशित हुई हो।

03:- प्रिंट कॉपी प्राप्त करने में असुविधा


स्वप्रकाशित ईबुक की प्रिंट कॉपी प्राप्त करना पहले काफ़ी कठिन था कोई भी आपकी पुस्तक छापने को राजी नही होता है।

पर अब आप shabd.in प्लेटफॉर्म पर एक क्लिक पर प्रिंट वर्जन अच्छे दामों में पा सकते हैं ।

04:- सहयोगी स्टॉफ की कमी

एक किताब प्रकाशित करने से पहले आपको किताब के कवर के लिए डिजाइन ,एक प्रूफ रीडर की आवश्यकता है। स्वप्रकाशन में अपनी बुक का सभी काम आपको ही करना होता है न कोई प्रूफ रीडर न ही डिजाइनर न सम्पादक । ऐसे में अमेज़न किंडल, shabd.in आपके सहयोगी बनते हैं।

05:- कम बिक्री का अनुमान


स्वप्रकाशित बुक का कोई प्रकाशक प्रमोशन नही करता अतः बिक्री पर असर पड़ता है पर आप एक अच्छे सेल्फ पब्लिकेशन प्लेटफार्म से जुड़कर किताब की बिक्री बढ़ा सकते हैं ।

इस तरह आप स्वप्रकाशन में आने वाली दिक्कतों से आसानी से बच सकते हैं।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

भावी लेखकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह

आज कल लेखन एक प्रोफेशन बन चुका है ऐसे में हर कोई एक लेखक बनना चाहता है अगर आपकी भी कुछ ऐसी चाहत है तो निम्न बातें अवश्य ध्यान रखें ताकि आप आगे चलकर एक सफल लेखक बन सकें और अपनी लेखनी से आय भी अर्जित कर सकें
 


01:- ऐसा लिखें जो सामाजिक मर्यादा में हो

 
लेखक को शब्दों का जादूगर कहा जाता है पर कई बार ज्यादा पाठकों की चाहत में आप कुछ ऐसा लिख जाते हैं जो बिल्कुल भी मर्यादित नही होता ऐसे में आपको पाठक मिल जाएंगे पर सम्मान नही। अतः अपने शब्दों के चयन के साथ बिल्कुल भी समझौता न करें चाहे पाठक आये या न आएं। और आप यकीन मानिए अगर आप सामाजिक शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो पाठक अवश्य आएंगे।

02:- पाठकों के मन की बात जानें



लेखक भावनाओ को पढ़ लेता है ऐसे में पाठक क्या पढ़ना चाहते हैं अगर आपके इसको भांप लेते हैं तो आपको लेखन कैरियर में शुरुआत से ही प्रसिद्ध होने लगेंगे। और पाठकों की भावनाओ पर खरा उतरने के लिए ही लिखें।

03:- ऐसा लिखें जो खुद को पसन्द आये

अगर आप ऐसा लिखते हैं जो खुद को पसन्द नही आता तो आप पाठकों से उसको पसन्द करने की उम्मीद नही रख सकते।जो भी लिखें उसको खुद पाठक बन कर पढ़ें की आपका लिखा आपको पसंद आ रहा या नही ऐसा करने से आपके लेख पाठकों द्वारा निश्चित तौर पर पसन्द किये जायेंगे।

04:- किसी अच्छे ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म से शुरुआत करें



आजकल ऑनलाइन प्लेटफार्म की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में आप कहा लिख रहे ये सबसे ज्यादा मायने रखता है कुछ प्लेटफार्म जैसे shabd.in , प्रतिलिपि, स्टोरिमिरर शुरुआत करने के लिए बेहतरीन हैं। shabd.in एक हाइब्रिड प्लेटफार्म है जहां आपको पेडबुक (ईबुक और पेपरबैक)बनाने और बेचने का मौका मिलता है वही प्रतिलिपि एक अच्छा पाठक संख्या का प्लेटफॉर्म है ।

05:-नकारात्मक समीक्षाओं से सीखें

लेखन के शुरुआत में ही अगर नकारात्मक समीक्षा आ जाये तो मन खिन्न हो जाता है पर यहीं आपका असली टेस्ट होता है अपनी गलतियों से सीखकर ही लेखक महान बनता है तो आपकी किताब पर जो भी नकारात्मक समीक्षाएं आएं उनसे आप सीखिए और उनको पुनः न दोहराने का प्रयास करे ।


06:- पुराने और नए चर्चित लेखकों की किताबें पढ़ें



पुराने लेखकों के उपन्यास पढ़कर आप उनसे लिखने की कला भावनाओ को व्यक्त करने की कला सीख सकते हैं ये इनका संकलन आपको shabd.in पर मिल जाएगा जहां आपको रामधारीसिंह दिनकर ,मुंशी प्रेमचंद्र , भारतेंदु हरिश्चंद्र, महादेवी वर्मा इत्यादि सभी लेखकों की सभी पुस्तकें फ्री में पढ़ने को मिल जाती हैं।

इन बातों का ध्यान रखकर आप लेखन कैरियर में अच्छे मुकाम पर पहुच सकते हैं।

बुधवार, 2 मार्च 2022

हाइब्रिड राइटिंग प्लेटफार्म के कुछ फायदे

यानी जहां जहां पर ईबुक और पेपरबैक दोनो रूप में आप अपनी पुस्तक प्रकाशित कर लेते हैं उसको हाइब्रिड प्रकाशक बोलते हैं और उन प्लेटफॉर्म को हाइब्रिड राइटिंग प्लेटफार्म बोलते हैं । अमेजन किंडल और shabd.in वर्तमान समय के कुछ अच्छे हाइब्रिड प्लेटफॉर्म हैं।

इसके निम्न फायदे हैं

01:- हर वर्ग के लेखकों की पसन्द


आजकल ये बहस काफी है कि पेपरबैक किताब प्रकाशन अच्छा है या ईबुक में और कुछ लोग पेपरबैक तो कुछ लोग ईबुक में प्रकाशित करना पसन्द करते हैं इस लिए हाइब्रिड प्लेटफार्म दोनो वर्ग को आकर्षित करते हैं । जिसको जो पसन्द आये उस तरह प्रकाशित करे और पाठकों के बीच पहुचें।



02:- कमाई के अधिकतम अवसर


जाहिर सी बात है जहां हर पेपरबैक और ईबुक दोनो के पाठक होंगे तो खरीद भी अच्छी होगी किताब की ।जब आप ईबुक के साथ साथ पेपरबैक भी पब्लिश कर देते हैं तो कमाई के अवसर दूने हो जाते हैं पर ध्यान दें ईबुक फ्री न रखें। shabd.in आपकी हर बिक्री पर ईबुक का 80% शेयर आपको देता है।


03:- एक बड़ी संख्या में पाठक का मिलना

सामान्य सी बात है जब दोनों ईबुक और पेपरबैक दोनो को पसन्द करने वाले लोग एक ही जगह पर होंगे तो हर वर्ग के पाठक भी होते हैं। और ये बात हर लेखक को भाती है अगर आप नए लेखक हैं तो आपको एक तैयार माहौल मिलता है खुद को लांच करने का।


04:- पेपरबैक में त्रुटि होने पर बदलाव सम्भव


आपकी ईबुक पेपरबैक से जुड़ी होने से अगर पेपरबैक में कोई त्रुटि आ जाती है तो अगली बार प्रकाशित होने से पहले आप ईबुक में जाकर उसको सही कर लेते हैं। उसके बाद पुनः प्रकाशित कर लेंते हैं इससे आपकी त्रुटि काफी जल्दी सही हो जाती है।


05:- अच्छे हाइब्रिड प्लेटफार्म की उपलब्धता

Shabd.in ,अमेज़न किंडल जैसे कुछ बहुत अधिक यूज़र बेस प्लेटफार्म हैं जहाँ आपको ईबुक और पेपरबैक दोनो रूप में किताब प्रकाशित करने का मौका मिलता है। और यही नही यहां आप पेड ईबुक लिखते है और ईबुक से भी कमाई कर लेते हैं।


06- किसी भी रूप में किताब बिके फायदा लेखक का


अगर पाठक पेपरबैक महंगी होने के कारण अपनी पुस्तक नही खरीद पा रहे तो वो ईबुक खरीद लेगा ऐसे दोनो स्थिति में लेखक का फायदा है।

इस कारण आने वाले समय मे हाइब्रिड प्लेटफार्म का क्रेज बढ़ेगा तो देर किस बात की जॉइन कर लीजिए कोई हाइब्रिड ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म।

प्रिंट ऑन डिमांड बुक प्रकाशन के फायदे

पिछले कुछ वर्षों में प्रिंट ऑन डिमांड प्रकाशन का क्रेज काफी बढ़ गया है और इससे लोग परम्परागत प्रकाशन में होने वाली बाध्यताओं से भी बच जाते हैं।

आइये जानते हैं इसके कुछ फायदे



01 :- भंडारण की समस्या नही

परम्परागत प्रकाशक आपसे एक साथ बल्क में किताब छपवाने को बोलते थे भले वो बिके या न बिके, इससे प्रकाशकों का तो फायदा होता था पर लेखज का नुकसान। पहले एक साथ 100 कॉपी छप जाती थी जिनसे उनके रखरखाव का खर्च , या चूहे,सीलन इत्यादि से बचाने की जिम्मेदारी बढ़ जाती थी।


02:- कई सारे प्रिंट ऑन डिमांड प्लेटफार्म की उपलब्धता


आज कल मार्केट में कई सारे ऑन डिमॉड प्लेटफार्म आ गए हैं ऑर्डर होने के कुछ दिन में ही प्रिंट कॉपी उपलब्ध करा देते हैं। जैसे अमेजन shabd.in ये दोनों ऑर्डर के कुछ दिन के अंदर ही पुस्तक हार्ड कॉपी में डिलीवर कर देते हैं।


03:- त्रुटियों में बदलाव आसानी से सम्भव

मान लीजिए आपकी किताब में कोई त्रुटि आयी तो आप उसको तुरन्त बदलाव करके फिर से डिमांड के हिसाब से प्रिंट करा लेते हैं । और बड़े नुकसान से बच जाते हैं जबकि पहले अगर त्रुटि हुई तो पूरी 100 कॉपी त्रुटि वाली आ जाती थी अब या तो नुकसान सहिये या त्रुटि के साथ बेचिए ।


04- पाठक अपनी जरूरत के मुताबिक कॉपी खरीद लेते हैं


एक पाठक को सामान्यतः 1 ही कॉपी की जरूरत होती है जो ऑन डिमांड में वो आसानी से खरीद लेते है । यह प्रिंट ऑन डिमांड की सबसे ख़ूबसूरत बात है।

मान लीजिए लेखक को सिर्फ किताब की 5 कॉपी चाहिए तो वो सिर्फ 5 का ही ऑर्डर करेगा उसपर जबरजस्ती 100 कॉपी का बोझ नही लादा जाएगा।


05:- मार्केट के हिसाब से किताब के मूल्य में बदलाव सम्भव

अगर आपकी बुक महंगी है तो आप अगली बार उसका मूल्य कम करके अगला प्रिंट करा सकते हैं इससे आपका नुकसान नही होता। जबकि पहले अगर 100 बुक एक साथ छपी तो उसको उसी रेट में बेचिए या घाटा खाकर कम दाम करिये।


06:- ज्यादा मुनाफ़ा मिलना


आजकल मार्केट में कई प्रिंट ऑन डिमांड प्लेटफार्म है जो लेखकों को अच्छा मुनाफा भी देते हैं जिनमे shabd.in और किंडल प्रमुख हैं। shabd.in आपको आपकी ईबुक की कीमत का 80% रॉयल्टी हर सेल पर देता है।


इन्हीं विशेषताओ के कारण प्रिंट ऑन डिमांड का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है।

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

पुस्तक को प्रकाशित करने से पूर्व सावधानियां



हर लेखक का सपना होता है कि उसकी पुस्तक पेपरबैक में प्रकाशित हो । पर अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं तो आपको कुछ बातें जानना अति आवश्यक हैं ।

किसी भी पुस्तक को प्रकाशित करने से पूर्व निम्न सावधानियों को रखनी ही चाहिए:-


01:- रचना मौलिक रखें 



कभी कोई भी रचना कॉपी करके या ओपन सोर्स रचना न छपवाएं ऐसा करने पर आपपर कॉपीराइट केस लग सकता है और नाम खराब होता है । और आपका लेखन का प्रोफेशन शुरू होने के साथ ही साथ खत्म हो जाएगा । अतः कम लिखें पर अपना लिखें।


02:- भाषा शैली का विशेष ध्यान दें 


आप एक लेखक बनने जा रहे तो आपकी भाषा लोगो को प्रभावित करने वाली होनी चाहिए ।भाषा हमेशा ऐसी होनी चाहिए जो पाठक के मन मे दृश्य स्थापित कर दे और उसको वास्तविकता का एहसास करा दें।


03:- प्रूफरीडिंग का विशेष ध्यान दें 








कोई भी कितना भी परिपक्व हो जाये कहीं न कहीं मात्राओं की गलती हो ही जाती है और वो खुद के पढ़ने पर पकड़ में भी नही आती अतः किसी अच्छे एडिटर द्वारा अपनी रचना की प्रूफ रीडिंग अवश्य करवाएं ताकि किताब छपने के बाद गलती न निकले।


04:- लेखन शैली बुक फॉर्मेट में हो 


आज कल कई ऐसे प्लेटफॉर्म आ गए हैं जिनमे बस जाकर आर्टिकल लोग लिख देते हैं जो कि सही तरीका नही है ।।हमेशा अपने लेख को बुक फॉर्मेट में रखें , वैसे आज कल कई ऑनलाइन जैसे shabd.in, प्रतिलिपि प्लेटफार्म आ गए हैं जो ईबुक प्रकाशन ही बुक फॉर्मेट में करते है।


05:- एग्रीमेंट की बातचीत लिखित समझौते के तहत करें 







यह सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है अगर आप पहली बार पुस्तक प्रकाशित करवा रहे हैं तो। आप किसी भी प्रकाशक से बुक छपवाएं उसपर कॉपीराइट, पब्लिशिंग राइट दोनो की बात लिखित में करें। और अग्रीमेंट पढ़ने के बाद ही हस्ताक्षर करें । कोई भी हिडन शर्त हो तो उसे पहले समझें फिर निर्णय लें।

06:- सबसे ज्यादा मुनाफे वाले प्रकाशक के साथ जाएं

हमेशा जो प्रकाशक आपको प्रतिसेल सबसे ज्यादा मुनाफा दे उसके साथ जाएं ,वर्तमान समय मे shabd.in ,किंडल कुछ प्रमुख प्लेटफार्म हैं। shabd.in आपको प्रति सेल पर ईबुक की कीमत का 80% मुनाफा देता है। जो कि आपके लेखन को कमाई का ज़रिया भी बना देता है।


07:- आईएसबीएन अवश्य लें 

जैसे आपकी पहचान आधार कार्ड या वोटर आईडी से होती है उसी तरह आपकी पुस्तक की पहचान आईएसबीएन से होती है। बिना आईएसबीएन आपकी किताब समुद्र में खोई बून्द की तरह होती है।

आईएसबीएन आपकी किताब की विश्व स्तरीय पहचान होती है अतः उसको अवश्य लें ।



अतः किताब छपवाने के पहले ये सावधानियां आपको एक सफल लेखक बना देंगी|

हिंदी शब्दकोश बढ़ाने के कुछ तरीके


साथियों अगर आप एक अच्छा लेखक बनना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा शब्दकोश और उनके प्रयोग की जानकारी होनी अतिआवश्यक है।

01:- प्रसिद्ध लेखकों की किताबें नियमित पढ़ें

नियमित रूप से मुंशी प्रेमचन्द्र, हरिश्चंद्र,दिनकर आदि कई लेखकों की किताबें नियमित पढ़नी चाहिए। shabd.in पर आपको सभी पुराने लेखकों की पुस्तकें मिल जाती हैं।



02:- थिरासस पढ़ें 

ऐसे शब्दों को देखें जिन्हें आप अक्सर उपयोग करते हैं उनके समान अर्थी शब्द सीखें और उनका उपयोग कर सकें। ऐसा करने से आपके पास एक ही शब्द के लिए कई विकल्प हो जाएंगे जिनका प्रयोग आप कर सकते हैं।


03:- नए शब्द सीखने को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित करें 


यदि आप सप्ताह में आसानी से तीन शब्द सीख सकते हैं, तो राशि बढ़ाना शुरू करें। अगले सप्ताह दस शब्द सीखने की कोशिश करें । इस प्रकार एक समय आएगा आपके शब्दकोश का अच्छा ज्ञान हो जाएगा जो आपको लिखने में काफी उपयोगी होगा।



04:- साथी लेखकों को भी पढ़ें 

अगर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे प्रतिलिपि, Shabd.in , स्टोरी मिरर इत्यादि में लिख रहे हैं तो दूसरों को पढ़ें ताकि शब्द भंडार में बढोत्तरी हो सके। कई बार ऐसे में आपको वो शब्द पढ़ने को मिलते हैं जिनको आपने कभी नही पढा होता है फिर उसको शब्दकोश में खोजें और अपने शब्द ज्ञान भण्डार में जोड़ें ।


05:- ऑनलाइन डिक्शनरी का प्रयोग करें

ऑनलाइन डिक्शनरी आप हर जगह प्रयोग कर सकते हैं कई प्लेटफार्म जैसे रेख्ता, shabd.in आदि भी ऑनलाइन डिक्शनरी प्रोवाइड करते हैं ।


06:- क्रॉसवर्ड पहेली गेम को खेलें


अपने शब्द ज्ञान को मजबूत करने के अलावा, क्रॉसवर्ड पहेलियाँ आपके महत्वपूर्ण सोच कौशल को सुधारने के लिए भी अच्छा विकल्प है।



उपयुक्त तरीकों से आप शब्दकोश में विस्तार कर सकते हैं पर इसके लिए नियमित होना अतिआवश्यक है ।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

पुस्तक को स्वप्रकाशित करते समय होने वाली गलतियाँ

आज कल हर लेखक स्वप्रकाशन की ओर जा रहा है ऐसे में उसको हर वो काम खुद से करने पड़ते हैं जो मुख्यतः परम्परागत प्रकाशन में नही करने पड़ते थे जैसे एडटिंग बुक कवर प्रूफ रीडिंग इत्यादि और इनमे कुछ गलतियां हो जाती है आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में और उनको कैसे सुधारा जा सकता है :-


01:- प्रूफ रीडिंग के लिए एक्सपर्ट न होना 



सामान्यतः लिखते समय भाषा और व्याकरण की छोटी छोटी गलतियाँ हो जाती है जो खुद भी कई बार पढ़ने पर नही पता चलती आपने जो लिखा उसको सही गलत ठहराने के लिये आप ही एडिटर या प्रूफ रीडर की भूमिका निभाते हैं ।

02:- अच्छा बुक कवर न होना 

कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन
अगर बुक कवर दमदार होता है तो पाठक अधिक रुचि लेते हैं । चूंकि एक लेखक जरूरी नही अच्छा डिजाइनर हो अतः वो कवर उतना प्रभावशाली नही बना पाता जितना होना चाहिए।
shabd.in ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर पेड बुक के कवर डिजाइनर द्वारा बनाये जाते हैं।



03:- किताब का प्रसार प्रचार न कर पाना 



किताब प्रकाशित होने के बाद आपको अपनी किताब का प्रचार खुद करना होता है । जबकि परम्परागत में आपको प्रकाशक द्वारा यह सुबिधा मिल जाती थी ,
इससे बचने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफार्म किंडल,फ्लिपकार्ट या shabd.in का सहारा ले सकते हैं।
ये प्लेटफार्म आपको किताब बेचने की अच्छी मार्केट देते हैं और साथ ही साथ प्रति सेल पर अच्छे दाम भी देते है।



04:- लोगो द्वारा आपको कम करके आंकना 

प्रकाशक का नाम जुड़ने से लोग आपकी पुस्तक को अच्छा मानते हैं। अतः एक अच्छे स्व प्रकाशन ऑनलाइन प्लेटफार्म में ही आपकी किताब लिखें। और जब एक बार आप फेमस हों जाए तब ही खुद के ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं क्योकि अगर आप पहले ऐसा करेंगे तो आपको लोग इतना नही महत्व देंगे जितने के आप हक़दार हैं।



05:- किताब की फॉर्मेटिंग सही न होना 



अधिकांश लोग खुद लिखते हैं तो टेक्नोलॉजी में इतना ध्यान नही दे पाते और फॉर्मेटिंग बहुत अच्छी नही हो पाती। एक ही किताब में कई तरह के फॉन्ट यूज़ कर देते हैं कहा बोल्ड होना है ये भी जानकारी सही नही रहती ।



06:- मूल्य निर्धारण में अनुभवहीनता 

आपकी पुस्तक के हिसाब से आपकी किताब का मूल्य अनुभव हीनता के कारण या बहुत कम रख लेते है या बहुत ज्यादा । बहुत कम रखने पर पाठक आपकी पुस्तक को बेकार समझ लेते हैं और बहुत ज्यादा रख देने पर वो उतना खर्च करने में सक्षम नही होते अतः मार्केट को जांच परख कर ही मूल्य निर्धारण करें।


उपयुक्त कुछ गलतियां स्वप्रकाशन में सामान्यतः होती हैं एक अच्छे ऑनलाइन स्वप्रकाशन प्लेटफार्म से जुड़कर इनको दूर किया जा सकता है ।।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

हिंदी ऑनलाइन लेखन से तात्कालिक रूप से आय करने के तरीके

आज के समय मे आप ऑनलाइन हिंदी लेखन से बहुत से पैसे कमा सकते हैं । जिनमे से कुछ विकल्प निम्न हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे प्रतिमाह हजारों रुपये कमा सकते हैं और विशेष योग्यता की भी आवश्यकता नही होती ।

01:- ई बुक लिखकर पैसे कमाएं 



अगर आपको भी किताबें लिखने का शौक है तो आप ई बुक लिख कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. आजकल ज्यादातर लोग ई बुक ही पढ़ना पसंद करते हैं पेपर बुक के मुकाबले। कई सारे प्लेटफार्म पेड ईबुक लिखवाते हैं और सेल भी प्लेटफार्म पर भी हो जाती है आपको अलग से प्रमोशन नही करना पड़ता इनमे से किंडल , shabd.in प्रमुख हैं ।


02:- ईबुक से पैसे कमाने के प्रमुख प्लेटफॉर्म



अमेजन किंडल, गूगल प्ले बुक्स, shabd.in आदि ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां ई बुक लिखकर आप तात्कालिक रूप से पैसे कमा सकते हैं । इसमे shand.in आपको 80% रॉयल्टी देता है। यानी कि आपकी बुक की तय कीमत का 80% आपको प्रतिसेल मिलता है ।

03:- ऑनलाइन न्यूज़ लिखकर पैसे कमाएं 



डेली हंट ,न्यूज़बज़,स्पोर्ट्सकीड़ा ऐसे कई सारे न्यूज़ वेबसाइट है जो आपको न्यूज़ लिखने के पैसे देते हैं और महीने के 10 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

कुछ जगह सिर्फ आपको इंग्लिश न्यूज़ को हिंदी अनुवाद ही करना होता है। कई लोग इस तरह से काफी रुपये कमा रहे हैं ।

04:- शायरी लिखकर पैसे कमाएं 


आप सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) , या shabd.in पर शायरी की पेड बुक बनाकर , रोज पोस्ट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आप जैसे जैसे पोस्ट करते जाते हैं आपके फॉलोवर और पोस्ट की रीच बढ़ने लगती है फिर इंस्ट्राग्राम आपको ब्रांड प्रोमोशन के लिए सजेस्ट करता है ।

05:- कविता या कहानी लिख कर पैसे कमाएं

आप तीन तरीके से कविता या कहानी लिखकर पैसे कमा सकते हैं पहला shabd.in पर कहानी लिखकर , दूसरा खुद की वेबसाइट बनाकर तीसरा पॉकेट एफएम में कहानी भेजकर। shabd.in पर पेड ईबुक के रूप में कहानी लिख सकते हैं ,खुद की वेबसाइट में ब्लॉग के रूप में और पॉकेट एफएम ऑडियो वर्जन में आपकी कहानियां प्रसारित करता है जिसके बदले वो आपको अच्छे पैसे देते हैं ।

06:- फ्रीलांस वेबसाइट पर काम करके 


Problogger ,peopleperhour , simplyhired.Com आदि वेबसाइट में आप फ़ीलेन्सर के तौर पर प्रतिमाह 6000 से 10000 तक आसानी से कमा सकते हैं ।

इनमे आपको एक निश्चित समय के लिए कनटेन्ट दिया जाता है जिसको आपको लिखना होता है।



अब आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किन तरीकों का इस्तेमाल कर कितनी कमाई करते हैं।

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?



अगर आप बहुत अच्छी कहानी लिखते हैं तो आप इससे लाखों रूपये भी कमा सकते हैं। पर कैसे ? इस लेख के माध्यम से हम आपको यही बताने जा रहे हैं ।

01:- कहानी के लिए सही प्लेटफार्म का चुनाव


हमेशा ऐसे प्लेटफार्म पर लिखना चाहिए जहां आपको रीडर के साथ ही साथ ज्यादा रॉयल्टी भी मिले। वर्तमान समय मे shabd.in आपको 80% रॉयल्टी देता है। साथ ही साथ रीडर ज्यादा होने से आपकी पॉपुरेलिटी भी बढ़ती है। अतः दोनो चीजों का ध्यान रखकर आपको प्लेटफार्म का चुनाव करना होता है।

02:- ऐसी जगह लिखें जहांनए लेखकों को मौका मिले



कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जो सिर्फ प्रीमियम लेखकों को कमाई का मौका देते हैं ऐसे प्लेटफार्म से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे आपका समय ही नष्ट होता है। हमेशा ऐसी जगह अपने आपको प्रस्तुत करें जहां सभी लेखकों को समान सम्मान मिले ।

03:- हमेशा सीरीज में कहानी लिखें 

आज कल सीक्वेल बेस कहानी बहुत पसंद की जाती है अतः अपनी कहानी को कई भाग तक ले जाएं । ऐसा करने पर लोगों को आपकी कहानी में रुचि बनी रहती है और साथ ही साथ अगले भाग की प्रतीक्षा भी करते हैं।

04:- वेब सीरीज के लिए जाएं 

आज कल वेबसीरीज़ का जमाना चल रहा है। अगर आप ऐसी कहानी लिखते हैं जो वेबसीरीज के लिए उपयुक्त होगी तो मार्केट में आपकी कहानी की डिमांड बढ़ती है। वेबसीरीज़ में फेमस होने के बाद फ़िल्म निर्माता भी आपकी कहानी ले सकते हैं जो पैसा कमाने का बढ़िया माध्यम है।

05:- फ्री में न प्रकाशित करें 



अगर आप अपने टैलेंट को फ़्री में सबके सामने लाते हैं जो उसकी कदर नही रह जाती अतः ईबुक भी लिखें तो पेड लिखें । किंडल और shabd.in इसके लिए अच्छे विकल्प हैं। पेड ईबुक का क्रेज आजकल काफी ज्यादा है और इसमे पर सेल पर आपको प्रॉफिट भी होता है ।

06:- एक साथ कई प्लेटफार्म पर लिखें

हमेशा एक से ज्यादा प्लेटफ़ार्म पर लिखें जहां आपको ज्यादा कमाई दिखे वहां पर छोड़कर बाकी जगह से बाद में हटा लें । आजकल हर कोई लेखन से कमाई कर रहा है फिर आप भी हर विकल्प में बेस्ट विकल्प को चुनें।

07:- प्रतियोगिताओं में बढ़कर भाग लें 


प्रतिलिपि और shabd.in पुस्तक को लेकर प्रतियोगिताए करवाते हैं जिनमे आपको ज्यादा पढ़े जाने की संभावना रहती है ऐसे में आपको ज्यादा पढा जाता है। इन प्लेटफॉर्म्स में इनके अलावा डायरी लेखन प्रतियोगिताएं भी होती हैं और shabd.in पर दैनिक और साप्ताहिक स्तर पर भी प्रतियोगिताएं होती हैं। इनमे भाग लेकर न सिर्फ आप फेमस होते हैं बल्कि इनाम भी जीतते है।

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

ऑनलाइन राइटिंग प्लेटफार्म के चयन में ध्यान देने योग्य बातें

आज कल राइटिंग प्लेटफार्म की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में आपको इनके चयन में विशेष सावधानियां बरतनी होती हैं क्योकि आपका एक गलत फैसला आपको लेखक के तौर पर प्रसिद्ध करने में रोक लगा देता है। इस लेख के माध्यम से आप प्लेटफार्म के चयन के समय किन बिदुओं पर ध्यान देना अतिआवश्यक है ये जानेंगे।

01:- प्लेटफॉर्म में यूज़र की संख्या देखें 



अगर किसी प्लेटफार्म में यूज़र नही होंगे तो आपका वहां लिखना बेकार होगा। लिखना तभी सार्थक होता है जब आपको पढा जाए।

वर्तमान समय में प्रतिलिपि , shabd.in, स्टोरीमिरर अच्छे यूज़र बेस प्लेटफार्म हैं।

02:- समीक्षाओं का विकल्प मौजूद हो 

अगर आप कुछ लिख रहे और उसमे सही गलत का पता न लगे तो सुधार की संभावना नही रहती और खुद को ही सही मान लेते हैं।

समीक्षाएं ही आपके लेख का एक अवलोकन होती है फिर चाहे वो सकारात्मक समीक्षा हो या नकारात्मक दोनो से ही आपको सीखने को मिलता है और लेखन में परिपक्वता आती है।

03:- यूज़र फ्रेंडली हो 


अगर प्लेटफॉर्म को यूज करने में ही दिक्कतें आएंगी तो आप उस प्लेटफॉर्म को ज्यादा दिन नही यूज़ कर पाएंगे।

सबसे पहले ये देखें कि वहां लिखना आसान है या नही ,फॉन्ट ,पैरा इत्यादि को भी परखें ।

04:- बहु भाषित प्लेटफार्म हो :-

मल्टी लैग्वल प्लेटफार्म एक अच्छे यूज़र बेस को सपोर्ट करता है साथ ही साथ नए लोगो से जुड़ने और सीखने का मौका देता है। इसका एक कारण ये भी है कि आप अपनी मातृभाषा में आप कहीं बेहतर लिख पाते हैं।

05:- लेखकों के पास कमाई का अवसर हो 


अगर आपको खूब पढा जा रहा और कमाई सिर्फ प्लेटफॉर्म कर रहा तो उसको तुरन्त छोड़ दें ऐसे प्लेटफार्म का चयन करें जो आपको कमाई के अवसर दे । वर्तमान समय मे shabd.in,किंडल अच्छे प्लेटफार्म हैं।

बात करें अगर रॉयल्टी की तो shabd.inआपको 80% तक कि रॉयल्टी देता है।

06:- हार्ड कॉपी प्रिंट की भी सुविधा हो


अगर प्लेटफॉर्म में ही हार्ड कॉपी प्रकाशित करने का विकल्प होता है तो वह सोने पर सुहागा का काम करता है । अतः प्लेटफार्म का चयन करते समय इस बात का ध्यान दें।

07:- लेखों को पुस्तक के अनुसार व्यवस्तिथ करने का विकल्प हो

अगर प्लेटफार्म में पुस्तक के रूप में प्रकाशन की सुविधा नही होती तो आपके लेख बिखर से जाते हैं।अतः प्लेटफार्म के चयन में इसका भी ध्यान रखें।

उक्त बिंदुओं का ध्यान रखकर अगर आप एक राइटिंग प्लेटफार्म का चयन करते हैं तो आपके लेखन को ज्यादा प्रोमोशन की आवश्यकता नही होती साथ ही साथ आप लेखन के माध्यम से कमाई भी कर लेते हैं।

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

ई-बुक से कमाई कैसे करें?


ई-बुक्स..! आज से करीब पांच वर्ष पूर्व ये नाम सबके लिए बहुत नया था लेकिन अब सब इस नाम से भली-भांति परिचित हैं। ई-बुक्स अर्थात् पाठकों को उनकी मनपसंद पुस्तकें उनके स्मार्ट डिवाइसेज़ (स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट आदि) पर उपलब्ध हो जाती हैं। उन्हें पुस्तकों को पेपरबैक में खरीदने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ता तो वहीं उन्हें पेपरबैक पुस्तकों को अपने साथ लेकर भी नहीं जाना पड़ता। पाठक अपनी मनपसंद पुस्तक या धार्मिक ग्रन्थ को आसानी से अपने मोबाइल पर पढ़ सकते हैं। ई-बुक्स पेपरबैक पुस्तकों के मुकाबले आधे से भी कम दाम में पढ़ने को मिल जाती हैं तो वहीं ये इनवायरमेंट फ्रेंडली भी मानी जाती हैं क्योंकि पेपरबैक पुस्तकों को बनाने के लिए कागज़ की ज़रूरत होती है और कागज़ पेड़ों से प्राप्त होता है। अर्थात् ई-बुक्स केवल इन आधुनिक पाठकों की केवल ज़रूरत ही नहीं बल्कि मनोरंजन का एक बेहतरीन संसाधन भी है। लेकिन ये केवल पाठकों के लिए ही फायदेमंद नहीं होती बल्कि ये लेखकों के लिए भी कमाई का एक बेहतरीन ज़रिया है। ऐसे में अगर आप एक लेखक हैं तो आप ई-बुक्स के माध्यम से लाखों रूपये कमा सकते हैं। लेकिन कैसे? तो आईये जानते हैं शब्द.इन के इन छ: तरीकों से कि कैसे आप ई-बुक्स लिखकर लाखों में कमा सकते हैं-

1. ई-बुक क्या है और यह पेपरबैक पुस्तकों से अलग क्यों है?


 
ई-बुक अर्थात् एक ऐसी पुस्तक जो पेपरबैक यानी हार्ड कॉपी में उपलब्ध नहीं होती है बल्कि यह पाठक को उसके स्मार्ट डिवाइस पर पढ़ने के लिए ई-बुक्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाती है। जहाँ से पाठक ई-बुक को पढ़ने के लिए खरीदते हैं। ये पुस्तकें पेपरबैक पुस्तकों के मुकाबले इस मामले में अलग हैं कि एक तो ये हार्ड कॉपी में उपलब्ध नहीं होती हैं बल्कि इन्हें पाठक सिर्फ अपने स्मार्ट डिवाइस पर पीडीऍफ़ या अन्य फॉर्मेट में पढ़ सकता है। इसके अलावा इन पुस्तकों को प्रकाशित करने के लिए लेखक को प्रकाशकों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते बल्कि आप स्वयं Amazone Kindle या shabd.in जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिश कर सकते हैं। इस तरह से ये पाठकों के साथ-साथ लेखकों के लिए भी सुविधाजनक हैं। इसके अलावा ई-बुक को प्रकाशित करने के लिए आपको प्रकाशकों को हज़ारों रूपये भी नहीं देने पड़ते।

2. मार्केट को समझें-

ई-बुक्स मार्केट अब तेजी से बढ़ रहा है। लाखों-करोड़ों पाठक अब पुस्तकों को पेपरबैक में खरीदकर नहीं पढ़ना चाहते क्योंकि एक तो पेपरबैक पुस्तकों को पढ़ने के लिए उसे हमेशा अपने पास रखना पड़ता है और दूसरा उसका फटने या गुम हो जाने का डर बना रहता है। पाठक के लिए पेपरबैक पुस्तकों को अपने साथ हर समय ले जाना भी काफ़ी मुश्किल होता है। इसके अलावा पेपरबैक पुस्तकें ई-बुक पुस्तकों से काफ़ी महँगी भी होती हैं। ऐसे ही कई और भी कारण हैं जिनके चलते अब पेपरबैक पुस्तकों का मार्केट छोटा होता जा रहा है तो वहीं ई-बुक्स का मार्केट बढ़ता जा रहा है। अर्थात् एक लेखक होने के नाते आपको ये पता होना चाहिए कि अब आपको अपनी पुस्तक को पेपरबैक पुस्तकों के हिसाब से नहीं लिखना है बल्कि ई-बुक के हिसाब से ही अपनी पुस्तक को फॉर्मेट करना है। एक बार आप ई-बुक्स मार्केट को समझ गये उसके बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

3. पाठकों की रूचि के आधार पर लिखें-

एक ई-बुक को प्रकाशित करना जहाँ आसान होता है वहीं एक लेखक के लिए उसे बेचना काफ़ी मुश्किल भी हो सकता है। जहाँ एक पेपरबैक पुस्तक को खरीदने के बाद पाठक को उसे पढ़ना ही पड़ता है वहीं ई-बुक में ऐसा नहीं होता है। आजकल के पाठकों के पास समय की काफ़ी कमी होती है ऐसे में वे जब भी किसी लेखक की पुस्तक को पढ़ते हैं तो वे पुस्तक के शुरुआती दो से तीन अध्यायों को ही पढ़ते हैं। दो से तीन अध्याय पढ़ने के बाद अगर उनको पुस्तक अच्छी लगती है तभी वे पुस्तक को खरीदकर आगे पढ़ना पसंद करते हैं वरना वे पुस्तक को वहीं छोड़ देते हैं। अर्थात् एक लेखक होने के नाते पुस्तक को लिखने से पहले आपको यह समझ लेना अतिआवश्यक है कि जो पुस्तक आप लिख रहे हैं उसके शुरूआती अध्याय इतने रुचिपूर्ण होने चाहिए कि पाठक आपकी पुस्तक के शुरूआती दो से तीन अध्यायों को पढ़ने के तुरंत बाद ही उसे खरीदने के लिए बाध्य हो जाए। इसके अतिरिक्त आजकल पाठकों को अलग-अलग और नए विषयों की पुस्तकें पढ़ना भी पसंद है। अत: आपको अपनी पुस्तक को लिखने से पहले विषय के बारे में भी एक बार ज़रुर विचार कर लेना चाहिए ताकि जैसे ही आपकी पुस्तक प्रकाशित हो वह धड़ल्ले से बिकना शुरू हो जाए।

4. सही प्लेटफार्म का चयन करें-

 
ई-बुक्स जब से मार्केट में आई हैं तब से ही इसका मार्केट काफ़ी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ज़ाहिर तौर पर इसे प्रकाशित करने वाले प्लेटफार्म भी काफी होंगे। लेकिन सभी प्लेटफार्म लेखक के अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ उसे पैसे कमाने का उचित मौका दे ये ज़रुरी नहीं है। अत: एक लेखक होने के नाते आपको एक सही प्लेटफार्म का चयन कर लेना चाहिए कि आपको कौन-से प्लेटफार्म पर अपनी पुस्तक को प्रकाशित करना चाहिए। Amazone kindle, Shabd.in, Pratilipi, Google play books जैसे कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जो लेखकों को अच्छा पैसा कमाने का मौका देते हैं। लेकिन फ़िर भी आपको अपनी पुस्तक को प्रकाशित करने से पहले ये ज़रुर सोच लेना चाहिए कि आपकी पुस्तक की रॉयल्टी सबसे अधिक कौनसा प्लेटफार्म दे रहा है क्योंकि आप तभी अच्छा पैसा कमा सकेंगे जब आपको अपनी पुस्तक की बिक्री पर सबसे अधिक रॉयल्टी मिलेगी।

5. अपने खाते की सही जानकारी सबमिट करें-

सही प्लेटफार्म के चुनाव और पुस्तक के प्रकाशन के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल सही तरीके से सबमिट करनी है। किसी भी तरह के फ्रॉड से बचें। अपनी अकाउंट डिटेल सही तरीके से सबमिट करने के बाद आपको अपनी पुस्तक की बिक्री के बारे में सोचना है। पुस्तक की बिक्री शुरू हो जाने के बाद आपके द्वारा चयनित प्लेटफार्म तय तारीख पर आपकी पुस्तक की बिक्री के पैसे आपके खाते में डाल देगा।

6. प्रमोशन करें और कमाएं-

ई-बुक के प्रकाशन के बाद ऐसे बहुत कम प्लेटफार्म हैं जो आपकी पुस्तक का प्रमोशन करते हैं। उनमें से amazone kindle और google play books जैसे प्रमुख है। ऐसे में अगर आप ऐसे प्लेटफॉर्म्स को चुन रहे हैं तो आपको अपनी पुस्तक का प्रमोशन भी स्वयं करना होगा। हालाँकि शब्द.इन एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आपको प्रमोशन करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह प्लेटफार्म स्वयं अपना पैसे खर्च करके आपकी पुस्तक का प्रमोशन करता है ताकि आपकी पुस्तक अधिक से अधिक पाठक खरीदें और इससे आपको पैसे कमाने का सुअवसर मिले।

अगर इसके अतिरिक्त ई-बुक्स से संबन्धित आपका कोई सवाल है तो आप हमें कॉल करें या फिर शब्द.इन के व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करके अपने सवाल पूछें-

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/GROetxkIeLI8ij9yosfegx
मोबाइल नम्बर- 919289474411

मदर्स डे पर कुछ विचार

मातृ दिवस सभी माताओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। एक बच्चे की परवरिश करने में माताओं द्वारा सहन की जाने वाली कठिनाइयों के लिए आभार व...